मशहूर यूट्यूबर आशीष चंचलानी मंगलवार को राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) के सामने पेश हुए. यह पेशी स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना के शो "इंडियाज गॉट लैटेंट" में की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों के मामले में हुई. महिला आयोग ने इस शो में रणवीर इलाहाबादिया, अपूर्वा मखीजा, समय रैना, जसप्रीत सिंह और आशीष चंचलानी द्वारा की गई अश्लील और अभद्र टिप्पणियों को गंभीरता से लिया था. इसके बाद आयोग ने इन सभी के साथ-साथ तुषार पूजारी और सौरभ बोथरा को भी समन भेजा था.
चंचलानी को पहले 17 फरवरी को पेश होने के लिए बुलाया गया था, लेकिन उन्होंने तबीयत खराब होने का हवाला देकर नई तारीख मांगी थी. मंगलवार को वह आयोग के सामने पेश हुए और अपना बयान दर्ज कराया.
बात दें कि रणवीर इलाहबादिया, कंटेंट क्रिएटर अपूर्वा मखीजा और इंडियाज गॉट लैटेंट के दो निर्माताओं ने शो में अपनी विवादास्पद टिप्पणियों के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) से लिखित माफी मांगी है. चारों NCW के सामने पेश हुए, जहां उन्होंने अपनी भाषा के लिए खेद व्यक्त किया और स्वीकार किया कि यह अनुचित था और भविष्य में अधिक सावधान रहने का आश्वासन दिया.
एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष विजया राहतकर ने इस मामले पर बात करते हुए कहा, 'शो में इस्तेमाल की गई अश्लील भाषा बिल्कुल अभद्र है. आयोग इसे कभी स्वीकार नहीं करेगा, न ही लोग. सामाजिक प्रभाव को ध्यान में रखते हुए हमने तुरंत संज्ञान लिया और उन्हें नोटिस जारी किया. जब वे आयोग के सामने पेश हुए, तो उन्होंने अपनी गलती स्वीकार की, माफी मांगी और आश्वासन दिया कि ऐसी घटना फिर नहीं होगी. उन्होंने कहा कि वे बोलने से पहले सोचेंगे. यह पहली और आखिरी बार था जब उन्होंने ऐसा किया.'