scorecardresearch
 

लद्दाख: भारत की तैयारी से चीन सरप्राइज्ड, अब अपने सैनिकों के लिए खरीद रहा सर्दियों के कपड़े

लद्दाख में भारत की रणनीति देख चीन अब अपने सैनिकों के लिए सर्दियों की खरीदारी कर रहा है. चीन को लगने लगा है कि भारतीय सैनिक अपनी पोस्ट खाली नहीं करने वाले हैं लिहाजा वह भी अब अपने सैनिकों के लिए सर्दियों के जरूरत की चीजें खरीद रहा है.

Advertisement
X
चीन ने सामान खरीदने के लिए एक कमेटी गठित की है (फाइल फोटो-रायटर्स)
चीन ने सामान खरीदने के लिए एक कमेटी गठित की है (फाइल फोटो-रायटर्स)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अब चीन कर रहा है सर्दियों की खरीदारी
  • लद्दाख में तैनात सेना को मुहैया कर रहा है कपड़े
  • भारत ने पहले ही कर रखी थी तैयारी

लद्दाख में 14000 फीट की ऊंचाई पर भारतीय सेनाओं को डटा देख चीन को अंतिम वक्त में अपनी रणनीति बदलनी पड़ रही है. चीन को लग रहा था कि लद्दाख में शून्य से माइनस 30 डिग्री के जमा देने वाले तापमान में भारतीय सेना टिक नहीं पाएगी और अपनी पोस्ट छोड़ निचले इलाकों में आ जाएगी. 

Advertisement

हालांकि जब आजमाने का वक्त आया तो हुआ ठीक इसका उल्टा. भारतीय जवान जमा देने वाली सर्दी में भी सरहदों की निगहबानी में डटे हैं, जबकि चीनी सैनिकों की हालत कुल्फी जमने जैसी हो गई है, चीनी सैनिकों की पोजिशन में अब हर 24 घंटे में बदलाव किया जा रहा है. 

इधर भारत की रणनीति देख चीन अब अपने सैनिकों के लिए सर्दियों की खरीदारी कर रहा है. चीन को लगने लगा है कि भारतीय सैनिक अपनी पोस्ट खाली नहीं करने वाले हैं लिहाजा वह भी अब अपने सैनिकों के लिए सर्दियों के जरूरत की चीजें खरीद रहा है.

माइनस से नीचे गया तापमान

लद्दाख में जहां भारतीय और चीनी सैनिकों की तैनाती है वहां तापमान पहले ही माइनस 20 डिग्री से नीचे जा चुका है. चीन यहां कुछ ही दिन पहले अपने सैनिकों के लिए अतिरिक्त सामान लेकर आया है. 

Advertisement

एक अधिकारी  ने कहा कि यहां बर्फीली हवाएं और तापमान एक चुनौती रहने वाली है. तापमान आने वाले दिनों में शून्य से 40 डिग्री तक नीचे जाएगा.

देखें: आजतक LIVE TV

रिपोर्ट के मुताबिक पहले चीन के पास 9 से 10 हजार सैनिकों के लिए ही सर्दियों के कपड़े थे, लेकिन अब जबकि बॉर्डर से सेनाओं की वापसी नहीं हो रही है और 14 से 15 हजार फीट की ऊंचाई पर सेनाओं की तैनाती जारी है, चीन ने महसूस किया है कि उसे भी सर्दियों के लिए सामान की जरूरत पड़ेगी. 
 
सूत्रों ने बताया कि पीएलए के ज्वाइंट लॉजिस्टिक सपोर्ट फोर्स ने एक क्वालिटी सुपरविजन टीम बनाई है जो कि सर्दियों के मौसम के लिए सैनिकों के पकड़े खरीद रही है. इस टीम को अच्छी क्वालिटी के कपड़े खरीदने और इसकी फास्ट डिलीवरी कराने का जिम्मा दिया गया है. 

बता दें कि पैंगॉग झील पर 14 हजार फीट की ऊंचाई पर दोनों देशों की सेनाएं आमने सामने हैं. ये सेनाएं आर्टिलरी गन, टैंक और युद्धक वाहन से लैस हैं. यहां तापमान में लगातार गिरावट हो रही है, लेकिन दोनों ओर से चौकसी जारी है. सिंतबर के आखिर में भारतीय सेनाओं ने इन चोटियों को अपने नियंत्रण में ले लिया था. इससे चीन की सेना चिढ़ी है. 

Advertisement

भारत की क्या है तैयारी

भारत ने अक्टूबर में अपनी सेनाओं के लिए सर्दियों के वास्ते विशेष कपड़े अमेरिका से खरीदे थे. भारत को अंदेशा था कि सर्दियों में भी लद्दाख में सेना की तैनाती जारी रहने वाली है. 

सैनिकों को जो विंटर किट दी गई है उसमें तीन लेयर की पोशाक हैं. इसमें विशेष जैकेट और पैंट, बर्फीली हवा को मात देने के लिए स्वेटर, विशेष चश्मे, फेस मास्क, दास्ताने, स्नो बूट, ऊनी मौजे, सिर और कान को ढकने वाली टोपियां शामिल हैं. 

सैनिकों को विशेष बोतल दी गई है जिसमें पानी गर्म रहता है, इसके अलावा उन्हें सोने के लिए विशेष बैग दिया गया है.

 

Advertisement
Advertisement