scorecardresearch
 

IND Vs ENG Test: भारत-इंग्लैंड टेस्ट पर आतंक का साया, पन्नू ने दी मैच रद्द कराने की धमकी, वीडियो में लिया रोहित शर्मा का नाम

सिख फॉर जस्टिस संगठन का सरगना गुरपतवंत सिंह पन्नू पंजाब का रहने वाला है. पन्नू ने वीडियो जारी कर रांची में 23 फरवरी को होने जा रहे भारत और इंग्लैंड के क्रिकेट टेस्ट मैच को रद्द कराने की धमकी दी है. इस संंबंध में रांची के एक थाने में एफआईआर दर्ज की गई है.

Advertisement
X
पन्नू की धमकी
पन्नू की धमकी

झारखंड की राजधानी रांची में भारत और इंग्लैंड क्रिकेट टेस्ट मैच पर आतंकी संकट मंडरा रहा है. सिख फॉर जस्टिस संगठन ने रांची में 23 फरवरी को होने जा रहे भारत और इंग्लैंड क्रिकेट मैच को रद्द करने की धमकी दी है. इसके साथ ही इंग्लैंड क्रिकेट टीम को वापस जाने की भी धमकी दी गई है.

Advertisement

इस मामले में रांची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और रांची के डीसी राहुल सिन्हा खुद इसकी निगरानी रख रहे हैं. इस धमकी के ऑडियो-वीडियो को वेरिफाई किया जा रहा है. इस मामले में रांची में एफआईआर दर्ज की गई है. 

मामले में दर्ज एफआईआर में कहा गया है कि सिख फॉर जस्टिस के गुरपतवंत सिंह पन्नू ने यूट्यूब पर एक वीडियो जारी किया है, जिसमें भारत और इंग्लैंड के बीच क्रिकेट टेस्ट मैच को रद्द करने के उद्देश्य से भारत में प्रतिबंधित संगठन भाकपा (माओवादी) से आह्वान किया है कि वह झारखंड और पंजाब में हलचल पैदा करें. ताकि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स मैच नहीं खेलने पाए.  

सिख फॉर जस्टिस का गुरपतवंत सिंह पन्नू पंजाब का रहने वाला है. लेकिन वह फिलहाल अमेरिका में रहता है. उसने वीडियो में इंग्लैंड की टीम को वापस जाने की भी धमकी भी दी  है. थाने में दर्ज की गई एफआईआर में इसे साफतौर पर आतंकी कार्रवाई बताया गया है. 

Advertisement

पन्नू के धमकीभरे वीडियो में क्या है?

इस वीडियो में गुरपतवंत सिंह पन्नू भाकपा माओवादियों को उकसाते हुए कह रहा है कि आदिवासियों की जमीन पर क्रिकेट ना होने दें. प्रशासन इसे दो मित्र देशों के बीच खेल संबंधों को बिगाड़ने और प्रतिबंधित माओवादी संगठन के माध्यम से खेल को बाधित करने का प्रयास के तौर पर देख रही है.

एफआईआर में ये भी जिक्र है कि इस तरह के विवादित वीडियो से सरकार को भारी आर्थिक नुकसान हो सकता है. साथ ही देश की छवि भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खराब करने का प्रयास किया गया है. इस मामले में पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही में जुट गई  है.

पन्नू के वीडियो की सत्यता की होगी जांच

रांची के एसएसपी चंदन सिन्हा ने आज तक को बताया कि रांची के धुर्वा थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. हालांकि पन्नू के इस ऑडियो-वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है. यूट्यूब में वीडियो पोस्ट कर धमकी दी गई है और यहां के स्थानीय माओवादी संगठन से अपील कर मैच नहीं करवाने की धमकी दी गयी है. इस धमकी को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं.

वहीं, भारत और इंग्लैंड टेस्ट मैच में किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो इसे लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए हैं. साथ ही भारत और इंग्लैंड मैच की हर गतिविधि पर निगरानी रखी जा रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement