scorecardresearch
 

सीमा पर तनाव कम करने पर सहमत हुए भारत-चीन, गोगरा-हॉट स्प्रिंग प्वाइंट पर क्या है विवाद?

भारत और चीन की सेनाओं के बीच हाल ही में लंबे वक्त के बाद बातचीत हुई है, जिसके बाद साझा बयान में कहा गया है कि दोनों देश सीमा मुद्दे को जल्द हल करने पर सहमत हैं.

Advertisement
X
भारत और चीन के बीच अभी खत्म नहीं हुआ है पूरा विवाद (सांकेतिक तस्वीर)
भारत और चीन के बीच अभी खत्म नहीं हुआ है पूरा विवाद (सांकेतिक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत और चीन के बीच फिर हुई बातचीत
  • सीमा विवाद सुलझाने की कोशिश जोरों पर

भारत और चीन की लद्दाख सीमा (India-China Border Clash) पर पिछले करीब एक साल से जारी तनाव को दूर करने की कोशिशें हो रही हैं. दोनों देशों की सेनाओं के बीच हाल ही में लंबे वक्त के बाद बातचीत हुई है, जिसके बाद साझा बयान में कहा गया है कि दोनों देश सीमा मुद्दे को जल्द हल करने पर सहमत हैं. सीमाओं (Borders) पर बड़ी संख्या में दोनों ओर जवान तैनात हैं, ऐसे में कोशिश है कि गोगरा प्वाइंट, हॉट स्प्रिंग के विवाद को खत्म किया जाए.

Advertisement

भारत-चीन कोर कमांडर स्तर की बैठक के 12वें दौर के बाद भारतीय सेना ने बयान जारी किया था. 31 जुलाई को भारत और चीन के सैन्य प्रतिनिधियों ने लद्दाख क्षेत्र के मोल्डो में सीमा संकट को हल करने के लिए लगभग नौ घंटे तक विचार-विमर्श किया था.

भारतीय सेना ने कहा कि बैठक का यह दौर 14 जुलाई को दुशांबे में भारत और चीन जनवादी गणराज्य के विदेश मंत्रियों की बैठक और 25 जून को आयोजित भारत-चीन सीमा मामलों (डब्लूएमसीसी) पर परामर्श और समन्वय के लिए कार्य तंत्र की 22वीं बैठक के बाद आयोजित किया गया.

भारतीय सेना ने बयान में कहा, दोनों पक्षों के बीच भारत-चीन सीमा क्षेत्रों के पश्चिमी क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर सैनिकों को पीछे हटाने से संबंधित शेष क्षेत्रों के समाधान पर विचारों का स्पष्ट और गहन आदान-प्रदान हुआ. 

Advertisement

दोनों पक्षों ने नोट किया कि बैठक का यह दौर रचनात्मक है, जिसने आपसी समझ को और बढ़ाया है. वे मौजूदा समझौतों और प्रोटोकॉल के अनुसार, इन शेष मुद्दों को शीघ्रता से हल करने और बातचीत और वार्ता की गति को बनाए रखने पर सहमत हुए.

क्लिक करें: भारतीय सीमा से सटे तिब्बती कस्बे में पहली बार पहुंचे शी जिनपिंग, क्या बढ़ेगा बॉर्डर पर तनाव?

गोगरा प्वाइंट और हॉट स्प्रिंग का विवाद

भारत और चीन के बीच लद्दाख सीमा पर विवाद अप्रैल 2020 में शुरू हुआ था, जब चीनी सैनिकों ने भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की थी. उसके बाद लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल के अलग-अलग हिस्सों पर भारत और चीन की सेनाएं आमने-सामने डटी रहीं. 

सीमा पर गोगरा और हॉट स्प्रिंग इलाके में पैट्रोलिंग प्वाइंट 15 और 17A को लेकर विवाद है. यहां पर भारत की मांग है कि चीनी सेना पूरी तरह से पीछे हट जाए. लेकिन चीन अभी इसपर अड़ा हुआ है. पिछले साल जुलाई महीने में ये तय हुआ था कि जवानों को पीछे हटाया जाएगा, लेकिन इसी बीच अगस्त में गलवान घाटी के पास दोनों सेनाओं के बीच झड़प हुई थी.  

बता दें कि ये दोनों ही इलाके गलवान के पास वाली नदी के पास हैं. चीन का मानना है कि यह क्षेत्र भारत और चीन के बीच की सीमा को चिन्हित करता है. लेकिन भारत के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय सीमा पूर्व की ओर है और इसमें पूरा अक्साई चिन भी शामिल है. 

Advertisement
Advertisement