scorecardresearch
 

LAC पर फायरिंग को लेकर चीन के झूठ पर झूठ, चीनी सेना और अखबार ने किए ये दावे

लद्दाख के पैंगोंग इलाके के पास सोमवार की रात को फायरिंग की घटना हुई. भारत और चीन की सेना की ओर से वार्निंग शॉट दागे गए, लेकिन चीन ने इसका पूरा आरोप भारत पर लगाया गया है.

Advertisement
X
ग्लोबल टाइम्स के हवाले से चीन ने लगाया आरोप
ग्लोबल टाइम्स के हवाले से चीन ने लगाया आरोप
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फायरिंग की घटना पर चीनी सेना का बयान
  • भारतीय सेना ने LAC को पार कर माहौल बिगाड़ा: PLA
  • चीनी सेना को जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी: PLA

चीन ने एक बार फिर बॉर्डर पर माहौल बिगाड़ने की गुस्ताखी की है. बीती रात लद्दाख में पैंगोंग इलाके के पास चीन की ओर से घुसपैठ की कोशिश की गई, जिसके बाद हालात इतने बिगड़े कि वार्निंग फायरिंग शॉट दागने पड़े. दोनों सेनाओं की ओर से रात को गोलीबारी की बात सामने आई है, जो कि 1975 के बाद पहली बार हुआ है. हालांकि, इसमें किसी को चोट नहीं पहुंची है.

अब इस घटना के बाद चीन की ओर से एक बार फिर भारत पर आरोप लगाना शुरू हो गया है. चीन का कहना है कि भारत ने ही LAC पार की और फिर फायरिंग कर उकसाना शुरू कर दिया. 

चीनी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने चीनी सेना के हवाले से लिखा है कि भारतीय सेना ने सोमवार को लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर घुसपैठ की कोशिश की, इसके बाद कुछ वार्निंग शॉट भी दागे. जवाब में चीनी सेना को जबरन जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी.

चीनी सेना के वेस्टर्न कमांड के प्रवक्ता सीनियर कर्नल झांग शुली का कहना है कि भारतीय सेना ने पैंगोंग लेक के दक्षिणी इलाके में शेनपाओ माउंटेन के पास घुसपैठ की. दोनों देशों के बीच जो समझौता हुआ, उसे भारतीय सेना ने तोड़ा है.

Advertisement


चीन ने आरोप लगाया कि इस तरह की घटनाएं हालात बिदाड़ सकती हैं, ऐसे में भारतीय सेना को तुरंत अपने जवानों को LAC से पीछे हटाना चाहिए.

आपको बता दें कि सोमवार की रात को पैंगोंग लेक के पास चीनी सेना ने घुसपैठ की कोशिश की, इसी दौरान चीन की ओर से भारतीय पोस्ट की ओर वार्निंग शॉट दागे गए. इसका भारत ने भी माकूल जवाब दिया और चीनी सेना की ओर वार्निंग फायरिंग की.

ऐसा पहली बार नहीं है जब चीन ने अपने किये का आरोप भारतीय सेना पर लगाने की कोशिश की हो. इससे पहले भी जब-जब सीमा पर हालात बिगड़े हैं, चीन ने घुसपैठ का आरोप भारतीय सेना पर लगाया है. मई के बाद से ही कई बार सीमा पर तनाव काफी हदतक आगे बढ़ गया है. 

मई में पहले चीन ने घुसपैठ की कोशिश की, फिर जून में हिंसक झड़प हुई और अब अगस्त के आखिर से ही एक बार फिर तनाव चरम पर है. चीन की PLA लगातार घुसपैठ की कोशिश कर रही है, जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया है.

Advertisement

 


 

 

Advertisement
Advertisement