scorecardresearch
 
Advertisement

भारत-चीन विवाद पर राजनाथ सिंह की बैठक खत्म, दो घंटे तक चला मंथन

aajtak.in | नई दिल्ली | 01 सितंबर 2020, 6:56 PM IST

भारत और चीन के बीच सीमा पर एक बार फिर हालात तनावपूर्ण हो गए हैं. चीन की ओर से बीती 29-30 अगस्त की रात को पैंगोंग झील के पास घुसपैठ की कोशिश की गई, जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया. अब चीन की ओर से इस मामले में बातचीत का प्रस्ताव रखा गया है, लेकिन भारत भी पूरी तरह से सख्ती बरते हुए है. मंगलवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस मसले पर दिल्ली में बड़े अधिकारियों के साथ बैठक की.

राजनाथ सिंह की अगुवाई में दिल्ली में बैठक (फाइल) राजनाथ सिंह की अगुवाई में दिल्ली में बैठक (फाइल)

हाइलाइट्स

  • भारत और चीन के बीच फिर तल्ख हुए हालात
  • पैंगोंग लेक के साउथ इलाके में बिगड़े हालात
  • भारत ने चीन से सैनिक पीछे करने को कहा
  • चीन की ओर से बातचीत का प्रस्ताव रखा गया
6:56 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover

 

6:50 PM (4 वर्ष पहले)

खत्म हुई राजनाथ सिंह की बैठक

Posted by :- Mohit Grover

चीन बॉर्डर के मसले पर राजनाथ सिंह और बड़े अधिकारियों की बैठक खत्म हो गई है. ये बैठक करीब दो घंटे चली, जिसमें विदेश मंत्री, NSA समेत सेना के बड़े अधिकारी मौजूद थे.

6:10 PM (4 वर्ष पहले)

चीन बोला- LAC पर तनाव को कम करे भारत

Posted by :- Mohit Grover

बॉर्डर पर पनपे हालात को लेकर चीन की ओर से बयान दिया गया है कि भारत कोई भी ऐसा कदम ना उठाए जिससे हालात आगे भी तनावपूर्ण होते जाएं.

5:01 PM (4 वर्ष पहले)

राजनाथ सिंह की अगुवाई में बैठक

Posted by :- Mohit Grover

दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अगुवाई में बैठक जारी है. इस बैठक में विदेश मंत्री एस. जयशंकर, एनएसए अजित डोभाल, सीडीएस बिपिन रावत, आर्मी चीफ एमएम नरवणे और DGMO शामिल हैं. चीन के साथ मौजूदा स्थिति किस तरह बात होगी, इस बैठक में मंथन जारी है.

Advertisement
4:56 PM (4 वर्ष पहले)

लद्दाख बॉर्डर पर भारत के दम से हवा हुई चीन की 'चौधराहट', बौखलाया ड्रैगन

Posted by :- Mohit Grover

चीन के द्वारा लगाए गए किसी तरह के आरोप को भारत ने नकार दिया है. चीन की ओर से बॉर्डर पर सैनिकों की संख्या बढ़ाई गई, लेकिन भारत ने अपनी मौजूदगी को सख्त किया. साथ ही ब्लैक टॉप और हेलमेट टॉप के पास चीनी सेना ने मौजूदा स्थिति को बदलने की कोशिश की. 

पूरी खबर पढ़ें: लद्दाख बॉर्डर पर भारत के दम से हवा हुई चीन की 'चौधराहट', बौखलाया ड्रैगन

2:07 PM (4 वर्ष पहले)

घुसपैठ पर चीन ने उल्टा भारत पर लगाया आरोप

Posted by :- Mohit Grover

बॉर्डर पर तनाव की स्थिति के बीच चीन उल्टा भारत पर माहौल बिगाड़ने का आरोप लगा रहा है. भारत में चीनी दूतावास की प्रवक्ता जी रोंग ने इस मसले पर बयान जारी किया.

पूरी खबर पढ़ें: घुसपैठ पर चीन ने उल्टा भारत पर लगाया आरोप, चीनी दूतावास ने दर्ज कराई शिकायत

1:26 PM (4 वर्ष पहले)

तनाव के बीच सरकार का बड़ा फैसला

Posted by :- Mohit Grover

चीन के साथ विवाद के बीच रक्षा मंत्रालय ने छह सैन्य रेजीमेंट के लिए 2580 करोड़ रुपए की लागत से पिनाका रॉकेट लॉन्चर खरीदने को लेकर दो अग्रणी घरेलू रक्षा कंपनियों के साथ समझौता किया है. 

पूरी खबर पढ़ें: चीन से तनाव के बीच सरकार खरीदेगी और पिनाका रॉकेट लॉन्चर, करगिल में दुश्मनों के छुड़ाए थे छक्के

 

1:07 PM (4 वर्ष पहले)

भारत ने नाकाम की चीन की कोशिश

Posted by :- Mohit Grover

बॉर्डर पर भारतीय सेना को चीन की हरकतों की जानकारी पहले से ही हो गई थी. इस दौरान भारतीय सेना की स्पेशल ऑपरेशंस यूनिट, सिख लाइट इन्फेंट्री ने चीनी मोर्चे को नाकाम किया. पिछले एक हफ्ते से ही भारत ने बॉर्डर पर एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल को तैनात किया हुआ है, जिससे चीनी इलाकों पर निशाना बनाया जा सकता है.

12:57 PM (4 वर्ष पहले)

सेना ने उखाड़ दिए चीनी कैमरे और सर्विलांस सिस्टम

Posted by :- Mohit Grover

चीनी सेना पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने पैंगौंग झील के दक्षिणी किनारे पर स्थित ब्लैक टॉप पोस्ट पर कैमरा और सर्विलांस सिस्टम लगाया था. इस पोस्ट पर भारतीय सेना ने कब्जा कर लिया है और कैमरे व सर्विलांस उपकरण को उखाड़ फेंका है.

पूरी खबर पढ़ें: ब्लैक टॉप पर कब्जे के साथ ही सेना ने उखाड़ दिए चीनी कैमरे और सर्विलांस सिस्टम

Advertisement
12:56 PM (4 वर्ष पहले)

बॉर्डर के हालात पर NSA अजित डोभाल ने की बैठक

Posted by :- Mohit Grover

अजित डोभाल ने शीर्ष अफसरों के साथ भारत-चीन बॉर्डर के हालात पर चर्चा की और लद्दाख घटना पर पूरी जानकारी तलब की. NSA के अलावा मंगलवार को ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी इस मसले पर अहम बैठक बुला सकते हैं, जिसमें शीर्ष स्तर के अधिकारी शामिल होंगे.

पूरी खबर पढ़ें: बॉर्डर के हालात पर NSA अजित डोभाल ने की बैठक, शाम को रक्षा मंत्री भी करेंगे मंथन

11:41 AM (4 वर्ष पहले)

भारत-चीन ने तैनात किए टैंक

Posted by :- Mohit Grover

भारत और चीन के बॉर्डर पर हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. 30 अगस्त को पैंगोंग झील इलाके के दक्षिणी क्षेत्र में हुई घटना के बाद बातचीत जारी है, लेकिन दोनों ओर से सैन्य मौजूदगी को बढ़ाया गया है. अब भारत और चीन ने अपनी-अपनी ओर टैंकों की तैनाती कर दी है, जो कि ऐसी जगह मौजूद हैं जहां से फायरिंग की जा सकती है.

11:40 AM (4 वर्ष पहले)

30 की घटना के बाद इस तरह बदले बॉर्डर के हालात

Posted by :- Mohit Grover

बीते शनिवार की रात जब पैंगोंग त्सो इलाके में करीब 200 चीनी सैनिकों ने घुसपैठ की कोशिश की तो उन्हें उत्तराखंड से भेजी गई बटालियन ने खदेड़ दिया. 

पूरी खबर पढ़ें: चीन से निपटने को तैयार है भारत, 30 की घटना के बाद इस तरह बदले बॉर्डर के हालात

10:24 AM (4 वर्ष पहले)

चीन की चालबाजी

Posted by :- Mohit Grover

ताजा विवाद को लेकर चीनी स्टेट काउंसलर और विदेश मंत्री वांग यी ने अपनी फ्रांस यात्रा के दौरान कहा कि चीन, भारतीय सीमा पर स्थिरता बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है.

पूरी खबर पढ़ें: चीन की चालबाजी, घुसपैठ की नाकाम कोशिश के बाद अब बातचीत का राग

10:23 AM (4 वर्ष पहले)

दोनों ओर सैनिकों का जमावड़ा

Posted by :- Mohit Grover

हालांकि, भारत ने चीन को अपने सैनिकों को पीछे हटाने को कहा है और ब्लैक टॉप और हेल्मेट टॉप से पीछे हटने को कहा है. दूसरी ओर भारत ने भी एक हिल को कब्जे में लिया है, यही कारण है कि चीन भड़का हुआ है. 30 अगस्त को हुए विवाद के बाद भी दोनों सेनाओं के बीच बातचीत हुई थी.

Advertisement
10:22 AM (4 वर्ष पहले)

दोनों सेनाओं में फिर होगी बात

Posted by :- Mohit Grover

बीते दिनों हुई झड़प को सुलझाने के लिए ब्रिगेडियर कमांडर लेवल की बातचीत होगी. ये बातचीत भारतीय इलाके में चुशूल क्षेत्र में होगी. पैंगोंग झील के साउथ बैंक पर लगातार विवाद हो रहा है, जहां ताजा हालात बिगड़े हैं. चीन की ओर से कहा गया है कि भारत को अपने सैनिकों को पीछे हटाना चाहिए. 

Advertisement
Advertisement