scorecardresearch
 
Advertisement

India Coronavirus Updates: महाराष्ट्र में बाजार, हॉल और शादी में 50 लोगों की इजाजत, इस दिन से लग सकता है लॉकडाउन!

aajtak.in | नई दिल्ली | 26 मार्च 2021, 10:50 PM IST

देश में कोरोना ने एक बार फिर रफ्तार तेज कर दी है. पिछले 24 घंटे में करीब 59 हजार नए कोरोना मामले सामने आए हैं. महाराष्ट्र में कोरोना का कहर सबसे ज्यादा है, जहां 24 घंटे में करीब 36 हजार नए केस सामने आए हैं. अकेले मुंबई में कोरोना के 5500 से ज्यादा केस आए हैं जबकि 47 लोगों की मौत हो गई है. ये पिछले 75 दिनों में दोगुना आंकड़ा है. वहीं एक दिन में अब तक के सबसे ज्यादा केस हैं. इधर दिल्ली में 1500 से ज्यादा नए केस सामने आए हैं. कोरोना वायरस के खिलाफ एक बार फिर राज्यों ने व्यापक स्तर पर लड़ाई की तैयारी शुरू कर दी है. अब 29 मार्च को होली है, तमाम राज्य सरकारों ने होली के सार्वजनिक समारोहों पर पाबंदी लगा दी है. राज्यों में लगाई गई पाबंदियां, रिकॉर्ड तोड़ रहे कोरोना के आंकड़े समेत कोरोना से जुड़े तमाम अपडेट्स जानने के लिए इस पेज पर बने रहें.

India Coronavirus Live Updates, कोरोना वायरस अपडेट्स India Coronavirus Live Updates, कोरोना वायरस अपडेट्स
2:50 PM (3 वर्ष पहले)

कुंभ: हाई रिस्क वाले शहरों से आने वाले लोगों की होगी चेकिंग

Posted by :- Ajit Tiwari

उत्तराखंड मुख्यमंत्री की तरफ से कोरोना के संकट को देखते हुए कई निर्देश दिए गए हैं. मुख्यमंत्री के निर्देशों के मुताबिक हरिद्वारा में कुंभ में कोरोना की गाइडलाइन का पालन करना जरूरी होगा. हाई रिस्क वाले शहरों से आने वाले श्रद्धालुओं को बिना चेकिंग के नहीं जाने दिया जाएगा.

2:19 PM (3 वर्ष पहले)

झारखंड में बढ़े कोरोना केस

Posted by :- Ajit Tiwari

झारखंड में फिर से कोरोना का प्रकोप बढ़ना शुरू हो गया है. गुरुवार को राज्य में 278 नए मरीज मिले हैं. इसमें 170 मामले रांची के हैं. इसके अलावा जमशेदपुर में 22 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. बोकारो, दुमका और रामगढ़ में 33 मरीज मिले हैं. देवघर में 5, धनबाद में 12, गोड्डा में 3, गुमला में 6, हजारीबाग, जामताड़ा और पाकुड़ में एक-एक मरीज की पुष्टि हुई है. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 1200 के पार पहुंच गई है. कुछ ही दिन पहले एक्टिव केस 500 से नीचे आ गया था. बाहर से आने वाले लोगों की कोरोना जांच के निर्देश पहले ही दिए गए हैं. 

1:35 PM (3 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र में 3 अप्रैल से लॉकडाउन की संभावना

Posted by :- Ajit Tiwari

महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना केस को देखते हुए राज्य सरकार गंभीर हो गई है. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने साफ किया है कि सरकार 2 अप्रैल तक कोरोना के बढ़ते केस की समीक्षा करेगी. अगर हालात नहीं सुधरे तो महाराष्ट्र में लॉकडाउन लगाया जा सकता है. 24 घंटे में 35952 नए कोरोना केस आने के बाद सरकार में हड़कंप मचा हुआ है. मॉल, मार्केट और सिनेमा हॉल में 50 फीसदी लोगों को अनुमति दी जाएगी. वहीं शादी समारोह में महज 50 लोगों को शिरकत करने की अनुमति है.

12:38 PM (3 वर्ष पहले)

MP में कोरोना के 1,885 नए केस

Posted by :- Ajit Tiwari

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों का बढ़ना जारी है. पिछले 24 घंटों में 1885 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में वायरस से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 2,82,174 पहुंच गई है. राज्य में पिछले 24 घंटों में वायरस से नौ और लोगों की मौतें भी हुई हैं. इसके साथ ही संक्रमण के चलने होने वाली मौतों की संख्या भी 3,928 हो गई है. प्रदेश में कुल 2,82,174 संक्रमितों में से अब तक 2,67,242 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और 11,004 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है.

Advertisement
12:37 PM (3 वर्ष पहले)

केरल में 1,989 नए मामले

Posted by :- Ajit Tiwari

केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1,989 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की तादाद 11,12,246 हो गई है. 12 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 4,539 हो गई है. केरल में 1,865 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 10,82,668 हो गई है. उपचाराधीन रोगियों की संख्या 24,380 है.

12:02 PM (3 वर्ष पहले)

इन 6 राज्यों में कोरोना के मामलों में तेजी

Posted by :- Ajit Tiwari
11:23 AM (3 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र में कोरोना पर बैठक जारी

Posted by :- Ajit Tiwari

महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ रहे खतरे को देखते हुए बैठक जारी है. यह बैठक उप मुख्यमंत्री अजीत पवार की अध्यक्षता में पुणे में हो रही है.

10:58 AM (3 वर्ष पहले)

तेलंगाना में कोरोना के 493 नए केस

Posted by :- Ajit Tiwari

तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 493 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 3,04,791 हो गए. महामारी से 4 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 1,680 पर पहुंच गई. यहां 3,684 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में अब तक 2,99,427 लोग ठीक हो चुके हैं.

10:18 AM (3 वर्ष पहले)

छत्तीसगढ़ में मास्क नहीं पहनने पर 500 रुपये का चालान

Posted by :- Ajit Tiwari

छत्तीसगढ़ में बिना मास्क के बाहर निकलने पर 500 रुपये का जुर्माना लगाने का आदेश जारी किया गया है.

Advertisement
10:11 AM (3 वर्ष पहले)

गुजरात में कोरोना के 1,961 नए मामले

Posted by :- Ajit Tiwari

गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,961 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही राज्य में इस महामारी की चपेट में आए लोगों की कुल संख्या 2,94,130 हो गई है. संक्रमण से 7 और रोगियों की मौत हो गई जिससे राज्य में महामारी से अब तक जान गंवा चुके लोगों की कुल संख्या 4,473 हो गई है. बीते 22 मार्च से राज्य में हर रोज संक्रमण के रिकॉर्ड संख्या में नए मामले सामने आ रहे है. बुधवार को राज्य में महामारी के 1,790 नए मामले सामने आए थे. 

9:44 AM (3 वर्ष पहले)

5.5 करोड़ लोगों को लगी वैक्सीन

Posted by :- Ajit Tiwari

देश में अभी तक 5.5 करोड़ लोगों को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है.

9:40 AM (3 वर्ष पहले)

यूपी में रेलवे एवं बस स्टेशनों तथा एयरपोर्ट पर टेस्टिंग की व्यवस्था

Posted by :- Ajit Tiwari

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम, बचाव और उपचार को ध्यान में रखते हुए, होली सहित अन्य पर्वों को मनाने के लिए आवश्यक तैयारी के संबंध में कई निर्देश दिए हैं.
- मुख्यमंत्री ने सभी रेलवे एवं बस स्टेशनों तथा हवाई अड्डों पर टेस्टिंग की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं.
- यहां कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की भी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं.
- मुख्यमंत्री ने गाजियाबाद, लखनऊ तथा वाराणसी के जिलाधिकारियों से उनके जिलों में कोरोना की स्थिति की जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
- उन्होंने इन जिलों में एल-1, एल-2, एल-3 कोविड अस्पतालों को पुनः सक्रिय करने का निर्देश जारी किया.
- सीएम ने कहा सभी टारगेट ग्रुप्स का वैक्सीनेशन किया जाए.
- होली के दौरान लोगों को सोशल डिस्टेन्सिंग तथा मास्क के प्रयोग के लिए प्रेरित किया जाए.
- होली पर साफ-सफाई के साथ-साथ विद्युत और जल की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाए.

9:35 AM (3 वर्ष पहले)

राजस्थान में 715 नए मामले

Posted by :- Ajit Tiwari

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 715 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,27,890 हो गई. राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी बढ़कर 5149 हो गई है. वहीं, राज्य में अब तक कुल 3,19,933 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. राज्य में अब तक इस घातक संक्रमण से 2808 लोगों की मौत हुई है. 

9:35 AM (3 वर्ष पहले)

छत्तीसगढ़ में 2419 लोगों में कोरोना की पुष्टि

Posted by :- Ajit Tiwari

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 2,419 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 3,32,113 हो गई है. राज्य में गुरुवार को 37 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित 14 मरीजों की मौत हुई है.

इसमें रायपुर जिले से 550, दुर्ग से 913, राजनांदगांव से 163, बालोद से 60, बेमेतरा से 116, कबीरधाम से 18, धमतरी से 41, बलौदाबाजार से 24, महासमुंद से 45, गरियाबंद से 27, बिलासपुर से 114, रायगढ़ से 26, कोरबा से 53, जांजगीर-चांपा से 11, मुंगेली से सात, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से चार, सरगुजा से 64, कोरिया से 44, सूरजपुर से 33, बलरामपुर से सात, जशपुर से 38, बस्तर से 25, कोंडागांव से 13, दंतेवाड़ा से दो, सुकमा से चार, कांकेर से 14 और बीजापुर से तीन मामले सामने आए हैं.

छत्तीसगढ़ में अब तक 3,32,113 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. 3,14,769 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं, राज्य में 13,318 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में वायरस से संक्रमित 4026 लोगों की मौत हुई है.

Advertisement
9:31 AM (3 वर्ष पहले)

24 घंटे में 59,118 नए मामले

Posted by :- Ajit Tiwari

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 59,118 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 257 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को 32,987 मरीजों ने कोरोना को मात दी है.

9:22 AM (3 वर्ष पहले)

इन 6 राज्यों में होली पर सख्त पाबंदी

Posted by :- Ajit Tiwari

29 मार्च को होली है और उससे पहले कोरोना का कहर बढ़ गया है. होली से पहले ही देश के करीब दर्जन भर राज्यों में खतरे की घंटी बज गई है. सरकारें लोगों से घरों में ही त्योहार मनाने की अपील कर रही हैं. कोरोना की तेज रफ्तार को देखते हुए तमाम राज्यों की सरकारों ने होली के त्योहार पर गाइडलाइन जारी की है. तो कई राज्यों में होली और शब-ए-बारात के सार्वजनिक समारोहों पर पाबंदी लगा दी गई है. इन राज्यों में शामिल हैं...

  • महाराष्ट्र 
  • गुजरात
  • हरियाणा
  • ओडिशा
  • दिल्ली 
  • चंडीगढ़
9:20 AM (3 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र में पिछले 5 दिनों में मिले नए केस

Posted by :- Ajit Tiwari

महाराष्ट्र में 22 मार्च से कोरोना के नए मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखी गई है.

> 25 मार्च- 35,952 नए केस
> 24 मार्च- 31,855 नए केस
> 23 मार्च- 28,699 नए केस
> 22 मार्च- 24,645 नए केस
> 21 मार्च- 30,535 नए केस

9:18 AM (3 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र में 4 दिन में कोरोना 1 लाख पार

Posted by :- Ajit Tiwari

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के सबसे अधिक 35,952 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 26,00,833 हो गई. राज्य में बीते 4 दिन में संक्रमण के 1 लाख से अधिक मामले सामने आए हैं. इसके अलावा गुरुवार को संक्रमण के चलते 111 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 53,795 हो गई. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 2,62,685 है.

8:59 AM (3 वर्ष पहले)

पंजाब में कोरोना का कहर

Posted by :- Ajit Tiwari

पंजाब में कोरोना के न्यू यूके स्ट्रेन के मामले बढ़ते जा रहे हैं. मोहाली के सिविल अस्पताल में कोरोना के 115 सैंपल पॉजिटिव निकले, जिनमें से 106 मामले न्यू यूके स्ट्रेन के हैं. वहीं, पिछले 24 घंटों के आंकड़ों ने अब तक के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं. गुरुवार को पंजाब में कोरोना के कुल 2700 नए केस सामने आए हैं, जो कि अब तक एक दिन में मिले आंकड़ों में सबसे बड़ी संख्या है. कल पंजाब में होला मोहल्ला है, आगे होली का त्योहार है, चिंताएं बढ़नी स्वाभाविक है. 

Advertisement
8:58 AM (3 वर्ष पहले)

दिल्ली में नए केस 1500 पार

Posted by :- Ajit Tiwari

होली के त्योहार से ठीक पहले दिल्ली में कोरना संक्रमण की रफ्तार बढ़ गई है. लगातार दो दिनों से 1 हजार से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं. मौतों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. बाजार में भीड़ है, तो लोग सावधानी भी बरत रहे हैं. पिछले 24 घंटे में यहां नए मामलों का आंकड़ा 1500 पार कर गया है.

8:56 AM (3 वर्ष पहले)

देश में कोरोना संकट गंभीर

Posted by :- Ajit Tiwari

बुधवार को देश में कोरोना संक्रमण के कुल 53,364 केस सामने आए थे जो कि 23 अक्टूबर के बाद से सबसे बड़ा आंकड़ा है. इसके साथ ही सक्रिय केसों की तादाद 3,96,889 हो गई. बुधवार को देश भर में कोरोना से 248 लोगों की मौत हो गई. महाराष्ट्र में बुधवार को 31,855 केस सामने आए. जो गुरुवार को बढ़कर करीब 36 हजार हो गए. वहीं, पिछले 24 घंटे में देश में करीब 59 हजार नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं.

8:55 AM (3 वर्ष पहले)

6 राज्यों में 81 फीसदी नए मामले

Posted by :- Ajit Tiwari

महाराष्ट्र में कोविड संक्रमण कहर ढा रहा है. तो वहीं पंजाब, केरल, कर्नाटक गुजरात और छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ रही है. इन छह राज्यों में 81 फीसदी मामले सामने आए हैं. इसके अलावा दिल्ली और हिमाचल प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. इन राज्यों में अगर होली पर सावधानी नहीं बरती गई तो कोरोना का कहर बढ़ सकता है. 

8:53 AM (3 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के कई शहरों में लॉकडाउन

Posted by :- Ajit Tiwari

देश में कोरोना ने फिर रफ्तार पकड़ ली है. होली के त्योहार पर कोरोना की छाया पड़ गई है. महाराष्ट्र, गुजरात, केरल, कर्नाटक और पंजाब जैसे राज्यों में कोरोना की रफ्तार बढ़ रही है. महाराष्ट्र के परभनी, नांदेड़ और बीड में लॉकडाउन की नौबत आ गई. तो मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर, जबलपुर के बाद चार और शहरों में रविवार को लॉकडाउन का फैसला करना पड़ा.

8:52 AM (3 वर्ष पहले)

राजस्थान में सार्वजनिक रूप से त्योहार मनाने पर रोक

Posted by :- Ajit Tiwari

राजस्थान की सरकार ने भी सार्वजनिक रूप से त्योहार मनाने पर रोक लगा दी है. सरकार ने आदेश दिया है कि होली और शब-ए-बारात को सार्वजनिक तौर पर ना मनाया जाए. अब रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और बस स्टेशन पर जयपुर आने के लिए कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट दिखाना जरूरी होगा.

Advertisement
8:51 AM (3 वर्ष पहले)

राज्यों की व्यापक स्तर पर लड़ाई की तैयारी

Posted by :- Ajit Tiwari

कोरोना वायरस के खिलाफ एक बार फिर राज्यों ने व्यापक स्तर पर लड़ाई की तैयारी शुरू कर दी है. झारखंड, कर्नाटक और राजस्थान समेत कई राज्यों ने दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों के लिए कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट को भी अनिवार्य कर दिया है. कर्नाटक जाने वालों को कोरोना निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी. यही नहीं यह रिपोर्ट तीन दिन से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए.

Advertisement
Advertisement