अमेरिका के 245वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) को बधाई दी है. उन्होंने बाइडन को टैग करते हुए ट्वीट किया है. पीएम मोदी ने कहा कि भारत और अमेरिका, जीवंत लोकतंत्र के रूप में स्वतंत्रता और स्वाधीनता के मूल्यों को साझा करते हैं.
पीएम मोदी ने भारत और अमेरिका की रणनीतिक साझेदारी और इसके वैश्विक महत्व का भी जिक्र किया है.
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ''अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और अमेरिका की जनता को को उनके 245वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. जीवंत लोकतंत्र के रूप में, भारत और अमेरिका स्वतंत्रता और स्वतंत्रता के मूल्यों को साझा करते हैं. हमारी रणनीतिक साझेदारी का वास्तव में वैश्विक महत्व है."
अमेरिका में स्वतंत्रता दिवस 4 जुलाई को मनाया जाता है. आज अमेरिका की स्वतंत्रता के 245 साल पूरे हो गए हैं. इस दिन अमेरिका में अवकाश भी होता है. अमेरिका ने 4 जुलाई 1776 को अपनी स्वतंत्रता की घोषणा की थी.
बता दें कि अमेरिका के पिछले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी के बीच भी काफी अच्छे रिश्ते थे. पिछले साल की शुरुआत में डोनाल्ड ट्रंप भारत भी आए थे. वहीं, अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ भी भारत और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेहतर रिश्ते हैं. दोनों को कई कार्यक्रमों में अपने-अपने देशों की अध्यक्षता करते हुए देखा जा चुका है. जब भारत कोरोना वायरस की दूसरी लहर से जूझ रहा था, तब अमेरिका ने ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स से लेकर विभिन्न तरह के मेडिकल उपकरण भेजकर भारत की काफी मदद की थी.