scorecardresearch
 

चीन से फिर तनाव के बीच लद्दाख के उपराज्यपाल पहुंचे दिल्ली, गृह राज्यमंत्री से मिले

लद्दाख के उपराज्यपाल राधा कृष्ण सोमवार को दिल्ली के नॉर्थ ब्लॉक पहुंचे. उन्होंने इस दौरान गृह राज्यमंत्री जी कृष्ण रेड्डी से मुलाकात की. हालांकि इस मुलाकात के दौरान क्या बातचीत हुई, इसके बारे में अभी पता नहीं चला है.

Advertisement
X
लद्दाख के उपराज्यपाल राधा कृष्ण दिल्ली पहुंचे
लद्दाख के उपराज्यपाल राधा कृष्ण दिल्ली पहुंचे
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पूर्वी लद्दाख में चीन से फिर झड़प
  • लद्दाख के उपराज्यपाल दिल्ली पहुंचे
  • स्थिति पर गृहराज्य मंत्री से की चर्चा

पूर्वी लद्दाख में चीन से तनाव के बीच लद्दाख के उपराज्यपाल राधा कृष्ण सोमवार को दिल्ली के नॉर्थ ब्लॉक पहुंचे. उन्होंने इस दौरान गृह राज्यमंत्री जी कृष्ण रेड्डी से मुलाकात की. हालांकि इस मुलाकात के दौरान क्या बातचीत हुई, इसके बारे में अभी पता नहीं चला है. हालांकि सूत्रों का कहना था कि पूर्वी लद्दाख में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर हालात को लेकर चर्चा की गई.

Advertisement

भारत ने पूर्वी लद्दाख के पैंगोंग झील क्षेत्र में यथास्थिति बदलने को लेकर चीनी सेना की घुसपैठ को नाकाम कर दिया है. हालांकि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि दोनों पक्षों की ओर से सैनिक हताहत हुए या नहीं. मुद्दे को हल करने के लिए चुशूल में एक ब्रिगेड कमांडर-स्तर की मीटिंग चल रही है.

रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक यह घटना शनिवार और रविवार की रात की है. अब चीन और भारत पूर्वी लद्दाख में विवादित सीमा मुद्दे को सुलझाने के लिए कूटनीतिक और सैन्य वार्ता कर रहे हैं. सेना के बयान के मुताबिक 29 अगस्त और 30 अगस्त, 2020 की रात पीपल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के सैनिकों ने पूर्वी लद्दाख में पिछली आम सहमति का उल्लंघन किया और उसने यथास्थिति को बदलने के लिए सैन्य घुसपैठ भी की.

Advertisement

सेना ने कहा कि भारतीय सैनिकों ने पैंगोंग झील के पास चीनी सेना की गतिविधि को नाकाम कर दिया. इसके अलावा हमारी स्थिति मजबूत करने और चीनी इरादों को विफल करने के लिए भी उपाय किए. भारतीय सेना ने यह भी कहा कि वह वार्ता के जरिये शांति बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन अपनी क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए भी वे समान रूप से तैयार हैं. 

 

Advertisement
Advertisement