भारत और चीन के बीच लद्दाख में जारी तनाव को 6 महीने हो गए हैं और अभी भी दोनों देशों की सेनाएं बॉर्डर पर आमने-सामने हैं. इस मसले को सुलझाने के लिए कई बार सैन्य और कूटनीतिक स्तर पर बात हो चुकी है. इसी कड़ी में भारत-चीन के बीच कमांडर लेवल की बातचीत का आठवां राउंड इसी हफ्ते हो सकता है.
सरकारी सूत्रों के मुताबिक, दोनों देशों के बीच बातचीत का आठवां राउंड इसी हफ्ते पूरा हो सकता है, इसके लिए तारीख पक्की की जा रही है जो एक दो दिन में तय होगी.
देखें: आजतक LIVE TV
इस राउंड की बातचीत में भारतीय सेना की ओर से लेफ्टिनेंट जनरल पीजीके मेनन अगुवाई करेंगे. अब से पहले लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह बातचीत करते आए हैं जो कि अब भारतीय मिलिट्री अकादमी में शिफ्ट हो गए हैं.
बता दें कि चार महीने के तनाव के बाद भारत ने पैंगोंग झील के आसपास कई महत्वपूर्ण चोटियों पर कब्जा कर लिया था. जिसके कारण चीन कुछ हद तक बैकफुट पर आया था. चीन ने इसका विरोध किया था, हालांकि भारतीय जवान अपनी पोजिशन से नहीं हटे थे.
भारतीय सेना द्वारा रेजांग ला, रेचन ला समेत अन्य महत्वपूर्ण पहाड़ियों पर कब्जा किया गया. इस दौरान तनाव इतना बढ़ गया था कि बॉर्डर पर कुछ क्षेत्र में हवाई फायर भी हुई थी.
आपको बता दें कि भारत और चीन के बीच जारी तनाव से इतर सेना के कमांडरों का चार दिवसीय सम्मेलन आज से शुरू हो रहा है. इस सम्मेलन को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कल संबोधित करेंगे. 29 अक्टूबर तक चलने वाले इस सम्मेलन में थल सेना प्रमुख एमएम नरवणे समेत सेना के वरिष्ठ अधिकारी, उप सेना प्रमुख, सभी सेना कमांडर, सेना मुख्यालय के प्रधान कर्मचारी और अधिकारी शामिल होंगे.