कोरोना वायरस महामारी का कहर भारत में एक बार फिर घातक रूप ले चुका है. रविवार को देश में दर्ज हुए अभी तक के सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमितों की संख्या के साथ ही भारत दुनिया में सबसे बड़ा कोरोना हॉटस्पॉट बन गया. दैनिक कोरोना आंकड़ों के मामले में भारत ने ब्राजील और अमेरिका को भी पीछे छोड़ दिया. इस कड़ी में भारत रविवार को कोरोना के एक लाख नए मामलों का आंकड़ा पार कर गया. कोरोना की दूसरी लहर भारत के कई राज्यों के लिए मुसीबत बन गई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार की सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में 1.03 लाख नए मामले दर्ज किए गए. पिछले 2 महीनों में भारत में कोरोना महामारी ने तेजी से पांव फैलाए हैं. करीब 5 महीनों में, यानी सितंबर 2020 से फरवरी 2021 की शुरुआत तक कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट देखी गई थी, जिससे लग रहा था कि देश कोरोना मामलों पर नियंत्रण पाने की राह पर चल पड़ा है.
01 फरवरी को मिले थे सिर्फ 8,635 मामले
साल 2021 की शुरुआत भी कोरोना की धीमी रफ्तार से हुई लेकिन नए साल के दूसरे महीने में कोरोना एक बार फिर बढ़ना शुरू हुआ. कोरोना की दूसरी लहर से ठीक पहले 01 फरवरी 2021 को देश में कोरोना के सिर्फ 8,635 नए मामले दर्ज किए गए, जो कि देश में कोविड-19 के दैनिक नए मामलों में इससे पहले के 8 महीनों दर्ज सबसे कम संख्या थी. इस दौरान केरल में सबसे अधिक 3,459 दैनिक नए मामले दर्ज किए गए थे. इसके बाद महाराष्ट्र में 1,948, जबकि तमिलनाडु में 502 नए मामले सामने आए थे. वहीं, 01 फरवरी 2021 को देश में कोरोना से 94 मौतें दर्ज की गई थीं.
15 फरवरी को दर्ज हुए 9,121 नए मामले
15 दिन बाद यानी 15 फरवरी 2021 को भी देश में सिर्फ 9,121 नए मामले दर्ज किए गए और 81 मौतें हुईं. इन नए मामलों में भी 80.54 प्रतिशत केस 5 राज्यों से आए थे जिसमें सबसे ऊपर महाराष्ट्र था जहां दैनिक 3,365 नए मामले दर्ज किए गए थे. इसके बाद केरल से 2,884 और तमिलनाडु से 425 नए मामले सामने आए थे. लेकिन इसके बाद देश में कोरोना के मामलों में तेजी दिखी.
48 दिनों में देश में बढ़ी कोरोना की रफ्तार, आंकड़े हुए 1 लाख पार
कोरोना ने ऐसा रफ्तार पकड़ी की सारे रिकॉर्ड टूट गए और अगले 7 हफ्तों में 9,121 का आंकड़ा 1.03 लाख तक पहुंच गया. यानी महज 48 दिनों में देश में कोरोना के दैनिक नए मामलों की संख्या 9 हजार से बढ़कर 1 लाख के आंकड़े को पार कर गई.
इस दौरान, भारत में 6.04 लाख सक्रिय मामले बढ़ गए. 15 फरवरी को, भारत में कोरोना के 1.33 लाख सक्रिय मामले थे. कोरोना के टीके को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य अधिकारियों ने इसे और कम रखने की बात कही. लेकिन कोरोना की लहर अचानक तेज हुई और यह आश्वासन धरा का धरा रह गया. वर्तमान में कोरोना के एक्टिव केस 7.37 लाख पार जा चुके हैं.
48 दिनों में भारत में 16 लाख केस बढ़े
15 फरवरी 2021 को विश्व में कोरोना के कुल मामले 10.91 करोड़ थे जो अब बढ़कर 13.19 करोड़ तक पहुंच गए हैं. वहीं, इस दौरान भारत में कोरोना के मामले 1.09 करोड़ से बढ़कर 1.25 करोड़ पर पहुंच गए हैं. यानी पिछले 48 दिनों में, भारत में कोविड-19 के 16 लाख मामले बढ़ गए. इस आंकड़े के मुताबिक देश में इस दौरान लगभग हर तीन दिनों में 1 लाख मामले बढ़े.
कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए महाराष्ट्र, पंजाब, छत्तीसगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में मिनी लॉकडाउन, नाइट कर्फ्यू समेत कई सख्त फैसले लिए गए हैं.