scorecardresearch
 

तनाव के बीच कश्मीर में एंटी चाइना प्रोटेस्ट पर हमला कर सकते हैं आतंकी, BJP नेताओं पर भी नजर

भारत और चीन के बीच बॉर्डर पर तनाव है. इस बीच पाकिस्तानी आतंकी संगठन एक्टिव हो गए हैं. ISI के आदेश पर आतंकी जम्मू-कश्मीर में एंटी चाइना प्रदर्शनों को निशाना बना सकते हैं.

Advertisement
X
जम्मू-कश्मीर में तैनात हैं भारतीय जवान (फाइल)
जम्मू-कश्मीर में तैनात हैं भारतीय जवान (फाइल)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत-चीन तनाव के बीच एक्टिव हुए आतंकी
  • एंटी चाइना प्रोटेस्ट को निशाना बनाने का इनपुट
  • ISI ने दिए आतंकियों को निर्देश

लद्दाख सीमा पर भारत लगातार चीन के हर नापाक इरादों का जवाब दे रहा है. लेकिन इस बीच चीन की मदद के लिए पाकिस्तान की नई चाल सामने आई है. जम्मू-कश्मीर में एंटी चीन प्रोटेस्ट को अब पाकिस्तानी आतंकवादी निशाना बना सकते हैं. ऐसे में खुफिया एजेंसियों ने अपनी सतर्कता बढ़ा दी है.

इंटेलिजेंस ब्यूरो के मुताबिक, चीन के साथ जारी तनाव के बीच जम्मू-कश्मीर में जो पाकिस्तानी आतंकी ग्रुप हैं उन्हें नया आदेश मिला है. अब एंटी चीन प्रोटेस्ट को निशाना बनाया जा सकता है. खुफिया इनपुट के मुताबिक, पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI ने हिजबुल मुजाहिदीन को इस काम की जिम्मेदारी सौंपी है. 

गलवान घाटी में भारत के 20 जवान शहीद हुए थे, उसके बाद से ही चीन के खिलाफ गुस्सा है. ऐसे में कई जगह पर चीन के खिलाफ प्रदर्शन हुए थे. पाकिस्तानी आतंकी संगठन हिजबुल इस दौरान भाजपा के नेताओं को निशाने पर ले सकता है, जो लगातार चीन के खिलाफ प्रदर्शन आयोजित कर रहे हैं.

इसके अलावा घाटी में जो भी नए लोग भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहे हैं, उन्हें निशाना बनाया जा सकता है. आपको बता दें कि इससे पहले भी बीते दिनों में कई बार आतंकियों के द्वारा बीजेपी नेताओं पर हमले किए गए हैं, जिसके कारण कई भाजपा नेताओं ने बीते दिनों पार्टी ही छोड़ दी थी.

चीन-पाकिस्तान की दोस्ती कई बार सामने आई है, यही कारण है जब भारत बॉर्डर पर चीन का सामना कर रहा है. तब पाकिस्तान अपने आतंकियों के जरिए जम्मू-कश्मीर में हालात बिगाड़ने में लगा हुआ है.

हाल ही में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत ने भी इस बात का अंदेशा जताया था कि जब हम चीन का सामना कर रहे हैं, तो पाकिस्तान गड़बड़ कर सकता है. हालांकि, बिपिन रावत ने कहा कि अगर पाकिस्तान ऐसा करने की सोचता है तो उसके लिए ये बहुत बड़ी गलती साबित होगी.
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement