scorecardresearch
 

लेह के गलत MAP पर बवाल, IT सचिव ने ट्विटर को लिखी चेतावनी भरी चिट्ठी

केंद्रशासित प्रदेश के क्षेत्र लद्दाख की राजधानी लेह की लोकेशन चीन में दिखाने पर भारत ने ट्विटर को कड़ी चेतावनी दी है. सरकार ने ट्विटर के सीईओ जैक डोरसी से संवेदनशीलता से काम करने को कहा है.

Advertisement
X
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लेह की टैगिंग चीन में दिखाने पर बवाल
  • IT सचिव ने ट्विटर सीईओ को लिखी चिट्ठी
  • ट्विटर ने कहा- हम दिक्कत को ठीक कर रहे हैं

केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख की राजधानी लेह की लोकेशन चीन में दिखाने पर भारत ने ट्विटर को कड़ी चेतावनी दी है. सरकार ने ट्विटर के सीईओ जैक डोरसी से संवेदनशीलता से काम करने को कहा है. इस पर ट्विटर ने कहा कि हम भारत सरकार के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध है. हम इसमें शामिल संवेदनाओं का सम्मान करते हैं.

Advertisement

इस पूरे मामले में केंद्र सरकार के आईटी सचिव अजय साहनी ने ट्विटर के सीईओ जैक डोरसी को चिट्ठी लिखी थी. केंद्र सरकार ने ट्विटर द्वारा भारत के नक्शे को गलत इस्तेमाल पर आपत्ति दर्ज कराई. गौरतलब है कि ट्विटर ने 18 अक्टूबर को अपने प्लेटफॉर्म पर लेह की जियो टैग लोकेशन को चीन में दिखाया था.

आईटी सचिव अजय साहनी ने कहा कि लेह केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख का हिस्सा है. लद्दाख और जम्मू-कश्मीर भारत के अभिन्न हिस्से हैं, जो भारत के संविधान द्वारा शासित हैं. सोशल साइट को भारत के लोगों की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए. भारत की संप्रभुता और अखंडता के साथ किया गया अपमान स्वीकार नहीं किया जाएगा और ये कानून का भी उल्लंघन होगा.

देखें: आजतक LIVE TV 

ट्विटर को कड़ी चेतावनी देते हुए आईटी सचिव अजय साहनी ने लिखा कि  ऐसे कार्यों से न सिर्फ ट्विटर की साख गिरती है बल्कि ट्विटर की तटस्थता और निष्पक्षता पर भी सवाल उठते हैं.

Advertisement

इस मामले में ट्विटर इंडिया ने कहा कि हम रविवार को आई इस तकनीकी दिक्कत से अवगत हैं. हम इसके संवेदनाओं को समझते हैं और उनका सम्मान करते हैं. दिक्कत को सही करने के लिए टीम तेजी से काम कर रही है और जियोटैग के मसले का जल्द ही हल निकाल लिया जाएगा.

 

Advertisement
Advertisement