लद्दाख में भारत-चीन के बीच तनाव को देखते हुए सोमवार को चुसूल में दोनों देशों के बीच ब्रिगेड कमांडर स्तर की वार्ता हुई. तनाव खत्म करने की दिशा में फिर मंगलवार को भी ब्रिगेड कमांडर स्तर की वार्ती होगी.
पैंगोंग झील के पास चीनी सेना की ओर से की गई घुसपैठ पर अब चीन के सेना का बयान आया है. PLA के वेस्टर्न कमांड ने कहा है कि चीन भारत से अपील करता है कि वो LAC के पास से अपनी सेना को तुरंत हटा ले. चीनी सेना ने आरोप लगाया कि भारत ने दोनों देशों के बीच जो बातचीत हुई थी, उसका उल्लंघन किया है.
Chinese troops are taking necessary measures in response to #Indian troops' provocations and will closely follow the situation and resolutely safeguard national sovereignty, peace and stability at the border area: PLA Western Theater Command https://t.co/uDaCoRyq0b
— Global Times (@globaltimesnews) August 31, 2020
चीन के विदेश मंत्रालय की ओर से पैंगोंग की झड़प पर बयान दिया गया है कि उनकी ओर से LAC को क्रॉस नहीं किया गया है, इस मामले में बातचीत की जा रही है.
सरकार के बयान के मुताबिक, 29-30 अगस्त की रात को चीनी सेना के जवानों ने बॉर्डर पर हालात बिगाड़ने की कोशिश की और भारतीय सीमा में घुसपैठ करने लगे. लेकिन भारतीय सेना के जवान पहले से ही इसके लिए तैयार थे इसलिए चीन की कोशिश सफल ना हो सकी.
पूरी खबर पढ़ें: SUV के काफिले में आए थे चीनी सैनिक, नहीं हो पाए सफल, जानें उस रात बॉर्डर पर क्या हुआ?
भारत और चीन के बीच लद्दाख में बढ़े तनाव के बीच लद्दाख के LG आरके माथुर सोमवार दोपहर को नॉर्थ ब्लॉक पहुंचे. यहां उन्होंने गृह राज्य मंत्री जी. किशन रेड्डी से मुलाकात की.
29 अगस्त की रात को चीनी सेना के 500 जवानों ने हालात को बदलने की कोशिश की. यहां पर चीनी सैनिक कैंप लगाने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन समय रहते ही भारतीय जवानों ने चीनी सेना की इस हरकत को पहचाना और इस कोशिश को नाकाम कर दिया.
पूरी खबर पढ़ें: कैंप लगाने की कोशिश कर रहे थे चीन के 500 जवान, चीनी विदेश मंत्रालय ने घुसपैठ को नकारा
भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने चीन की हरकत के बाद अपनी ही सरकार पर सवाल उठाए हैं. स्वामी ने ट्वीट कर कहा है कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से तमाम मुलाकात के बाद भी चीनी भारतीय नेताओं की कद्र नहीं करते हैं.
It sad that the Govt does not realise the Chinese have made a decision about India. We must make a decision about China. Get tough, I repeat, get tough and not sit at a table. After sitting with Xi Jinping 18 times in 5 years Chinese could not care less for Indian leaders
— Subramanian Swamy (@Swamy39) August 31, 2020
चीनी विदेश मंत्रालय की ओर से घुसपैठ की बात मानने से इनकार कर दिया है. चीन की ओर से बयान दिया गया कि बॉर्डर पर मौजूद चीनी सैनिकों ने LAC को पार नहीं किया है, दोनों देशों के बीच इस मसले को लेकर बातचीत जारी है.
बॉर्डर पर जारी तनाव की स्थिति के बीच चीनी वायुसेना हरकत में आ गई है. चीन के J-20 तनाव के बाद लद्दाख इलाके के आसपास उड़ान भर रहे हैं.
पूरी खबर पढ़ें: लद्दाख बॉर्डर पर जमीन से आसमान तक तनाव, LAC के पास उड़ान भर रहे चीन के J-20 विमान
चीनी सेना द्वारा एक बार फिर पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में दुस्साहस करने की खबर चैंकाने वाली है, लेकिन संतोष की बात है कि भारतीय सेना ने इसका मुँहतोड़ जवाब दिया है। सरकार को आगे और भी ज्यादा सजग व सतर्क रहने की जरूरत है।
— Mayawati (@Mayawati) August 31, 2020
चीन की ओर से घुसपैठ की कोशिश की गई, अब एक बार फिर इस मसले पर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने मोदी सरकार से ये सवाल पूछे.
देश की सरज़मीं पर क़ब्ज़े का नया दुस्साहस !
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) August 31, 2020
रोज़ नई चीनी घुसपैठ........
पांगोंग सो लेक इलाक़ा,
गोगरा व गलवान वैली,
डेपसंग प्लैनस,
लिपुलेख,
डोका लॉ व नाकु लॉ पास।
फ़ौज तो भारत माँ की रक्षा में निडर खड़ी हैं,
पर मोदी जी की “लाल आँख” कब दिखेंगी?#IndiaChinaBorderTension pic.twitter.com/oU2mPPAiHN
इस घटना के बाद श्रीनगर-लेह हाइवे को आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है. अब इस हाइवे का इस्तेमाल सिर्फ सेना के वाहनों के लिए किया जाएगा. लद्दाख बॉर्डर पर तेज हुई हलचल के बाद सोमवार सुबह ये फैसला लिया गया. इसके अलावा पैंगोंग झील के आसपास जो स्थानीय लोग रहते हैं उन्हें भी सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है.
पूरी खबर पढ़ें: लद्दाख बॉर्डर पर तनाव का असर, श्रीनगर-लेह हाइवे आम लोगों के लिए बंद
गलवान के बाद अब पैंगोंग इलाके में चीन की सेना ने जिस तरह की हरकत की है, वो उसके गलत इरादों को दर्शाता है. एक्सपर्ट का मानना है कि ये स्थिति लिमिटेड वॉर की ओर ले जा सकती है. इसपर क्या है एक्सपर्ट की राय, जानें..
पूरी खबर पढ़ें: लद्दाख में नहीं मान रहा चीन, क्या बन रहे हैं लिमिटेड वॉर के हालात?
लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर एक बार फिर भारत और चीन के सैनिक आमने-सामने आ गए. पूर्वी लद्दाख के पैंगोंग इलाके में चीनी सेना पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के जवानों ने घुसपैठ की कोशिश की, जिसको भारतीय सेना के जवानों ने नाकाम कर दिया.
पूरी खबर पढ़ें: लद्दाख में चीनी ने की घुसपैठ की कोशिश, भारतीय सेना ने ऐसे किया नाकाम
ईस्टर्न लद्दाख क्षेत्र में पैंगोंग झील इलाके के पास दोनों देशों के सैनिक 29-30 अगस्त की रात को आमने-सामने आए. चीनी सेना के जवानों ने यहां पर घुसपैठ की कोशिश की, जिसे भारतीय सेना के जवानों ने नाकाम कर दिया. इस मसले को सुलझाने के लिए दोनों देशों में ब्रिगेड कमांडर लेवल की बातचीत की जा रही है.
पूरी खबर पढ़ें: भारत-चीन के सैनिकों में फिर झड़प, पैंगोंग झील के पास चीनी घुसपैठ की कोशिश नाकाम