देश में कोरोना (Corona) मरीजों का आंकड़ा 95 लाख के पार पहुंच गया है. इस बीच राहत की खबर ये है कि भारत में रिकवरी रेट में काफी सुधार हुआ है. जिससे एक्टिव मामलों में कमी आई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, 89.73 लाख कोरोना मरीज इस महामारी को मात देकर ठीक हो चुके हैं. इसके साथ ही कोरोना रिकवरी दर (Recovery Rate) बढ़कर 94.11 प्रतिशत हो गई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी किए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में Covid-19 के 35,551 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 95,34,964 हो गए हैं. वहीं, 526 कोरोना मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,38,648 हो गई है.
देखें: आजतक LIVE TV
#Unite2FightCorona
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) December 3, 2020
The total recovered cases stand at 89,73,373.
The Recovery Rate has improved to 94.11%.
77.64% of the new recovered cases are contributed by ten States/UTs. pic.twitter.com/6BbTjgc9d2
आंकड़ों के अनुसार देश में 89,73,373 कोरोना मरीज अब तक इस महामारी से जंग जीत चुके हैं. वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है. देश में अभी कोरोना के 4,22,943 एक्टिव केस हैं, जो कुल मामलों का 4.44 प्रतिशत है.
#Unite2FightCorona
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) December 3, 2020
Active Caseload falls below 4.5% of the Total Cases.
India’s present active caseload (4,22,943) consists of just 4.44% of India’s Total Positive Cases. pic.twitter.com/MMHucEvNPv
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार दो दिसंबर तक 14,35,57,647 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई, जिनमें से 11,11,698 नमूनों का परीक्षण बुधवार को किया गया.