कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में भारत जीत की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है. भारत में अब तक 80 लाख के करीब लोगों को कोरोना का टीका (Corona Vaccine) लगाया जा चुका है. केंद्रीय परिवार एवं स्वास्थ्य कल्याण मंत्रालय के मुताबिक भारत में कोरोना वैक्सीनेशन तेजी से चल रहा है. सिर्फ 28 दिनों में करीब 8 मिलियन यानी 80 लाख (79,67,647) लोगों का टीकाकरण (COVID-19 Vaccination) किया जा चुका है.
इन 8 राज्यों में करीब 60 फीसदी टीकाकरण
केंद्रीय परिवार एवं स्वास्थ्य कल्याण मंत्रालय के मुताबिक बिहार, बंगाल, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात और उत्तर प्रदेश में 4 लाख से अधिक लोगों को टीका (Corona Vaccine) लगाया जा चुका है. यह भारत के कुल टीका लाभार्थियों का 60 फीसदी है.
#LargestVaccineDrive
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) February 13, 2021
8 States have vaccinated more than 4L beneficiaries each.
These 8 States account for 60% (59.70%) of the total beneficiaries vaccinated in India. pic.twitter.com/Xj57FkBdeF
देश में कोरोना संक्रमण के 12,143 नए मामले
भारत में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 12,143 नए मामलों की पुष्टि होने के साथ अब तक संक्रमितों की संख्या 1,08,92,746 पहुंच गई है. जबकि पिछले 24 घंटे में कोरोना से 103 लोगों की मौत के बाद कोरोना से मौतों का कुल आंकड़ा 1,55,550 हो गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज (शनिवार) सुबह 8 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक 1.06 करोड़ लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं. इसके साथ ही कोरोना मुक्त होने की राष्ट्रीय दर 97.32 प्रतिशत हो गई है. जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.43 फीसदी है.
#Unite2FightCorona
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) February 13, 2021
103 deaths were recorded in the last 24 hours.
Six States account for 80.58% of the new deaths. pic.twitter.com/3vGnATeSrx
इन 17 राज्यों में 24 घंटे में एक भी मौत नहीं
देश में कोरोना की रफ्तार घटने के साथ ही कोविड मरीजों की मौतों का कहर भी अब धीरे-धीरे अब कम होता जा रहा है. तेलंगाना, ओडिशा, झारखंड, पुडुचेरी, चंडीगढ़, नगालैंड, असम, मणिपुर, सिक्किम, मेघालय, लद्दाख, मिजोरम, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश समेत 17 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में पिछले 24 घंटे में एक भी कोरोना मरीज की जान नहीं गई है.
#Unite2FightCorona
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) February 13, 2021
No #COVID19 death in 17 States/UTs in last 24 hours.
These States are- Telangana, Odisha, Jharkhand, Puducherry, Chandigarh, Nagaland, Assam, Manipur, Sikkim, Meghalaya, Ladakh (UT), Mizoram, A&N Islands, Tripura, Lakshadweep, Arunachal Pradesh & D&D & D&N. pic.twitter.com/kAjju0aXO6
बता दें कि देश में कोरोना मरीजों की संख्या अब 1.5 लाख से कम है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के 1,36,571 एक्टिव केस हैं, जो कुल मामलों का 1.25 प्रतिशत है.