scorecardresearch
 

चीन का पैंगोंग में घुसपैठ से इनकार, कहा- सेना करती है सीमा का कड़ाई से पालन

चीनी विदेश मंत्रालय ने घुसपैठ से इनकार करते हुए कहा है कि चीनी सैनिक हमेशा वास्तविक नियंत्रण रेखा का कड़ाई से पालन करते हैं और ऐसा कुछ भी नहीं किया है.

Advertisement
X
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चीन ने एलएसी पर घुसपैठ की किसी भी हरकत से किया इनकार
  • चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा, सेना करती है सीमा का कड़ाई से पालन

लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर बीते करीब चार महीने से जारी तनाव 29-30 अगस्त की रात एक बार फिर चरम पर पहुंच गया. ईस्टर्न लद्दाख के पैंगोंग में चीनी सेना ने घुसपैठ करने की कोशिश की जिन्हें भारतीय जवानों ने पूरी ताकत से पीछे धकेल दिया. रिपोर्ट के मुताबिक चीनी सेना की इस कार्रवाई में PLA के करीब 500 जवान शामिल थे. भारत सरकार की तरफ से चीन की इस हरकत पर कड़ा ऐतराज जताए जाने के बाद अब चीनी विदेश मंत्रालय ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है.

Advertisement

चीनी विदेश मंत्रालय ने घुसपैठ से इनकार करते हुए कहा है कि चीनी सैनिक हमेशा वास्तविक नियंत्रण रेखा का कड़ाई से पालन करते हैं और ऐसा कुछ भी नहीं किया है.

पैंगोंग लेक इलाके में ताजा घटना को लेकर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियन ने कहा, ''चीनी सैनिक हमेशा सीमा (LAC) का कड़ाई से पालन करते हैं. वे कभी भी सीमा रेखा को पार नहीं करते हैं. दोनों पक्षों के विवाद को लेकर जमीन स्तर पर बातचीत जारी है.
 
इस मुद्दे को हल करने के लिए किसी बैठक को लेकर उन्होंने कहा, ''मैंने जो कहा वो ये है कि राजनयिक और सैन्य चैनलों के माध्यम से दोनों पक्षों के बीच बातचीत जारी है. विशिष्ट बैठकों और वार्ताओं की अगर जरूरत होगी तो हम समय आने पर जानकारी देंगे.'

बता दें कि सोमवार की सुबह भारत सरकार की ओर से चीन बॉर्डर पर ताजा स्थिति को लेकर एक बयान जारी किया गया था. बयान के मुताबिक, पूर्वी लद्दाख में पैंगोंग झील के पास दोनों देशों के सैनिक 29-30 अगस्त की रात को आमने-सामने आए. चीनी सेना ने यहां पर घुसपैठ की कोशिश की, जिसे भारतीय सेना के जवानों ने नाकाम कर दिया. 

Advertisement

भारत सरकार के बयान में कहा गया था कि 29-30 अगस्त की रात को चीनी सेना PLA के जवानों ने पिछली बैठकों में जो समझौता हुआ था उसे तोड़ा और ईस्टर्न लद्दाख के पास हालात को बदलने की कोशिश करते हुए घुसपैठ की. अब इस विवाद को सुलझाने के लिए बैठक जारी है.

ये भी पढें

 

Advertisement
Advertisement