भारत और चीन के बीच बॉर्डर पर तनाव की स्थिति बरकरार है. चीन की ओर से घुसपैठ की जो तीन कोशिशें की गईं, उन्हें भारतीय सेना के जवानों ने नाकाम कर दिया. इस बीच अब एक बार फिर मसले को सुलझाने के लिए बातचीत का रास्ता अपनाया जा रहा है. बुधवार सुबह दस बजे चुशूल इलाके में भारत-चीन सेना के अधिकारियों के बीच बैठक होगी.
आर्मी सूत्रों की मानें, तो सुबह दस बजे ब्रिगेड कमांडर लेवल की बातचीच शुरू होगी. पैंगोंग झील के पास चुशूल/मोल्दो इलाके में ये बैठक होनी है. जिसमें हाल ही में हुई घुसपैठ और झड़प के विवाद को हल करने पर मंथन होगा.
गौरतलब है कि इससे पहले भी 29-30 अगस्त की रात को जो घुसपैठ की कोशिश हुई थी, उसके बाद भी ब्रिगेड कमांडर लेवल की बातचीत शुरू हुई थी. मंगलवार को भी ये बैठक कई घंटों तक चली थीं, लेकिन कोई ठोस नतीजा नहीं निकला. ऐसे में दोनों ओर से बात आगे बढ़ाई जा रही है.
तीन बार घुसपैठ की कोशिश कर चुका है चीन
गौरतलब है कि मंगलवार को दिल्ली में भी इस मसले पर हलचल दिखती रही. पहले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने इस मसले पर चर्चा की, उसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विस्तार से सेना के अधिकारियों के साथ मंथन किया.