scorecardresearch
 

चीन सीमा पर तनाव के बीच रूस के लिए रवाना विदेश मंत्री, ईरान में भी रुकेंगे

विदेश मंत्री एस. जयशंकर एससीओ समिट में हिस्सा लेने के लिए मॉस्को जाएंगे. अपने करीब चार दिन के दौरे पर जयशंकर की मुलाकात चीनी विदेश मंत्री से हो सकती है.

Advertisement
X
रूस रवाना होंगे विदेश मंत्री एस. जयशंकर
रूस रवाना होंगे विदेश मंत्री एस. जयशंकर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चीन से विवाद के बीच विदेश मंत्री का रूस दौरा
  • मॉस्को में SCO के विदेश मंत्रियों की बैठक

भारत और चीन के बीच सीमा पर हुए ताजा तनाव से हालात फिर बिगड़ते दिख रहे हैं. इस बीच विदेश मंत्री एस. जयशंकर आज ही रूस के लिए रवाना हुए, जहां पर उन्हें शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेना है. यहां पर ही जयशंकर की मुलाकात चीनी विदेश मंत्री वांग यी से भी होने की संभावना है.

Advertisement

मंगलवार को नई दिल्ली से रवाना होकर पहले विदेश मंत्री एस. जयशंकर ईरान के तेहरान जाएंगे. यहां पर वो कुछ देर रुकेंगे, जहां उनकी मुलाकात ईरानी विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद ज़रीफ से हो सकती है.

विदेश मंत्री 9 और 10 सितंबर को SCO की बैठकों में हिस्सा लेंगे. ये तीसरा मौका होगा जब भारत SCO के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेगा. इससे पहले भारत ने चीन और चेक रिपब्लिक में हुई बैठक में हिस्सा लिया था.

सीमा पर फिर बिगड़ी स्थिति
गौरतलब है कि सोमवार रात को ही चीन ने एक बार फिर बॉर्डर पर घुसपैठ की कोशिश की. इसके बाद पैंगोंग के पास भारत और चीन की सेना की तरफ से वार्निंग फायरिंग की गई. ऐसे में स्थिति गंभीर होती जा रही है.

चीन के विदेश मंत्रालय ने आरोप लगाया है कि भारतीय सेना ने LAC पार की है, उसके बाद फायरिंग की नौबत आई है. हालांकि, अभी भारतीय सेना ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.

Advertisement

अपनी यात्रा से पहले हाल ही में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने इस बात को स्वीकारा की बॉर्डर पर हालात काफी गंभीर हैं. उन्होंने कहा कि सीमा पर तनाव अधिक है, ऐसे में मसले को सुलझाने के लिए राजनीतिक स्तर पर बातचीत करनी होगी.

आपको बता दें कि इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी रूस गए थे. जहां उन्होंने मॉस्को में SCO से इतर चीनी रक्षा मंत्री से मुलाकात की थी और बॉर्डर की गतिविधियों से अवगत कराया था. भारत की ओर से कहा गया कि चीन लगातार सीमा पर उकसाने की कोशिश कर रहा है और माहौल बिगाड़ रहा है.

 

Advertisement
Advertisement