India CoronaVirus Updates: देश में कोरोना की दूसरी लहर का कहर थोड़ा कम हुआ है, लेकिन हालात अभी भी चिंताजनक बने हुए हैं. बीते 24 घंटे में देश में 3 लाख 42 हजार 896 कोरोना केस सामने आए, जबकि इसी दौरान 3,997 मरीजों की मौत हो गई. वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8506 नए मामले मिले और 289 लोगों की मौत हुई.
दिल्ली कोरोना अपडेट
दिल्ली में बीते 24 घंटे में 14140 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज हुए. राजधानी में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 71794 हो गई है. वहीं संक्रमण दर गिरकर 12.40% पर आ गई है. गुरुवार को दिल्ली में 10489 केस मिले थे. यानी पिछले कुछ दिनों में कोरोना के नए मामलों में गिरावट आ रही है.
दिल्ली में कई वैक्सीनेशन सेंटर्स बंद
दिल्ली में वैक्सीनेशन की बात करें तो 18-44 उम्र वालों को लगातार तीसरे दिन को-वैक्सीन नहीं लगेगी. यहां कोविशील्ड का स्टॉक 8 दिन का बचा है. कुल वैक्सीन स्टॉक 3,46,200 है, जिसमें को-वैक्सीन की 6,210 और कोविशील्ड- 3,39,990 डोज है. को-वैक्सीन की कमी के कारण करीब 140 सेंटर्स बंद करने पड़े हैं.
क्लिक करें- भारत में पहले शख्स को लगी रूस की Sputnik V, कोरोना से जंग में और आएगी तेजी
इस मसले पर AAP ने कहा है कि केंद्र सरकार से आग्रह है कि जल्द से जल्द वैक्सीन उपलब्ध कराए, दिल्ली उन इलाकों में है, जिसने सबसे ज्यादा कोरोना की मार झेली है. उम्मीद करते हैं कि केंद्र सरकार जल्द से जल्द को-वैक्सीन उप्लब्ध कराएगी. बहुत लोगों को दूसरी डोज लगनी है, अगर वैक्सीन सही समय पर नहीं मिली, तो दूसरी डोज भी नहीं लग सकेगी.
महाराष्ट्र में 39,923 नए केस
महाराष्ट्र में नए केस में कमी देखने को मिली है. यहां बीते 24 घंटे में 39,923 नए केस मिले और 695 मौतें दर्ज की गईं. इस दौरान 53,249 लोग डिस्चार्ज किये गए. महाराष्ट्र में कुल केस 53,09,215 हो गए हैं. हालांकि, 47,07,980 लोग कोविड से रिकवर भी हुए हैं. राज्य में कुल मौतें 79,552 हुई हैं. एक्टिव केस 5,19,254 हो गए हैं.
यूपी में कोरोना केस हुए कम
यूपी में कोरोना केसेज में लगातार कमी आ रही है. रिकवर मरीजों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी हो रही है. यूपी में बीते 24 घंटे में कोरोना के 15,747 नए केस सामने आए, जबकि 26,000 मरीज डिस्चार्ज किये गए. वर्तमान में प्रदेश में कुल 1,93,815 एक्टिव केस हैं.कल कोरोना से 312 लोगों की मौत हुई थी.
वहीं बिहार में बीते 24 घंटे में कोरोना के 7494 नए केस मिले. इस दौरान 77 लोगों की मौत हो गई. राज्य में कुल एक्टिव केस 89563 हो गए हैं. जबकि कुल मौतें 3670 हो चुकी हैं.
कर्नाटक में डरा रहा कोरोना
कर्नाटक में कोरोना का कहर जारी है. यहां पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 41,779 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 35,879 लोग डिस्चार्ज हुए और 373 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई. कर्नाटक में कोरोना के कुल मामले 21,30,267 हो गए और कुल डिस्चार्ज हुए लोगों की संख्या 15,10,557 पर पहुंच गई. राज्य में कोरोना से कुल 21,085 लोगों की अबतक मौत हो चुकी है. यहां कुल सक्रिय मामले 5,98,605 हैं.
संक्रमण दर घटाने में सफल हुए: मुख्यमंत्री शिवराज
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में हम कोरोना की संक्रमण दर घटाने में सफल हुए हैं. संक्रमण दर 24 % तक पहुंच गई थी, अब यह घटकर 11.8% हो गई है. पॉजिटिव मामलों की संख्या भी धीरे-धीरे कम होती जा रही है, लेकिन हमें अभी भी लंबी लड़ाई लड़नी है.
उन्होंने कहा कि संक्रमण को पूरी तरह से ख़त्म करना है तो उसके पांच महत्तवपूर्ण हिस्से है. पहला संक्रमण की चेन तोड़ना, दूसरा संक्रमितों की पहचान करना, तीसरा है टेस्ट करना, चौथी चीज है इलाज करना और पांचवी रणनीति है टीकाकरण करना.
मध्य प्रदेश में कोरोना
बता दें कि मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड के 8,087 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 11,671 लोग डिस्चार्ज हुए और 88 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई. प्रदेश में कुल मामले 7,16,708 हो गए हैं. कुल मौत का आंकड़ा 6,841 हो गया है. इस बीच कोरोना संक्रमण की गंभीरता को देखते हुये इस साल एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी. वहीं, 12वीं बर्ड की परीक्षाएं आगामी आदेश तक स्थगित कर दी गईं हैं. कोरोना संक्रमण सामान्य होने की स्थिति में इन परीक्षाओं के आयोजन की सूचना 20 दिन पहले दी जाएगी.
राजस्थान में 155 लोगों की मौत
उधर, राजस्थान में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 14,289 नए मामले सामने आए और इस दौरान 13,270 लोग डिस्चार्ज भी हुए. 24 घंटे में 155 लोगों की मौत हुई. राजस्थान में कोरोना के कुल मामले 8,35,814 हो गए हैं और कुल मौतें 6,472 हो चुकी हैं. राज्य में कुल सक्रिय मामले 2,12,753 हैं.
झारखंड कोरोना अपडेट
झारखंड में बीते 24 घंटे में 4991 नए कोरोना केस सामने आए. यहां कुल पॉजिटिव केसेज की संख्या 3 लाख 6 हजार 248 है. इस नीच नौजवान कमेटी पुराना बाज़ार की ओर से ईद के मौके पर 8 जंबो ऑक्सीजन जन सिलेंडर पूरे सेट के साथ अंजुमन इस्लाहुल मुस्लिमीन, जामा मस्जिद, पुराना बाज़ार को सौंपा गया. जहां से जरूरतमंद कोरोना संक्रमित मरीज इसे निशुल्क ले सकते हैं.
मौके पर नौजवान कमेटी के सोहराब खान ने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए इस वर्ष हम लोग ईद की खुशियां नहीं मना रहे हैं और नौजवान कमेटी की ओर से उसी पैसे से 8 जंबो सिलेंडर खरीदकर दान किया गए हैं.
ब्लैक फंगस की दवा बनाने की मंजूरी
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की पहल पर वर्धा के जेनेटिक लाइफ साइंसेज को कोरोना काल में हो रहे ब्लैक फंगस इंफेक्शन के लिये एम्फोटेरीसीन बी इंजेक्शन बनाने की मंजूरी एफडीए महाराष्ट्र से मिल गई है. पंधरा दीन, वर्धा में इसका उत्पादन शुरू होगा. अभी इस कंटेंट वाले एक इंजेक्शन की कीमत सात हजार रुपये है और करीब चालीस से पचास इंजेक्शन एक मरीज को दिये जा रहे हैं, जिस वजह से ये लोगों को आसानी से नहीं मिल पा रहा. वर्धा में बना यह इंजेक्शन 1200 रुपए में मिलेगा. प्रति दिन बीस हजार इंजेक्शन जेनेटिक लाइफ सायेंसेस में तैयार होंगे.