scorecardresearch
 

जनसंख्या में चीन को पछाड़ने पर भारत की झोली में आ सकती है ये उपलब्धि, UN ने किया खुलासा

वर्ल्ड पॉपुलेशन प्रॉस्पेक्ट्स की रिपोर्ट जारी हुई है. इसमें कहा गया है कि भारत 2023 तक आबादी के मामले में चीन को पछाड़ सकता है. वहीं यूएन के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि अगर ऐसा होता है तो भारत का सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्य का दावा मजबूत हो सकता है.

Advertisement
X
भारत की आबादी तेजी से बढ़ रही है (फाइल फोटो)
भारत की आबादी तेजी से बढ़ रही है (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वर्ल्ड पॉपुलेशन प्रॉस्पेक्ट्स की नई रिपोर्ट जारी
  • रिपोर्ट में दावा- भारत की आबादी तेजी से बढ़ रही है

भारत जनसंख्या के मामले में अगले साल यानी 2023 तक दुनिया के सबसे अधिक आबादी वाले देश चीन को पीछे छोड़ सकता है. इस बात का खुलासा वर्ल्ड पॉपुलेशन प्रॉस्पेक्ट्स की रिपोर्ट में किया गया है. वहीं संयुक्त राष्ट्र के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि अगर ऐसा होता है कि भारत का संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (United Nations Security Council) में स्थायी सदस्यता का दावा मजबूत हो सकता है.

Advertisement

11 जुलाई को जुलाई को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि 2022 में चीन की जनसंख्या 1.426 अरब है, जबकि भारत की पॉपुलेशन 1.412 अरब है. इस लिहाज से भारत अगले साल तक पॉपुलेशन के मामले में चीन को पछाड़ सकता है.

रिपोर्ट के अनुसार, 2050 में भारत की आबादी 1.668 बिलियन तक पहुंच सकती है. जबकि चीन की आबादी 2050 तक 1.317 बिलियन होने की उम्मीद है. संयुक्त राष्ट्र के आर्थिक और सामाजिक मामलों के विभाग के जनसंख्या प्रभाग द्वारा संकलित रिपोर्ट में कहा गया है कि वैश्विक जनसंख्या 15 नवंबर 2022 को 8 बिलियन तक पहुंचने का अनुमान है. वर्ल्ड पॉपुलेशन 1950 के बाद से अपनी सबसे धीमी गति से बढ़ रही है, जो कि 2020 में एक प्रतिशत कम हो गई थी.

चीन की जनसंख्या में बड़े स्तर पर गिरावट आई

Advertisement

संयुक्त राष्ट्र के आर्थिक और सामाजिक मामलों के विभाग (DESA) के जनसंख्या प्रभाग के निदेशक जॉन विल्मोथ ने कहा कि अगर जनसंख्या के स्तर पर भारत चीन को पछाड़ देता है, तो भारत का संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य का दावा मजबूत हो जाएगा. विल्मोथ ने कहा कि चीन की जनसंख्या में बड़े स्तर पर कमी हुई है. वहीं भारत सुरक्षा परिषद में सुधार के वर्षों के लंबे प्रयासों में सबसे आगे रहा है. वह परिषद के स्थायी सदस्य के रूप में स्थान पाने का हकदार है.

2080 तक कितनी होगी आबादी

वर्ल्ड पॉपुलेशन प्रॉस्पेक्ट्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि 2030 में दुनिया की आबादी लगभग 8.5 बिलियन और 2050 में 9.7 बिलियन तक हो सकती है. जबकि 2080 में इसके करीब 10.4 बिलियन तक पहुंचने का अनुमान है. 

चीन ने जनसंख्या घटाने के लिए किए थे प्रयास

विल्मोथ ने कहा कि चीन ने 1970 और 80 के दशक में नई नीतियों को लागू किया, इससे बर्थ रेशो पर काफी विपरीत प्रभाव पड़ा, इस वजह से जनसंख्या में भी तेजी से बदलाव महसूस किए गए. लेकिन एक समय के बाद ये भी देखा गया कि इस वजह से विकास की प्रक्रिया भी बहुत कम हो गई.

भारत की नई जनगणना के आंकड़ों का इंतजार

Advertisement

जनसंख्या प्रभाग के प्रमुख पैट्रिक गेरलैंड ने कहा कि चीन 2020 में अपनी जनगणना करने में सक्षम था और भारत 2021 में अपनी जनगणना करने की योजना बना रहा था, लेकिन महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया. गेरलैंड ने कहा कि भारत में जनगणना के बाद जब ताजा आंकड़े उपलब्ध हो जाएंगे तो हमें पुनर्मूल्यांकन करने में आसानी होगी.

2050 तक ये हाल होगा

रिपोर्ट में कहा गया है कि 2050 तक वैश्विक जनसंख्या में अनुमानित वृद्धि को देखते हुए कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य, मिस्र, इथियोपिया, भारत, नाइजीरिया, पाकिस्तान, फिलीपींस और तंजानिया की आबादी पूरे विश्व की आबादी से आधे से अधिक होगी.

ये भी देखें

 

Advertisement
Advertisement