भारत दौरे पर आए नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. इस दौरान दोनों देशों के बीच रिश्तों को नए मुकाम पर ले जाने की प्रतिबद्धता दोहराई गई. भारत को नेपाल से जोड़ने वाली जयनगर-कुर्था रेल लाइन की शुरुआत की गई.
इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि PM देउबा और मैंने व्यापार और सभी प्रकार से cross-border connectivity initiatives को प्राथमिकता देने पर भी सहमति जताई है. जयनगर-कुर्था रेल लाइन की शुरुआत इसी का एक भाग है. ये लाइन भारत के जयनगर को नेपाल के जनकपुर से जोड़ेगी. पीएम मोदी ने कहा कि दोनों देशों के लोगों के बीच सुगम, बाधारहित आदान-प्रदान के लिए ऐसी योजनायें बेहतरीन योगदान देंगी. पीएम ने कहा कि नेपाल में रुपे कार्ड की शुरुआत हमारी वित्तीय कनेक्टिविटी में एक नया अध्याय जोड़ेगी:
यही नहीं भारत का पॉपुलर पेमेंट सर्विस RuPay कार्ड अब नेपाल में भी काम करेगा. पीएम मोदी ने इस मौके पर कहा कि नेपाल में RuPay कार्ड की शुरुआत हमारी फाइनेंशियल क्नेक्टिविटी में एक नया अध्याय जोड़ेगी. पीएम ने कहा कि अन्य प्रोजेक्ट जैसे नेपाल पुलिस अकेडमी, नेपालगंज में एकीकृत चेकपोस्ट और रामायण सर्किट आदि भी दोनों देशों को और करीब लाएंगे.
Delegation level talks led by PM @narendramodi and PM @SherBDeuba of Nepal begin.
Leaders to review the progress in our partnership and discuss ways to further the India-Nepal cooperation agenda. pic.twitter.com/HHdJusTQcV— Arindam Bagchi (@MEAIndia) April 2, 2022
PM मोदी ने कहा कि भारत और नेपाल की दोस्ती, हमारे लोगों के आपसी सम्बन्ध, ऐसी मिसाल विश्व में कहीं और देखने को नहीं मिलती है. उन्होंने कहा कि हमारी सभ्यता, हमारी संस्कृति, हमारे आदान-प्रदान के धागे, प्राचीन काल से जुड़े हुए हैं. अनादिकाल से हम एक-दूसरे के सुख-दुःख के साथी रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमने भारतीय कंपनियों द्वारा नेपाल के हाइड्रो पावर योजनाओं में और अधिक भागीदारी के विषय पर भी सहमति व्यक्त की है. पीएम ने कहा कि यह प्रसन्नता का विषय है कि नेपाल अपनी जरूरतों से बची ऊर्जा को भारत को निर्यात कर रहा है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने नेपाल के सोलर एलायंस का सदस्य बनने पर भी खुशी जाहिर की है. पीएम मोदी ने कहा, "मुझे इस बात की विशेष प्रसन्नता है कि नेपाल अंतरराष्ट्रीय सोलर एलायंस का सदस्य बन गया है. इससे हमारे क्षेत्र में सतत और स्वच्छ ऊर्जा के प्रयासों को बढ़ावा मिलेगा.