चीन बॉर्डर के मसले पर राजनाथ सिंह और बड़े अधिकारियों की बैठक खत्म हो गई है. ये बैठक करीब दो घंटे चली, जिसमें विदेश मंत्री, NSA समेत सेना के बड़े अधिकारी मौजूद थे.
बॉर्डर पर पनपे हालात को लेकर चीन की ओर से बयान दिया गया है कि भारत कोई भी ऐसा कदम ना उठाए जिससे हालात आगे भी तनावपूर्ण होते जाएं.
दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अगुवाई में बैठक जारी है. इस बैठक में विदेश मंत्री एस. जयशंकर, एनएसए अजित डोभाल, सीडीएस बिपिन रावत, आर्मी चीफ एमएम नरवणे और DGMO शामिल हैं. चीन के साथ मौजूदा स्थिति किस तरह बात होगी, इस बैठक में मंथन जारी है.
चीन के द्वारा लगाए गए किसी तरह के आरोप को भारत ने नकार दिया है. चीन की ओर से बॉर्डर पर सैनिकों की संख्या बढ़ाई गई, लेकिन भारत ने अपनी मौजूदगी को सख्त किया. साथ ही ब्लैक टॉप और हेलमेट टॉप के पास चीनी सेना ने मौजूदा स्थिति को बदलने की कोशिश की.
पूरी खबर पढ़ें: लद्दाख बॉर्डर पर भारत के दम से हवा हुई चीन की 'चौधराहट', बौखलाया ड्रैगन
बॉर्डर पर तनाव की स्थिति के बीच चीन उल्टा भारत पर माहौल बिगाड़ने का आरोप लगा रहा है. भारत में चीनी दूतावास की प्रवक्ता जी रोंग ने इस मसले पर बयान जारी किया.
पूरी खबर पढ़ें: घुसपैठ पर चीन ने उल्टा भारत पर लगाया आरोप, चीनी दूतावास ने दर्ज कराई शिकायत
चीन के साथ विवाद के बीच रक्षा मंत्रालय ने छह सैन्य रेजीमेंट के लिए 2580 करोड़ रुपए की लागत से पिनाका रॉकेट लॉन्चर खरीदने को लेकर दो अग्रणी घरेलू रक्षा कंपनियों के साथ समझौता किया है.
पूरी खबर पढ़ें: चीन से तनाव के बीच सरकार खरीदेगी और पिनाका रॉकेट लॉन्चर, करगिल में दुश्मनों के छुड़ाए थे छक्के
बॉर्डर पर भारतीय सेना को चीन की हरकतों की जानकारी पहले से ही हो गई थी. इस दौरान भारतीय सेना की स्पेशल ऑपरेशंस यूनिट, सिख लाइट इन्फेंट्री ने चीनी मोर्चे को नाकाम किया. पिछले एक हफ्ते से ही भारत ने बॉर्डर पर एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल को तैनात किया हुआ है, जिससे चीनी इलाकों पर निशाना बनाया जा सकता है.
चीनी सेना पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने पैंगौंग झील के दक्षिणी किनारे पर स्थित ब्लैक टॉप पोस्ट पर कैमरा और सर्विलांस सिस्टम लगाया था. इस पोस्ट पर भारतीय सेना ने कब्जा कर लिया है और कैमरे व सर्विलांस उपकरण को उखाड़ फेंका है.
पूरी खबर पढ़ें: ब्लैक टॉप पर कब्जे के साथ ही सेना ने उखाड़ दिए चीनी कैमरे और सर्विलांस सिस्टम
अजित डोभाल ने शीर्ष अफसरों के साथ भारत-चीन बॉर्डर के हालात पर चर्चा की और लद्दाख घटना पर पूरी जानकारी तलब की. NSA के अलावा मंगलवार को ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी इस मसले पर अहम बैठक बुला सकते हैं, जिसमें शीर्ष स्तर के अधिकारी शामिल होंगे.
पूरी खबर पढ़ें: बॉर्डर के हालात पर NSA अजित डोभाल ने की बैठक, शाम को रक्षा मंत्री भी करेंगे मंथन
भारत और चीन के बॉर्डर पर हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. 30 अगस्त को पैंगोंग झील इलाके के दक्षिणी क्षेत्र में हुई घटना के बाद बातचीत जारी है, लेकिन दोनों ओर से सैन्य मौजूदगी को बढ़ाया गया है. अब भारत और चीन ने अपनी-अपनी ओर टैंकों की तैनाती कर दी है, जो कि ऐसी जगह मौजूद हैं जहां से फायरिंग की जा सकती है.
बीते शनिवार की रात जब पैंगोंग त्सो इलाके में करीब 200 चीनी सैनिकों ने घुसपैठ की कोशिश की तो उन्हें उत्तराखंड से भेजी गई बटालियन ने खदेड़ दिया.
पूरी खबर पढ़ें: चीन से निपटने को तैयार है भारत, 30 की घटना के बाद इस तरह बदले बॉर्डर के हालात
ताजा विवाद को लेकर चीनी स्टेट काउंसलर और विदेश मंत्री वांग यी ने अपनी फ्रांस यात्रा के दौरान कहा कि चीन, भारतीय सीमा पर स्थिरता बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है.
पूरी खबर पढ़ें: चीन की चालबाजी, घुसपैठ की नाकाम कोशिश के बाद अब बातचीत का राग
हालांकि, भारत ने चीन को अपने सैनिकों को पीछे हटाने को कहा है और ब्लैक टॉप और हेल्मेट टॉप से पीछे हटने को कहा है. दूसरी ओर भारत ने भी एक हिल को कब्जे में लिया है, यही कारण है कि चीन भड़का हुआ है. 30 अगस्त को हुए विवाद के बाद भी दोनों सेनाओं के बीच बातचीत हुई थी.
बीते दिनों हुई झड़प को सुलझाने के लिए ब्रिगेडियर कमांडर लेवल की बातचीत होगी. ये बातचीत भारतीय इलाके में चुशूल क्षेत्र में होगी. पैंगोंग झील के साउथ बैंक पर लगातार विवाद हो रहा है, जहां ताजा हालात बिगड़े हैं. चीन की ओर से कहा गया है कि भारत को अपने सैनिकों को पीछे हटाना चाहिए.