रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान को इलाहाबाद हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. आजम खान के हमसफर रिजॉर्ट को गिराए जाने के आदेश पर हाई कोर्ट ने रोक लगा दी है. साथ ही रामपुर विकास प्राधिकरण के ध्वस्तीकरण आदेश को गलत माना है. कोर्ट ने कहा कि रिसॉर्ट की मालकिन डॉक्टर तंजीन फातिमा को आदेश के खिलाफ अपील करने का अधिकार है.
राजस्थान सीएम अशोक गहलोत ने कोरोना वायरस के प्रसार में बढ़ोतरी के कारण अपने सभी कार्यक्रमों, बैठकों को एक महीने के लिए स्थगित कर दिया है. यह कदम सीएम के आवास पर तैनात लगभग 40 कर्मियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उठाया गया है.
विदेश मंत्री एस जयशंकर शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए रूस की राजधानी मॉस्को पहुंच गए हैं. विदेश मंत्री एस जयशंकर चार दिन के दौरे पर रूस पहुंचे हैं.
कंगना रनौत 9 सितंबर को मुंबई जाने वाली हैं. वह हिमाचल प्रदेश में सुरक्षित हैं, फिर भी, हमने उनकी सुरक्षा कड़ी करने के लिए कहा है. गृह मंत्रालय ने भी उन्हें वाई प्लस सुरक्षा मुहैया कराने का निर्णय लिया है. इसका मतलब है कि उनकी सुरक्षा के लिए 11 सीआरपीएफ जवानों की नियुक्ति की जाएगी. उनकी बहन ने पहले हमसे संपर्क किया और उसके बाद उनके पिता ने एक लिखित अनुरोध किया कि सुरक्षा मुहैया कराई जाई. सुरक्षा मुहैया कराने के लिए कंगना ने भी हमें धन्यवाद दिया है. वह 4-5 दिनों के बाद वापस हिमाचल लौट आएंगी.
लद्दाख में चीन के साथ जारी तनाव के बीच मंगलवार को केंद्रीय कमेटी की बैठक हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में ये बैठक हुई. सूत्रों के मुताबिक, बैठक में रक्षा क्षेत्र में FDI पर चर्चा हुई.
सोमवार की घटना के बाद एक बार फिर भारत और चीन की सेना के सैनिक आमने-सामने आए हैं. पैंगोंग के पास रेजांग ला में करीब 40-50 सैनिक दोनों ओर से आमने-सामने आए.
पूरी खबर पढ़ें: लद्दाख सीमा पर चीन ने फिर की घुसपैठ की कोशिश, रेजांग ला में सेना के सामने आए PLA के 40-50 जवान
एलएसी पर हालात तनावपूर्ण है. इसको लेकर केंद्रीय कैबिनेट की सुरक्षा समिति की बैठक बुलाई गई है. यह बैठक शाम 6 बजे प्रधानमंत्री आवास पर होगी. इससे पहले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, सीडीएस बिपिन रावत और तीनों सेनाओं के प्रमुख के साथ बैठक हो सकती है.
चीनी सेना ने जब भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की, तो उसे रोका गया. लेकिन जब नहीं मानें तो वॉर्निंग फायर किया गया. ये फायरिंग की घटना तब हुई जब दोनों देशों की सेना के ब्रिगेड कमांडर शांति की बात कर रहे थे. सोमवार को हुई इस घटना की इनसाइड स्टोरी क्या है, जानिए...
पूरी खबर पढ़ें.. जब बात कर रहे थे दोनों देशों के कमांडर, तभी चीन ने की फायरिंग की हिमाकत, जानें पूरी कहानी
एलएसी पर सोमवार रात हुई फायरिंग की जानकारी आर्मी चीफ एमएम नरवणे ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को सुबह ही दे दी. साथ ही रक्षामंत्री को लद्दाख के हालात के बारे में बताया गया है. बचाया जा रहा है कि आज शाम को एक इमरजेंसी मीटिंग हो सकती है, जिसमें रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, सीडीएस बिपिन रावत और तीनों सेनाओं के प्रमुख मौजूद रहेंगे.
लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर तनावपूर्ण हालात हैं. बीती रात चीनी सेना ने फायरिंग की, जिसका भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया. अब भारतीय सेना की ओर से पूरी घटना पर प्रेस विज्ञप्ति जारी किया गया है. सेना का कहना है कि भारत, जहां एलएसी पर तनाव कम करने के लिए प्रतिबद्ध है. चीन आगे बढ़ने के लिए उत्तेजक गतिविधियां कर रहा है.
बीजिंग की ओर से लगाए जा रहे आरोपों पर भारतीय सेना ने कहा कि किसी भी स्तर पर भारतीय सेना ने एलएसी पार नहीं किया और फायरिंग सहित किसी भी आक्रामकता का इस्तेमाल नहीं किया. चीनी सेना पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) सैन्य और राजनयिक पर बातचीत के बीच समझौते का उल्लंघन कर रहा है और आक्रमक युद्धाभ्यास कर रहा है.
सोमवार को जब चुशूल में ब्रिगेड स्तर की बातचीत चल रही थी. उसी दौरान दोनों सेनाओं के बीच में झड़प हुई. ये घटना चुशूल के दक्षिण में हुई, जब पीएलए के सैनिकों ने भारतीय पोस्ट की तरफ बढ़ने की कोशिश की. इस दौरान दोनों सेनाओं के बीच हाथापाई हुई. इसके बाद चीन की तरफ से हवाई की फायरिंग की शुरुआत हुई. भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की और चेतावनी फायरिंग की. इसके बाद चीनी सेना पीछे हट गई.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार के बीच जुबानी लड़ाई अब थाने तक पहुंच गई है. शिवसेना आईटी सेल ने ठाणे के श्रीनगर पुलिस स्टेशन में कंगना के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. कंगना पर मुंबई की तुलना पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) से करने पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज कराया गया है.
एलएससी पर पहले गोली चलाने के बाद चीन गलतबयानी पर भी उतर आया है. पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) की वेस्टर्न थियेटर कमांड के प्रवक्ता ने इसे भारत की तरफ से उकसावे वाली कार्रवाई करार दे दिया. वहीं, चीनी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने चीनी सेना के हवाले से लिखा है कि भारतीय सेना ने सोमवार को लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर घुसपैठ की कोशिश की, इसके बाद कुछ वार्निंग शॉट भी दागे. जवाब में चीनी सेना को जबरन जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी.
पेंगोंग त्सो के दक्षिणी किनारे पर शेपाओ माउंटेन टॉप्स है, जहां भारतीय सेना ने मंगलवार को अंधेरे में फायरिंग करते हुए घुसपैठ की कोशिश कर रहे चीनी सेना को ललकारा और चेतावनी भरी फायरिंग की थी.
फायरिंग के बाद लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. लद्दाख में एलएसी पर भारतीय सेना ने कई अहम चोटियों पर अपनी तैनाती बढ़ा दी है और इन दुर्गम पहाड़ों पर पहुंचने के लिए जरूरी साजो सामान पहुंचाए जा रहे हैं.
चीन ने लद्दाख में एक बार फिर हिमाकत की है. पूर्वी लद्दाख इलाके में चीनी सेना ने फायरिंग की है. बीती रात ये गोलीबारी भारतीय चौकी की तरफ की गई. इसका जवाब देते हुए भारतीय सेना ने भी फायरिंग कर चीन को आगाह कर दिया. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक फिलहाल हालात कंट्रोल में है.