भारत और चीन के बीच सीमा पर बीती रात एक बार फिर तनाव बढ़ा. अबकी बार हालात फायरिंग तक पहुंच गए. चीनी सेना ने जब घुसपैठ की कोशिश की तो दोनों ओर से वार्निंग शॉट फायर किए गए. इस मामले में चीनी सेना की ओर से आधिकारिक बयान आ गया है, हालांकि अभी भी भारत के आधिकारिक बयान का इंतजार है. इस बीच राजनीतिक प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं.
कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने मंगलवार को ट्वीट कर केंद्र सरकार को घेरा. कपिल सिब्बल ने लिखा कि LAC, कोरोना केस, अर्थव्यवस्था की स्थिति, छात्रों के होते सुसाइड, मीडिया पर अब कोई कंट्रोल नहीं है. आप डक के साथ खेलें, लेकिन डक स्कोर ना करें.
No Control Over :
— Kapil Sibal (@KapilSibal) September 8, 2020
1) Line of Actual Control
2) Worrisome surge in COVID -19 cases
3) Continuing economic slide
4) Students committing suicide
5) Mainstream media serving their political masters
Play with the ducks
But
Don’t score a DUCK
आपको बता दें कि इससे पहले भी लगातार कांग्रेस पार्टी की ओर से चीन के मसले पर केंद्र सरकार को घेरा जा रहा है. कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी से लेकर पार्टी के अन्य नेता सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीमा पर हालात बिगाड़ने का आरोप लगाते रहे हैं.
सीमा पर क्या हुआ?
गौरतलब है कि मई से ही भारत और चीन के बीच लद्दाख में तनाव चल रहा है. अब बीती रात जब चीन की सेना ने घुसपैठ की कोशिश की तो पैंगोंग के पास भारतीय सेना ने उन्हें रोका. इस सबके बीच चीनी सेना की ओर से फायरिंग की गई, जिसका भारत ने भी जवाब दिया.
अब चीन की ओर से इस माहौल को बिगाड़ने का आरोप भारत पर लगाया जा रहा है. इससे पहले भी हाल ही में जितनी घटनाएं हुई हैं, उसमें भी चीन ने इसी तरह का आरोप लगाया है. बता दें कि 1975 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है, जब भारत-चीन सीमा पर गोली चली हो.