scorecardresearch
 
Advertisement

भारत-चीन के बीच ब्रिगेड कमांडर स्तर की वार्ता संपन्न, कल भी होगी बात

aajtak.in | नई दिल्ली | 31 अगस्त 2020, 11:59 PM IST

चीन की ओर से एक बार फिर धोखा किया गया है. ईस्टर्न लद्दाख इलाके में पैंगोंग झील के पास चीनी सैनिकों ने फिर घुसपैठ की कोशिश की और समझौते को तोड़ने का प्रयास किया. हालांकि, भारतीय सेना के जवानों ने इस कोशिश को नाकाम कर दिया. इस दौरान दोनों देशों के जवानों के बीच झड़प भी हुई. अब इस विवाद को खत्म करने के लिए बातचीत की जा रही है. सोमवार को ब्रिगेड कमांडर स्तर की वार्ता हुई.

चीन की ओर से की गई घुसपैठ की कोशिश (फाइल फोटो) चीन की ओर से की गई घुसपैठ की कोशिश (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

  • भारत-चीन बॉर्डर पर फिर तनावपूर्ण स्थिति
  • चीन ने पैंगोंग झील के पास घुसपैठ की कोशिश की
  • भारत ने नाकाम की चीनी सैनिकों की कोशिश
  • श्रीनगर-लेह हाइवे को आम लोगों के लिए बंद किया गया
9:03 PM (4 वर्ष पहले)

भारत-चीन के बीच ब्रिगेड कमांडर स्तर की वार्ता संपन्न

Posted by :- ravikant singh

लद्दाख में भारत-चीन के बीच तनाव को देखते हुए सोमवार को चुसूल में दोनों देशों के बीच ब्रिगेड कमांडर स्तर की वार्ता हुई. तनाव खत्म करने की दिशा में फिर मंगलवार को भी ब्रिगेड कमांडर स्तर की वार्ती होगी.

7:15 PM (4 वर्ष पहले)

घुसपैठ को लेकर चीनी सेना ने लगाया भारत पर आरोप

Posted by :- Mohit Grover

पैंगोंग झील के पास चीनी सेना की ओर से की गई घुसपैठ पर अब चीन के सेना का बयान आया है. PLA के वेस्टर्न कमांड ने कहा है कि चीन भारत से अपील करता है कि वो LAC के पास से अपनी सेना को तुरंत हटा ले. चीनी सेना ने आरोप लगाया कि भारत ने दोनों देशों के बीच जो बातचीत हुई थी, उसका उल्लंघन किया है. 

4:55 PM (4 वर्ष पहले)

घुसपैठ की बात से मुकर गया चीन

Posted by :- Mohit Grover

 चीन के विदेश मंत्रालय की ओर से पैंगोंग की झड़प पर बयान दिया गया है कि उनकी ओर से LAC को क्रॉस नहीं किया गया है, इस मामले में बातचीत की जा रही है.

3:50 PM (4 वर्ष पहले)

जानें उस रात बॉर्डर पर क्या हुआ?

Posted by :- Mohit Grover

सरकार के बयान के मुताबिक, 29-30 अगस्त की रात को चीनी सेना के जवानों ने बॉर्डर पर हालात बिगाड़ने की कोशिश की और भारतीय सीमा में घुसपैठ करने लगे. लेकिन भारतीय सेना के जवान पहले से ही इसके लिए तैयार थे इसलिए चीन की कोशिश सफल ना हो सकी.

पूरी खबर पढ़ें: SUV के काफिले में आए थे चीनी सैनिक, नहीं हो पाए सफल, जानें उस रात बॉर्डर पर क्या हुआ?

Advertisement
3:07 PM (4 वर्ष पहले)

गृह राज्य मंत्री से मिले लद्दाख के LG

Posted by :- Mohit Grover

भारत और चीन के बीच लद्दाख में बढ़े तनाव के बीच लद्दाख के LG आरके माथुर सोमवार दोपहर को नॉर्थ ब्लॉक पहुंचे. यहां उन्होंने गृह राज्य मंत्री जी. किशन रेड्डी से मुलाकात की.

2:50 PM (4 वर्ष पहले)

कैंप लगाने की कोशिश कर रहे थे चीन के 500 जवान

Posted by :- Mohit Grover

 29 अगस्त की रात को चीनी सेना के 500 जवानों ने हालात को बदलने की कोशिश की. यहां पर चीनी सैनिक कैंप लगाने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन समय रहते ही भारतीय जवानों ने चीनी सेना की इस हरकत को पहचाना और इस कोशिश को नाकाम कर दिया.

पूरी खबर पढ़ें: कैंप लगाने की कोशिश कर रहे थे चीन के 500 जवान, चीनी विदेश मंत्रालय ने घुसपैठ को नकारा

2:10 PM (4 वर्ष पहले)

चीन को लेकर मोदी सरकार पर बरसे सुब्रमण्यम स्वामी

Posted by :- Mohit Grover

भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने चीन की हरकत के बाद अपनी ही सरकार पर सवाल उठाए हैं. स्वामी ने ट्वीट कर कहा है कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से तमाम मुलाकात के बाद भी चीनी भारतीय नेताओं की कद्र नहीं करते हैं. 

1:22 PM (4 वर्ष पहले)

घुसपैठ को लेकर चीनी विदेश मंत्रालय का बयान

Posted by :- Mohit Grover

चीनी विदेश मंत्रालय की ओर से घुसपैठ की बात मानने से इनकार कर दिया है. चीन की ओर से बयान दिया गया कि बॉर्डर पर मौजूद चीनी सैनिकों ने LAC को पार नहीं किया है, दोनों देशों के बीच इस मसले को लेकर बातचीत जारी है.

1:02 PM (4 वर्ष पहले)

तनाव के बीच LAC के पास उड़ान भर रहे चीन के J20 जेट

Posted by :- Mohit Grover

बॉर्डर पर जारी तनाव की स्थिति के बीच चीनी वायुसेना हरकत में आ गई है. चीन के J-20 तनाव के बाद लद्दाख इलाके के आसपास उड़ान भर रहे हैं.

पूरी खबर पढ़ें: लद्दाख बॉर्डर पर जमीन से आसमान तक तनाव, LAC के पास उड़ान भर रहे चीन के J-20 विमान

Advertisement
12:54 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
12:29 PM (4 वर्ष पहले)

कांग्रेस का सवाल- मोदीजी की लाल आंख कब दिखेगी?

Posted by :- Mohit Grover

चीन की ओर से घुसपैठ की कोशिश की गई, अब एक बार फिर इस मसले पर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने मोदी सरकार से ये सवाल पूछे. 

12:26 PM (4 वर्ष पहले)

लद्दाख बॉर्डर पर तनाव का असर, श्रीनगर-लेह हाइवे आम लोगों के लिए बंद

Posted by :- Mohit Grover

इस घटना के बाद श्रीनगर-लेह हाइवे को आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है. अब इस हाइवे का इस्तेमाल सिर्फ सेना के वाहनों के लिए किया जाएगा. लद्दाख बॉर्डर पर तेज हुई हलचल के बाद सोमवार सुबह ये फैसला लिया गया. इसके अलावा पैंगोंग झील के आसपास जो स्थानीय लोग रहते हैं उन्हें भी सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है.

पूरी खबर पढ़ें: लद्दाख बॉर्डर पर तनाव का असर, श्रीनगर-लेह हाइवे आम लोगों के लिए बंद

12:25 PM (4 वर्ष पहले)

लद्दाख में नहीं मान रहा चीन, क्या बन रहे हैं लिमिटेड वॉर के हालात?

Posted by :- Mohit Grover

गलवान के बाद अब पैंगोंग इलाके में चीन की सेना ने जिस तरह की हरकत की है, वो उसके गलत इरादों को दर्शाता है. एक्सपर्ट का मानना है कि ये स्थिति लिमिटेड वॉर की ओर ले जा सकती है. इसपर क्या है एक्सपर्ट की राय, जानें.. 

पूरी खबर पढ़ें: लद्दाख में नहीं मान रहा चीन, क्या बन रहे हैं लिमिटेड वॉर के हालात?

12:23 PM (4 वर्ष पहले)

लद्दाख में चीनी ने की घुसपैठ की कोशिश, भारतीय सेना ने ऐसे किया नाकाम

Posted by :- Mohit Grover

लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर एक बार फिर भारत और चीन के सैनिक आमने-सामने आ गए. पूर्वी लद्दाख के पैंगोंग इलाके में चीनी सेना पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के जवानों ने घुसपैठ की कोशिश की, जिसको भारतीय सेना के जवानों ने नाकाम कर दिया. 

पूरी खबर पढ़ें: लद्दाख में चीनी ने की घुसपैठ की कोशिश, भारतीय सेना ने ऐसे किया नाकाम

Advertisement
12:22 PM (4 वर्ष पहले)

भारत-चीन के सैनिकों में फिर झड़प, पैंगोंग झील के पास चीनी घुसपैठ की कोशिश नाकाम

Posted by :- Mohit Grover

ईस्टर्न लद्दाख क्षेत्र में पैंगोंग झील इलाके के पास दोनों देशों के सैनिक 29-30 अगस्त की रात को आमने-सामने आए. चीनी सेना के जवानों ने यहां पर घुसपैठ की कोशिश की, जिसे भारतीय सेना के जवानों ने नाकाम कर दिया. इस मसले को सुलझाने के लिए दोनों देशों में ब्रिगेड कमांडर लेवल की बातचीत की जा रही है. 

पूरी खबर पढ़ें: भारत-चीन के सैनिकों में फिर झड़प, पैंगोंग झील के पास चीनी घुसपैठ की कोशिश नाकाम

Advertisement
Advertisement