कोरोना वायरस संकट के कारण लंबे वक्त से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगी हुई है. इस बीच भारत और नेपाल ने दोनों देशों के बीच में बबल मैनेजमेंट के तहत विमान सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है.
सूत्रों के मुताबिक, शुरुआत में दिल्ली से काठमांडू के बीच हर रोज एक उड़ान चलाई जाएगी. भारत की ओर से इसका प्रस्ताव कुछ वक्त पहले दिया गया था, जिसपर अब नेपाल ने हामी भरी है. भारत की ओर से बताया गया कि नेपाल और भारत के बीच लोगों का आना जाना अधिक है, ऐसे में अब जब माहौल ठीक हो रहा है तो कनेक्टविटी जरूरी है.
अभी इन स्पेशल फ्लाइट में सिर्फ भारतीय, नेपाली नागरिकों को इजाजत मिलेगी. इसके अलावा OCI/PIO कार्ड और भारतीय वीजा होल्डर इन फ्लाइट में सफर कर सकेंगे.
हालांकि, अभी ये विमान सेवा कब शुरू होगी इसकी तारीख तय नहीं है. लेकिन सफर करने से पहले यात्री को 72 घंटे के भीतर कोविड-19 नेगेटिव पाए जाने वाली रिपोर्ट जमा करनी होगी.
आपको बता दें कि कोरोना संकट आने के बाद करीब मार्च से भारत ने रेगुलर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगाई हुई है. हालांकि, कुछ वक्त पहले चिन्हित देशों के साथ बबल व्यवस्था शुरू की गई है. जिसके तहत भारत के चिन्हित शहरों से फ्लाइट उन देशों में आ-जा रही है. हालांकि, इसके लिए भी कई निर्देश जारी किए गए हैं. भारत ने अबतक यूरोप के कुछ देशों और मिडिल ईस्ट के देशों के साथ बबल व्यवस्था बनाई है.
गौरतलब है कि भारत और नेपाल के बीच लंबे वक्त से तनाव की स्थिति बनी हुई थी. हालांकि, कोरोना के कारण दोनों देशों के बीच लोगों के आने-जाने पर असर पड़ा. लेकिन जमीन से सटी सीमा पर आवाजाही बनी रही.