दिल्ली शराब घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट में अंतरिम जमानत दे दी है. अदालत ने उन्होंने एक जून तक बेल का आदेश देते हुए कहा कि उन्हें 2 जून के फिर से तिहाड़ जेल प्रशासन के सामने सरेंडर करना होगा.
केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के चेहरे खिल गए हैं. वहीं, केजरीवाल को जमानत मिलने के बाद इंडिया गठबंधन के नेता इसको लोकतंत्र की जीत बता रहे हैं. इसी बीच शिवसेना (UBT) नेता आदित्य ठाकरे ने कहा, देश में तानाशाही शासन के खिलाफ अरविंद केजरीवाल को न्याय और राहत मिलना बदलाव की हवा का एक बड़ा संकेत है. वे सच बोलते रहे हैं और यही बात भाजपा को नापसंद है. उन्हें और INDIA ब्लॉक को और ताकत मिलेगी. हम अपने संविधान और लोकतंत्र की रक्षा करेंगे!
हेमंत सोरेन को भी जल्द मिलेगी जमानत: कांग्रेस नेता
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमान मिलने पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि हम अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत देने में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं... हमें उम्मीद है कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी जमानत मिलेगी.
केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने खुशी जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, मुझे यह देखकर बहुत खुशी हुई कि अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत मिल गई है. यह मौजूदा चुनावों के संदर्भ में बहुत मददगार साबित होगा.
यह भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल को मिली जमानत, क्या हेमंत सोरेन को भी मिलेगी राहत?
लोकतंत्र होगा मजबूत: दीपक बाबरिया
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर दिल्ली और हरियाणा के एआईसीसी प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा, 'अदालत का फैसला सही है. भाजपा ने उन्हें चुनाव प्रचार करने से रोकने का प्रयास किया था. भाजपा की नीति है कि सभी विपक्षी नेताओं को सलाखों के पीछे भेजा जाए और उन्हें किसी-न-किसी तरह से चुनाव प्रचार करने से रोका जाए. यह उनकी तानाशाही पर रोक है... भाजपा को पूरे देश में करारी हार का सामना करना पड़ रहा है. यह फैसला पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करेगा.'
केजरीवाल को अंतरिम जमानत पर आज तक से खास बातचीत करते हुए एनसी संरक्षक फारूक अब्दुल्ला ने केजरीवाल को बधाई दी और कहा कि उम्मीद है. अन्य आप नेता भी जल्द रिहा होंगे. केजरीवाल के आने से दिल्ली में आप को बहुत फायदा होगा. मुझे यकीन है अदालत में अपनी बेगुनाही साबित करने में सफल होंगे.
यह भी पढ़ें: केजरीवाल को 51 दिन बाद राहत, सुप्रीम कोर्ट से मिली अंतरिम बेल, 1 जून तक बाहर रह सकेंगे
वहीं, आबकारी नीति मामले में अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत पर भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से साफ है कि उन्हें सिर्फ चुनाव के लिए जमानत दी गई है. उन्हें 1 जून के बाद वापस जेल जाना होगा.
ट्रायल कोर्ट में भरा जाएगा बेल बॉन्ड
तिहाड़ से जुड़े सूत्रों का कहना है कि केजरीवाल को मिली अंतरिम जमानत मिलने के बाद अब सुप्रीम कोर्ट का ऑर्डर ट्रायल कोर्ट जाएगा. फिर ट्रायल कोर्ट में बेल बॉन्ड भरा जाएगा, जिसके बाद ट्रायल कोर्ट रिलीज आर्डर तैयार करके तिहाड़ जेल प्रशासन को भेजेगा. ट्रायल कोर्ट का रिलीज ऑर्डर मिलने के बाद ही अरविंद केजरीवाल को जेल प्रशासन रिलीज करेगा.