scorecardresearch
 
Advertisement

राजस्थान के सीएम गहलोत के सभी कार्यक्रम स्थगित, आवास पर मिले 40 कोरोना पॉजिटिव

aajtak.in | नई दिल्ली | 08 सितंबर 2020, 11:37 PM IST

लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर पूर्वी लद्दाख इलाके में चीनी सेना ने फायरिंग की है. बीती रात ये गोलीबारी भारतीय चौकी की तरफ की गई. इसका जवाब देते हुए भारतीय सेना ने भी फायरिंग कर चीन को आगाह कर दिया. वहीं, सुशांत सिंह राजपूत केस में आरोपी नंबर वन रिया चक्रवर्ती ने बांद्रा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें सुशांत की बहन प्रियंका सिंह पर गलत दवाएं देने का आरोप है. उधर एनसीबी आज फिर रिया चक्रवर्ती से पूछताछ करेगी. पढ़ें हर बड़ी खबर की अपडेट.

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (फोटो-PTI) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (फोटो-PTI)
11:29 PM (4 वर्ष पहले)

आजम खान को इलाहाबाद हाई कोर्ट से बड़ी राहत

Posted by :- Tirupati Srivastava

रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान को इलाहाबाद हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. आजम खान के हमसफर रिजॉर्ट को गिराए जाने के आदेश पर हाई कोर्ट ने रोक लगा दी है. साथ ही रामपुर विकास प्राधिकरण के ध्वस्तीकरण आदेश को गलत माना है. कोर्ट ने कहा कि रिसॉर्ट की मालकिन डॉक्टर तंजीन फातिमा को आदेश के खिलाफ अपील करने का अधिकार है.

10:31 PM (4 वर्ष पहले)

गहलोत के सभी कार्यक्रम स्थगित

Posted by :- Varun Shailesh

राजस्थान सीएम अशोक गहलोत ने कोरोना वायरस के प्रसार में बढ़ोतरी के कारण अपने सभी कार्यक्रमों, बैठकों को एक महीने के लिए स्थगित कर दिया है. यह कदम सीएम के आवास पर तैनात लगभग 40 कर्मियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उठाया गया है. 
 

10:14 PM (4 वर्ष पहले)

विदेश मंत्री पहुंचे मॉस्को

Posted by :- Devang Gautam

विदेश मंत्री एस जयशंकर शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए रूस की राजधानी मॉस्को पहुंच गए हैं. विदेश मंत्री एस जयशंकर चार दिन के दौरे पर रूस पहुंचे हैं. 

9:24 PM (4 वर्ष पहले)

कंगना हिमाचल में सुरक्षित हैं- जयराम ठाकुर

Posted by :- Varun Shailesh

कंगना रनौत 9 सितंबर को मुंबई जाने वाली हैं. वह हिमाचल प्रदेश में सुरक्षित हैं, फिर भी, हमने उनकी सुरक्षा कड़ी करने के लिए कहा है. गृह मंत्रालय ने भी उन्हें वाई प्लस सुरक्षा मुहैया कराने का निर्णय लिया है. इसका मतलब है कि उनकी सुरक्षा के लिए 11 सीआरपीएफ जवानों की नियुक्ति की जाएगी. उनकी बहन ने पहले हमसे संपर्क किया और उसके बाद उनके पिता ने एक लिखित अनुरोध किया कि सुरक्षा मुहैया कराई जाई. सुरक्षा मुहैया कराने के लिए कंगना ने भी हमें धन्यवाद दिया है. वह 4-5 दिनों के बाद वापस हिमाचल लौट आएंगी.

Advertisement
9:01 PM (4 वर्ष पहले)

CCS की बैठक खत्म

Posted by :- Devang Gautam

लद्दाख में चीन के साथ जारी तनाव के बीच मंगलवार को केंद्रीय कमेटी की बैठक हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में ये बैठक हुई.  सूत्रों के मुताबिक, बैठक में रक्षा क्षेत्र में FDI पर चर्चा हुई.
 

2:52 PM (4 वर्ष पहले)

लद्दाख सीमा पर चीन ने फिर की घुसपैठ की कोशिश

Posted by :- Mohit Grover

सोमवार की घटना के बाद एक बार फिर भारत और चीन की सेना के सैनिक आमने-सामने आए हैं. पैंगोंग के पास रेजांग ला में करीब 40-50 सैनिक दोनों ओर से आमने-सामने आए.

 

पूरी खबर पढ़ें: लद्दाख सीमा पर चीन ने फिर की घुसपैठ की कोशिश, रेजांग ला में सेना के सामने आए PLA के 40-50 जवान

2:05 PM (4 वर्ष पहले)

कैबिनेट की सुरक्षा समिति की बैठक बुलाई गई

Posted by :- Vishal Kasaudhan

एलएसी पर हालात तनावपूर्ण है. इसको लेकर केंद्रीय कैबिनेट की सुरक्षा समिति की बैठक बुलाई गई है. यह बैठक शाम 6 बजे प्रधानमंत्री आवास पर होगी. इससे पहले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, सीडीएस बिपिन रावत और तीनों सेनाओं के प्रमुख के साथ बैठक हो सकती है.

11:30 AM (4 वर्ष पहले)

फायरिंग की घटना की पूरी कहानी...

Posted by :- Mohit Grover

चीनी सेना ने जब भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की, तो उसे रोका गया. लेकिन जब नहीं मानें तो वॉर्निंग फायर किया गया. ये फायरिंग की घटना तब हुई जब दोनों देशों की सेना के ब्रिगेड कमांडर शांति की बात कर रहे थे. सोमवार को हुई इस घटना की इनसाइड स्टोरी क्या है, जानिए... 

पूरी खबर पढ़ें.. जब बात कर रहे थे दोनों देशों के कमांडर, तभी चीन ने की फायरिंग की हिमाकत, जानें पूरी कहानी

11:29 AM (4 वर्ष पहले)

सेना प्रमुख ने रक्षामंत्री को बताए हालात

Posted by :- Vishal Kasaudhan

एलएसी पर सोमवार रात हुई फायरिंग की जानकारी आर्मी चीफ एमएम नरवणे ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को सुबह ही दे दी. साथ ही रक्षामंत्री को लद्दाख के हालात के बारे में बताया गया है. बचाया जा रहा है कि आज शाम को एक इमरजेंसी मीटिंग हो सकती है, जिसमें रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, सीडीएस बिपिन रावत और तीनों सेनाओं के प्रमुख मौजूद रहेंगे.
 

Advertisement
11:00 AM (4 वर्ष पहले)

भारतीय सेना ने जारी किया बयान

Posted by :- Vishal Kasaudhan

लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर तनावपूर्ण हालात हैं. बीती रात चीनी सेना ने फायरिंग की, जिसका भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया. अब भारतीय सेना की ओर से पूरी घटना पर प्रेस विज्ञप्ति जारी किया गया है. सेना का कहना है कि भारत, जहां एलएसी पर तनाव कम करने के लिए प्रतिबद्ध है. चीन आगे बढ़ने के लिए उत्तेजक गतिविधियां कर रहा है.
 
बीजिंग की ओर से लगाए जा रहे आरोपों पर भारतीय सेना ने कहा कि किसी भी स्तर पर भारतीय सेना ने एलएसी पार नहीं किया और फायरिंग सहित किसी भी आक्रामकता का इस्तेमाल नहीं किया. चीनी सेना पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) सैन्य और राजनयिक पर बातचीत के बीच समझौते का उल्लंघन कर रहा है और आक्रमक युद्धाभ्यास कर रहा है.

9:33 AM (4 वर्ष पहले)

एक तरफ चल रही थी बातचीत, दूसरी तरफ हो गई फायरिंग

Posted by :- Vishal Kasaudhan

सोमवार को जब चुशूल में ब्रिगेड स्तर की बातचीत चल रही थी. उसी दौरान दोनों सेनाओं के बीच में झड़प हुई. ये घटना चुशूल के दक्षिण में हुई, जब पीएलए के सैनिकों ने भारतीय पोस्ट की तरफ बढ़ने की कोशिश की. इस दौरान दोनों सेनाओं के बीच हाथापाई हुई. इसके बाद चीन की तरफ से हवाई की फायरिंग की शुरुआत हुई. भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की और चेतावनी फायरिंग की. इसके बाद चीनी सेना पीछे हट गई.

8:58 AM (4 वर्ष पहले)

शिवसेना ने कंगना पर दर्ज कराया राष्ट्रद्रोह का मुकदमा

Posted by :- Vishal Kasaudhan


बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार के बीच जुबानी लड़ाई अब थाने तक पहुंच गई है. शिवसेना आईटी सेल ने ठाणे के श्रीनगर पुलिस स्टेशन में कंगना के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. कंगना पर मुंबई की तुलना पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) से करने पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज कराया गया है.

8:19 AM (4 वर्ष पहले)

चीन ने बोला झूठ

Posted by :- Vishal Kasaudhan

एलएससी पर पहले गोली चलाने के बाद चीन गलतबयानी पर भी उतर आया है. पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) की वेस्टर्न थियेटर कमांड के प्रवक्ता ने इसे भारत की तरफ से उकसावे वाली कार्रवाई करार दे दिया. वहीं, चीनी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने चीनी सेना के हवाले से लिखा है कि भारतीय सेना ने सोमवार को लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर घुसपैठ की कोशिश की, इसके बाद कुछ वार्निंग शॉट भी दागे. जवाब में चीनी सेना को जबरन जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी.
 

7:48 AM (4 वर्ष पहले)

शेपाओ माउंटेन टॉप्स पर हुई फायरिंग

Posted by :- Vishal Kasaudhan

पेंगोंग त्सो के दक्षिणी किनारे पर शेपाओ माउंटेन टॉप्स है, जहां भारतीय सेना ने मंगलवार को अंधेरे में फायरिंग करते हुए घुसपैठ की कोशिश कर रहे चीनी सेना को ललकारा और चेतावनी भरी फायरिंग की थी. 

शेपाओ माउंटेन टॉप्स की दो दिन पहले की तस्वीर

 

Advertisement
7:41 AM (4 वर्ष पहले)

भारतीय सेना ने बढ़ाई तैनाती

Posted by :- Vishal Kasaudhan

फायरिंग के बाद लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. लद्दाख में एलएसी पर भारतीय सेना ने कई अहम चोटियों पर अपनी तैनाती बढ़ा दी है और इन दुर्गम पहाड़ों पर पहुंचने के लिए जरूरी साजो सामान पहुंचाए जा रहे हैं. 

7:28 AM (4 वर्ष पहले)

चीन ने की फायरिंग, भारत ने दिया जवाब

Posted by :- Vishal Kasaudhan

चीन ने लद्दाख में एक बार फिर हिमाकत की है. पूर्वी लद्दाख इलाके में चीनी सेना ने फायरिंग की है. बीती रात ये गोलीबारी भारतीय चौकी की तरफ की गई. इसका जवाब देते हुए भारतीय सेना ने भी फायरिंग कर चीन को आगाह कर दिया. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक फिलहाल हालात कंट्रोल में है.

Advertisement
Advertisement