scorecardresearch
 

भारत-पाकिस्तान ने एक-दूसरे के साथ शेयर की कैदियों की सूची, पड़ोसी मुल्क में बंद हैं 217 मछुआरे

भारत ने अपनी हिरासत में बंद 381 कैदियों और 81 मछुआरों के नाम साझा किए हैं, जो पाकिस्तानी हैं या पाकिस्तानी माने जाते हैं. इसी तरह, पाकिस्तान ने अपनी हिरासत में मौजूद 49 कैदियों और 217 मछुआरों के नाम साझा किए हैं, जो भारतीय हैं या जिनके बारे में माना जाता है कि वे भारतीय हैं.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो (Photo: Reuters/File)
प्रतीकात्मक फोटो (Photo: Reuters/File)

भारत और पाकिस्तान ने आज बुधवार को राजनयिक चैनलों के माध्यम से, एक-दूसरे की हिरासत में बंद कैदियों और मछुआरों की सूची का आदान-प्रदान किया. कॉन्सुलर एक्सेस 2008 पर द्विपक्षीय समझौते के प्रावधानों के तहत, ऐसी सूचियों का आदान-प्रदान हर साल 1 जनवरी और 1 जुलाई को किया जाता है.

Advertisement

पाकिस्तान की कैद में 217 मछुआरे

भारत ने अपनी हिरासत में बंद 381 कैदियों और 81 मछुआरों के नाम साझा किए हैं, जो पाकिस्तानी हैं या पाकिस्तानी माने जाते हैं. इसी तरह, पाकिस्तान ने अपनी हिरासत में मौजूद 49 कैदियों और 217 मछुआरों के नाम साझा किए हैं, जो भारतीय हैं या जिनके बारे में माना जाता है कि वे भारतीय हैं.

भारत सरकार ने पाकिस्तान की हिरासत में बंद कैदियों, मछुआरों, उनकी नौकाओं और लापता भारतीय रक्षा कर्मियों की जल्द रिहाई और स्वदेश वापसी की अपील की है. पाकिस्तान से उन 183 भारतीय मछुआरों और कैदियों की रिहाई और स्वदेश वापसी में तेजी लाने को कहा गया है, जिन्होंने अपनी सजा पूरी कर ली है. 

'मछुआरों को प्रदान करें कॉन्सुलर एक्सेस'

इसके अलावा, पाकिस्तान की हिरासत में मौजूद 18 कैदियों और मछुआरों को तत्काल कॉन्सुलर एक्सेस प्रदान करने के लिए कहा गया है, जिनके बारे में माना जाता है कि वे भारतीय हैं और अब तक उन्हें कॉन्सुलर एक्सेस प्रदान नहीं किया गया है. पाकिस्तान से सभी भारतीय कैदियों और मछुआरों की रिहाई और स्वदेश वापसी तक सुरक्षा सुनिश्चित करने का अनुरोध किया गया है.

Advertisement

सरकार की कोशिशों के चलते, 2014 से 2,639 भारतीय मछुआरों और 71 कैदियों को पाकिस्तान से वापस लाया गया है. इसमें 478 भारतीय मछुआरे और 13 नागरिक कैदी शामिल हैं, जिन्हें 2023 से अब तक पाकिस्तान से वापस लाया गया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement