scorecardresearch
 

सीरिया संकट के बीच भारत ने 77 नागरिकों को सुरक्षित निकाला, सभी लौटे स्वदेश

प्रवक्ता ने बताया कि भारतीय दूतावास के कर्मियों ने नागरिकों को सीरिया की सीमा तक पहुंचाया, जिसके बाद लेबनान में भारतीय मिशन ने उनका स्वागत किया और उन्हें इमिग्रेशन में सहायता प्रदान की.

Advertisement
X
सीरिया में तख्ता पलट के बाद भारतीय नागरिकों की हुई वापसी
सीरिया में तख्ता पलट के बाद भारतीय नागरिकों की हुई वापसी

सीरिया में राष्ट्रपति बशर अल-असद की सरकार के पतन के बाद भारत ने अपने सभी नागरिकों को वहां से सुरक्षित निकाल लिया है. विद्रोही गुटों ने राजधानी दमिश्क समेत कई प्रमुख शहरों पर कब्जा कर लिया, जिसके बाद यह कदम उठाया गया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने शुक्रवार को जानकारी दी, उन्होंने कहा कि, "हमने हालिया घटनाओं के बाद सीरिया में मौजूद सभी भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकाल लिया है, जो भारत लौटना चाहते थे. अब तक 77 भारतीयों को सीरिया से निकाला जा चुका है."

Advertisement

प्रवक्ता ने बताया कि भारतीय दूतावास के कर्मियों ने नागरिकों को सीरिया की सीमा तक पहुंचाया, जिसके बाद लेबनान में भारतीय मिशन ने उनका स्वागत किया और उन्हें इमिग्रेशन में सहायता प्रदान की. जायसवाल ने कहा. "हमने लेबनान की राजधानी बेरूत में उनके रहने और खाने की व्यवस्था की, साथ ही उन्हें भारत वापस भेजने के लिए सभी इंतजाम किए. अधिकांश नागरिक भारत लौट चुके हैं, जबकि बाकी आज या कल तक पहुंच जाएंगे."

ज़ायरीन के लिए भी इंतजाम
प्रवक्ता ने आगे बताया कि सीरिया में तीर्थयात्रा पर गए 44 ज़ायरीन भी गुरुवार को बेरूत से निकल चुके हैं. वे अब क्षेत्र के अन्य धार्मिक स्थलों की यात्रा पर हैं. जायसवाल ने यह भी बताया कि दमिश्क में भारतीय दूतावास अभी भी सक्रिय है और सभी हालात पर नज़र रख रहा है. सीरिया में मौजूदा हालात को देखते हुए भारत ने शांति और समावेशी राजनीति की अपील की है.

Advertisement

विदेश मंत्रालय ने कहा "हम सीरिया के घटनाक्रम पर लगातार नजर रख रहे हैं. सभी पक्षों से अपील करते हैं कि वे सीरिया की एकता, संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता को बनाए रखने की दिशा में काम करें,". भारत ने सीरिया के सभी वर्गों की आकांक्षाओं का सम्मान करते हुए, एक शांतिपूर्ण और समावेशी सीरियाई नेतृत्व वाली राजनीतिक प्रक्रिया की जरूरत पर जोर दिया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement