scorecardresearch
 

देश में फिर पांव पसार रहा कोरोना, COVID 19 के 797 नए मामले आए सामने

देश में एक बार फिर कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड ​​​​-19 के 797 नए मामले दर्ज किए गए हैं. ये आकंड़ा बीते 225 दिनों में सबसे ज्यादा है. अब संक्रमण के सक्रिय केसों की संख्या 4,091 दर्ज की गई है.

Advertisement
X

भारत में एक बार फिर कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिली रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड ​​​​-19 के 797 नए मामले दर्ज किए गए हैं. ये आकंड़ा बीते 225 दिनों में सबसे ज्यादा है. अब संक्रमण के सक्रिय केसों की संख्या 4,091 दर्ज की गई है.

Advertisement

सुबह 8 बजे तक के आकंड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे की अवधि में कोविड के कारण पांच लोगों की मौत हुई है. इनमें से दो मरीजों की मौत केरल में और एक-एक महाराष्ट्र, पुडुचेरी और तमिलनाडु में हुई है. बता दें कि इससे पहले 19 मई को देश में कोरोना के 865 नए मामले दर्ज किए गए थे.

हालांकि इसी साल 5 दिसंबर तक दैनिक मामलों की संख्या घटकर दोहरे अंक में आ गई थी, लेकिन नए वैरिएंट के सामने आने और ठंड के मौसम में फिर से मामलों में वृद्धि हो रही है.

बता दें कि साल 2020 में जब पूरी दुनिया में कोरोना की लहर चल रही थी तो उस वक्त देश में साढ़े चार करोड़ तक संक्रमित मामलों की संख्या पहुंच गई थी. देश में अब तक कोरोना से 5.3 लाख से अधिक मौतें हुई हैं.

Advertisement

मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, इस बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या 4.4 करोड़ से अधिक है, और राष्ट्रीय रिकवरी दर 98.81 प्रतिशत है. वेबसाइट के मुताबिक, देश में अब तक कोविड टीकों की 220.67 करोड़ खुराकें लगाई जा चुकी हैं.

बता दें कि भारत में गुरुवार तक ओमीक्रॉन सबवेरिएंट जेएन.1 के सबसे अधिक मामले केरल से सामने आए हैं. राज्य में जेएन.1 संक्रमण के अब कुल 78 मामले पता चले हैं. महाराष्ट्र में गुरुवार को 117 नए कोविड-19 मामले सामने आए, जिससे राज्य में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 369 हो गई. 

राज्य सरकार ने अगले 10 दिन के लिए टेस्टिंग बढ़ाने और हेल्थ एजेंसियों को अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है. जेएन.1 सबवेरिएंट को लेकर नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे कोविड-उपयुक्त व्यवहार बनाए रखें और अत्यधिक सतर्कता बरतें.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement