खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर खराब हुए कनाडा और भारत के बीच संबंधों को लेकर भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि दोनों देशों के बीच रिश्ते सामान्य हो सकते हैं. अंग्रेजी अखबार के सम्मेलन में बोलते हुए जयशंकर ने कहा कि मुझे लगता है कि यहां कूटनीति के लिए जगह है. मुझे पता है कि कनाडा के विदेश मंत्री ने भी यही कहा है, इसलिए हम लगातार संपर्क में हैं.
विदेश मंत्री ने कहा, मुझे पूरी उम्मीद है कि हम एक रास्ता खोज लेंगे.... संप्रभुता, संवेदनशीलता- ये एकतरफा रास्ते नहीं हो सकते. उनकी अपनी चिंताएं हो सकती हैं. मैंने कभी किसी देश के साथ यह नहीं कहा कि मैं उनकी चिंताओं को लेकर उनसे बात करने के लिए तैयार नहीं हूं.
जयशंकर ने कहा, "लेकिन ऐसा नहीं हो सकता कि बातचीत मेरी चिंताओं और मेरी संवेदनाओं को पूरी तरह खारिज कर दे." विदेश मंत्री ने भारत के समग्र प्रस्ताव को समझाया और उन्होंने कहा कि यह कनाडा पर भी लागू हो सकता है.
उन्होंने कहा, "भारत समेत ऐसे कई देश हैं जहां भाषण और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है, लेकिन यह हिंसा और धमकी की वकालत करने या अलगाववाद, उग्रवाद और इससे भी बदतर प्रचार करने का लाइसेंस नहीं हो सकता है."
उन्होंने कहा, "इसलिए हमने जिस समस्या का सामना किया है वह वास्तव में यह है कि हमने ऐसी गतिविधियां देखी हैं जिन्हें स्वतंत्रता के नाम पर उचित ठहराया गया है."
अगर ये सही है तो क्या आपके साथ भी किया जाए?- जयशंकर
उन्होंने आगे कहा, मेरे पास दुनिया के हर देश के लिए एक सरल टेस्ट है, अगर आपको लगता है कि यह सही है तो आप क्या चाहेंगे कि ये आपके साथ किया जाए और ज्यादातर मुझे इसका जवाब नहीं मिलता है. वहीं कनाडा के साथ रिश्तों को लेकर विदेश मंत्री ने कहा कि हम दोनों पक्ष संपर्क में हैं. उन्होंने कहा, यह एक बातचीत है जो लंबे समय से चल रही है और दुर्भाग्य से इस बातचीत में कनाडा में घटनाओं ने एक निश्चित मोड़ ले लिया है.
18 जून को हुई थी निज्जर की हत्या
18 जून 2023 को भारत में नामित आतंकवादी हरदीप निज्जर की ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में गुरु नानक सिख गुरुद्वारे की पार्किंग में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. स्वतंत्र ब्लॉगर ने अपने आरोपों के लिए चीनी लेखक और यूट्यूबर लाओ डेंग के दावों का जिक्र किया, जो उनके अनुसार अब कनाडा में रहते हैं.
निज्जर की हत्या के बाद रिश्ते में खटास
बता दें कि निज्जर की हत्या के बाद भारत और कनाडा के बीच राजनयिक संबंधों में तब खटास आ गई थी जब कनाडा सरकार ने हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत का हाथ होने का आरोप लगाते हुए एक वरिष्ठ भारतीय राजनयिक को निष्कासित कर दिया था. इसके बाद, भारत ने एक बयान जारी करके तुरंत जवाबी कार्रवाई की, जिसमें इस मुद्दे में किसी भी तरह की संलिप्तता से इनकार किया गया और एक वरिष्ठ कनाडाई राजनयिक को निष्कासित कर दिया गया. भारत ने कनाडा के दावों को सिरे से खारिज करते हुए इसे 'बेतुका' और 'प्रेरित' बताया.