इंडिया गठबंधन के नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नेतृत्व में भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को चुनाव आयोग के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात की. दोनों ने आयोग से अलग-अलग मांगें की. इंडिया गठबंधन के प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से आग्रह किया कि 4 जून को लोकसभा चुनाव में डाले गए मतों की गिनती के दौरान सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाए. विपक्षी नेताओं ने EVM के नतीजे घोषित होने से पहले पोस्टल बैलट के नतीजे घोषित करने का आग्रह किया. इंडिया गठबंधन ने कुल पांच मांगे रखीं.
विपक्षी गठबंधन और भाजपा के प्रतिनिधिमंडल के पहुंचने के बाद चुनाव आयोग सोमवार को दोपहर 12:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा.
क्या है इंडिया गठबंधन की मांगें?
बैठक के बाद मीडिया को जानकारी देते हुए कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि यह तीसरी बार है जब विपक्षी नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल आम चुनाव के दौरान चुनाव आयोग के पास आया है. सिंघवी ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों से यह आग्रह किया है कि पोस्टल बैलट की गिनती हो और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) के नतीजे घोषित होने से पहले बैलेट के नतीजे घोषित किए जाएं.
सिंघवी ने कहा, 'यह तीसरा बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल है जो चुनाव आयोग से मिल रहा है. हमने चुनाव आयोग के साथ कुछ प्रमुख मुद्दों पर बात की. सबसे जरूरी था पोस्टल बैलट की गिनती और पहले रिजल्ट घोषित करना. यह वैधानिक नियम है, जिसमें पोस्टल बैलट को पहले गिनना चाहिए. अभिषक मनु सिंघवी ने कहा, 'हमारी शिकायत है कि इस दिशानिर्देश को दरकिनार कर दिया गया है. उन्होंने इस प्रथा को निरस्त कर दिया है.' इंडिया गठबंधन के नेताओं ने चुनाव आयोग से अपने अधिकारियों को निर्देश देने का अनुरोध किया कि वे दिशानिर्देशों का पालन करें.
डेट एंड टाइम
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि उन्होंने चुनाव आयोग से आग्रह किया है कि उसके अपने दिशानिर्देशों का पालन किया जाए, जिसमें यह शामिल है कि EVM की कंट्रोल यूनिट को सीसीटीवी के निगरानी वाले गैलरी से ले जाया जाए और कंट्रोल यूनिट के मौजूदा डेट एंड टाइम को वेरीफाई किया जाए.
सीताराम येचुरी ने कहा, 'यह वेरिफिकेशन जरूरी है, क्योंकि जब तक यह नहीं किया जाता, तब तक इस बात की कोई प्रामाणिकता नहीं है कि यह वही कंट्रोल यूनिट है जो मतदान केंद्र से आई थी और इसे बदला नहीं गया है.'
सीताराम येचुरी ने रखी ये चार मांगे
येचुरी ने यह भी कहा कि वोटिंग प्रोसेस की शुरुआत और समाप्ति का समय और तारीख कंट्रोल यूनिट पर जांची जानी चाहिए. उन्होंने कहा, 'EVM को सील करने के समय जो पर्चियां और टैग लगाए जाते हैं, उन्हें वेरीफाई करने के लिए सभी काउंटिंग एजेंटों को दिखाया जाना चाहिए. रिजल्ट के लिए बटन दबाने के बाद मतदान की तारीख की दोबारा पुष्टि नहीं की जाती है. यह भी करना चाहिए.
शनिवार को, इंडिया ब्लॉक के वरिष्ठ नेताओं ने मतगणना के दिन अपनी रणनीति पर चर्चा करने के लिए बैठक की. जबकि तृणमूल कांग्रेस (TMC) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने बैठक में भाग नहीं लिया. विपक्षी दलों ने अपने एजेंटों से मंगलवार को काउंटिंग प्रोसेस पर बारीकी से नजर रखने को कहा है.
चुनाव आयोग से मिला भाजपा का प्रतिनिधिमंडल
उधर, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नेतृत्व में भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात की और उनसे तीन जरूरी कदम उठाने की मांग की. भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने अपने पहले मांग में कहा कि हमने चुनाव आयोग से अनुरोध किया है कि मतगणना में शामिल हर अधिकारी को निर्धारित प्रक्रिया की पूरी जानकारी हो और चुनाव आयोग के सभी प्रोटोकॉल का पूरी लगन से पालन करे. दूसरा, मतगणना और रिजल्ट की घोषणा के दौरान चुनावी प्रक्रिया की सुरक्षा सुनिश्चित करना, तीसरा, चुनावी प्रक्रिया को कमजोर करने के व्यवस्थित प्रयासों का संज्ञान लेना और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करना शामिल है.