भारत और चीन के बीच बॉर्डर पर तनाव की स्थिति है. चीन ने एक बार फिर घुसपैठ की कोशिश की, जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया. इस बीच अब चीन उल्टा भारत पर माहौल बिगाड़ने का आरोप लगा रहा है. भारत में चीनी दूतावास की प्रवक्ता जी रोंग ने इस मसले पर बयान जारी किया.
बयान में कहा गया कि चीन ने भारत के सामने ताजा हालात पर विरोध दर्ज कराया है, साथ ही भारत से अपने सैनिकों को काबू में रखने को कहा है. साथ ही भारत से अपील की गई है कि बॉर्डर पर सैनिकों को वापस बुलाया जाए, ताकि किसी भी तरह से स्थिति ना बिगड़े.
सूत्रों की मानें तो चीन की ओर से डिप्लोमेटिक और मिलिट्री लेवल पर ये विरोध दर्ज कराया गया है. चुशूल में हो रही ब्रिगेडियर लेवल की बातचीत में भी चीन ने ये मसला उठाया.
चीनी दूतावास की प्रवक्ता की ओर से आरोप लगाया गया कि 31 अगस्त को भारत के जवानों ने बीते दिनों हुए सभी समझौतों को तोड़ा और पैंगोंग झील के पास घुसपैठ की कोशिश की. चीनी प्रवक्ता की ओर से लगाए गए इन आरोपों पर अभी तक भारत की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया है.
आपको बता दें कि बीते दिनों भारत सरकार की ओर से बयान जारी कर कहा गया था कि 29-30 अगस्त की रात को चीन की सेना ने पैंगोग इलाके में घुसपैठ की कोशिश की. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में चीनी सैनिकों ने LAC को पार किया, हालांकि भारतीय जवानों ने चीन की इस कोशिश को सफल ना होने दिया.
अब जब भारत की ओर से बॉर्डर पर कड़ा जवाब दिया जा रहा है तो चीन की ओर से उल्टा भारत पर आरोप लगाया जा रहा है. इससे पहले चीनी सेना की ओर से भी कहा गया था कि भारत को अपने सैनिकों को LAC से वापस बुलाना चाहिए.