scorecardresearch
 

चीन को क्लीन चिट देना भारत को बहुत भारी पड़ेगा, पीएम का सबसे बड़ा ब्लंडर: कांग्रेस

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि भारत आने वाले वक्त में इस क्लीन चिट की भारी कीमत चुकाने वाला है. ये पीएम मोदी का सबसे बड़ा ब्लंडर साबित होगा. हैरानी की बात तो  ये है कि चीन ने हमारे नक्शे पर हमला किया था, लेकिन भारत सरकार ने सिर्फ उनकी ऐप बंद कर दीं.

Advertisement
X
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चीन को क्लीन चिट देना भारत को बहुत भारी पड़ेगा
  • कांग्रेस बोली- पीएम का सबसे बड़ा ब्लंडर

चीन संग भारत के तनावपूर्ण रिश्तों के बीच कांग्रेस पार्टी ने केंद्र पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. कांग्रेस दावा कर रही है कि चीन ने भारतीय सीमा में घुसपैठ की थी और भारत सरकार ने उन्हें क्लीन चिट दे दी. कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा है कि ये भारत के इतिहास का सबसे बड़ा ब्लंडर होने वाला है.

Advertisement

कांग्रेस का भारत की चीन नीति पर हमला

उन्होंने कहा कि भारत आने वाले वक्त में इस क्लीन चिट की भारी कीमत चुकाने वाला है. ये पीएम मोदी का सबसे बड़ा ब्लंडर साबित होगा. हैरानी की बात तो  ये है कि चीन ने हमारे नक्शे पर हमला किया था, लेकिन भारत सरकार ने सिर्फ उनकी ऐप बंद कर दीं. जो आंखे भारत सरकार को चीन को दिखानी चाहिए, वो ये अपने ही उन लोगों के खिलाफ दिखा रहे हैं, जो देश के लिए बोल रहे हैं.

वहीं क्योंकि बीजेपी, कांग्रेस पर राजनीति करने का आरोप लगा रही है, सोशल मीडिया के जरिए देश को बदनाम करने की बात कह रही है, अब इस पर भी पवन खेड़ा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. खेड़ा के मुताबिक देश के मुद्दे उठाना विपक्ष का दायित्व  है. खेड़ा ने इस बात पर भी चिंता जाहिर की कि चीन अब चुंबी घाटी में सक्रिय हो रहा है. उनके मुताबिक ये इलाका भारत के लिए काफी अहम है. नार्थ ईस्ट के सात राज्यों को भारत से जोड़ता है. ऐसे में चुंबी घाटी पर खतरा दूसरे क्षेत्रों को भी दिक्कत में डाल देगा.

Advertisement

चीन की विस्तारवादी नीति पर सवाल

इस सब के अलावा पवन खेड़ा ने चीन की विस्तारवादी नीति पर भी बात की. उन्होंने कहा कि चीन ने भूटान संग कई समझौतों पर बात की है, श्रीलंका संग भी समझौते हो रहे हैं, लेकिन भारत शांत बैठा हुआ है. अब जानकारी के लिए बता दें कि शनिवार को भी पवन खेड़ा ने मीडिया के सामने ये मुद्दा उठाया था. तब भी उन्होंने कहा था कि चीन को क्लीन चिट देना सरकार की सबसे बड़ी विफलता है.

वैसे पवन खेड़ा ने किसान आंदोलन पर भी अपने विचार रखे. उनके मुताबिक पीएम के दरवाजे सिर्फ बड़े उद्योगपतियों के लिए खुले हुए हैं, किसानों के लिए कोई जगह नहीं है. पीएम सेंट्रल विस्टा का काम देखने के लिए जा सकते हैं, लेकिन किसानों से मिलने का वक्त नहीं निकाल पाते.

 

Advertisement
Advertisement