scorecardresearch
 

आखिरी झड़प के बाद लद्दाख बॉर्डर पर हलचल, चीनी सेना ने बढ़ाए सैनिक

भारत और चीन के बीच सीमा पर तनाव जारी है. चीन लगातार घुसपैठ की कोशिशें कर रहा है और आरोप भारत पर लगा रहा है. अब एक बार फिर चीन ने पैंगोंग लेक के पास हलचल बढ़ाई है.

Advertisement
X
लद्दाख सीमा पर जारी है तनाव की स्थिति (फाइल फोटो)
लद्दाख सीमा पर जारी है तनाव की स्थिति (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लद्दाख सीमा पर चीन ने फिर बढ़ाई हलचल
  • पैंगोंग लेक के पास चीनी सेना की मौजूदगी बढ़ी

भारत और चीन के बीच लद्दाख सीमा पर तनाव की स्थिति बरकरार है. 7 सितंबर को पैंगोंग इलाके के पास दोनों देशों की सेनाओं के बीच में ताजा झड़प हुई थी, जिसके बाद अब चीनी सेना ने फिंगर एरिया के इलाके में अपनी मौजूदगी को बढ़ा दिया है. पैंगोंग लेक के नॉर्थ बैंक पर अब चीनी सेना बड़ी संख्या में मौजूद है.

सूत्रों की मानें, तो पिछली शाम से ही चीनी सेना ने उस ओर अपने सैनिकों की संख्या को बढ़ाया है जो साफ देखा जा सकता है. चीनी सेना ने सैनिकों की संख्या बढ़ाई है और हलचल तेज की है, इसके अलावा डिफेंस के कुछ नए सैटअप तैयार किए जा रहे हैं. जो भारतीय हिस्से की ओर से साफ देखा जा सकता है.

सात तारीख की घटना के बाद से दोनों सेनाओं के बीच कोई तनाव तो नहीं हुआ, लेकिन सैनिक बिल्कुल आमने-सामने हैं. भारतीय सेना चीन पर लगातार नजर बनाए हुए है और हर हरकत को देख रहे हैं. 

चीन की सेना लगातार फिंगर 4 इलाके पर अपनी मौजूदगी जमाए हुए है, लेकिन उसके पास कुछ इलाकों में भारतीय सेना ने अपना कब्जा वापस ले लिया है. यही कारण है कि चीनी सेना लगातार बौखला रही है. बता दें कि पूरी पैंगोंग झील का हिस्सा 8 फिंगर्स में बंटा हुआ है, भारत का दावा सभी फिंगर्स पर है लेकिन अभी तक फिंगर 4 तक ही भारतीय सेना रहती है. लेकिन चीन ने बीते दिनों से फिंगर 5 तक अपनी पहुंच बढ़ा दी है. 

हालांकि, बीते दिनों से पैंगोंग लेक के दक्षिण इलाके में दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा. जिसके बाद भारतीय सेना ने कुछ ऐसे हिस्सों में कब्जा कर लिया है, जिनमें काला टॉप और हेल्मेट टॉप शामिल है जो रणनीतिक तौर पर चीन के लिए खतरा है. इसी कारण से चीन लगातार घुसपैठ की कोशिश कर रहा है. 

लद्दाख सीमा पर चीन के साथ तनाव मई में शुरू हुआ था, लेकिन 29-30 अगस्त के बाद से इसमें काफी बढ़ोतरी हुई है. चीन अब अलग-अलग मोर्चे पर घुसपैठ की कोशिश कर रहा है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement