scorecardresearch
 

CDS रावत बोले- चीन सीमा पर हालात तनावपूर्ण, LAC पर किसी तरह का बदलाव मंजूर नहीं

लद्दाख सीमा पर चीन के साथ जारी विवाद को लेकर बिपिन रावत का कहना है कि हालात अभी भी तनावपूर्ण हैं, लेकिन भारतीय सेना ने हर परिस्थिति का डटकर सामना किया है.

Advertisement
X
CDS बिपिन रावत (PTI)
CDS बिपिन रावत (PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चीन से विवाद पर सीडीएस रावत का बयान
  • हालात अभी भी तनावपूर्ण बने हुए हैं: CDS

भारत और चीन के बीच लद्दाख सीमा पर जारी तनाव को लेकर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत ने बड़ा बयान दिया है. बिपिन रावत का कहना है कि ईस्टर्न लद्दाख सीमा पर अभी भी हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. भारतीय सेना ने चीन को सीमा पर जो मुंहतोड़ जवाब दिया है, उससे उन्हें काफी चुनौती झेलनी पड़ रही हैं.
 
बिपिन रावत ने एक कार्यक्रम में कहा है कि भारत की स्थिति स्पष्ट है, हम LAC पर किसी तरह का बदलाव स्वीकार नहीं करेंगे. बिपिन रावत का ये बयान उस वक्त आया है, जब आज ही चुशूल में भारत और चीन की सीमाएं आठवीं बार बातचीत की टेबल पर बैठी हैं. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

CDS रावत ने कहा कि आने वाले वक्त में भारतीय डिफेंस इंडस्ट्री तेजी से बढ़ेगी, जिससे रक्षा क्षेत्र की तैयारियों में काफी मदद मिलेगी. साथ ही अब हथियार और अन्य सामान अधिकतर मेड इन इंडिया ही होंगे. सीडीएस बिपिन रावत ने कहा कि अगर डिफेंस कॉरपोरेशन की बात करें तो ये पार्टनशिप और डिप्लोमेसी के आधार पर आगे बढ़ता है.

बिपिन रावत ने कहा कि मौजूदा परिस्थितियों के अनुसार चीन के साथ युद्ध होने की संभावना नहीं है, लेकिन बॉर्डर पर किसी तरह की झड़प या उससे पनपे तनाव होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. 

इसी संबोधन में बिपिन रावत ने पाकिस्तान को भी लताड़ा, उन्होंने कहा कि पाकिस्तान लगातार आतंकवाद का एपिसेंटर बनता जाह रहा है. पाकिस्तानी सेना और ISI प्रॉक्सी वॉर के जरिए जम्मू-कश्मीर में माहौल बिगाड़ना चाहती हैं.

गौरतलब है कि भारत और चीन के बीच मार्च के महीने से तनावपूर्ण हालात बने हुए हैं. अबतक दोनों देशों की सेना में करीब सात राउंड की बातचीत हो चुकी है, लेकिन बॉर्डर से सैनिक पीछे हटाने को लेकर कोई सहमति नहीं बन सकी है. यही कारण है कि सर्दियों में भी भारतीय सेना के जवान सीमा पर डटे हुए हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement