scorecardresearch
 

'INDIA' की अगली बैठक भोपाल में होगी! पहली संयुक्त रैली कर सकते हैं विपक्षी नेता

विपक्षी गठबंधन की अगली बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने और सत्तारूढ़ एनडीए से संयुक्त रूप से मुकाबला करने की रणनीति भी बन सकती है. जानकारी के मुताबिक बैठक अगले महीने अक्टूबर की शुरुआत में हो सकती है.

Advertisement
X
विपक्षी गठबंधन की अगली बैठक भोपाल में हो सकती है (फाइल फोटो- पीटीआई)
विपक्षी गठबंधन की अगली बैठक भोपाल में हो सकती है (फाइल फोटो- पीटीआई)

विपक्षी गठबंधन INDIA की चौथी बैठक चुनावी राज्य मध्य प्रदेश के भोपाल में हो सकती है. मीटिंग के साथ ही INDIA गठबंधन के घटक दलों के नेताओं की पहली संयुक्त रैली का आयोजन भी हो सकती है. विपक्षी गठबंधन की तीसरी बैठक मुंबई में हुई थी. इस दौरान ये चर्चा की गई थी कि चौथी बैठक का आयोजन कहां किया जाना. लिहाजा ये बैठक भोपाल में आयोजित करने पर व्यापक सहमति बन गई थी, लेकिन कोई तारीख तय नहीं की गई थी और इसके तौर-तरीकों पर बात नहीं हुई थी.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक विपक्षी गठबंधन की अगली बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने और सत्तारूढ़ एनडीए से संयुक्त रूप से मुकाबला करने की रणनीति भी बन सकती है. जानकारी के मुताबिक बैठक अगले महीने अक्टूबर की शुरुआत में हो सकती है. बता दें कि मुंबई की बैठक में विपक्षी दलों के नेताओं ने चौथी बैठक के लिए दिल्ली को एक ऑप्शन के तौर पर माना था. लेकिन तारीख की कोई पुष्टि नहीं हुई थी.

विपक्षी दल एनडीए से मुकाबला करने के लिए एकजुट होकर काम कर रहे हैं, जिसका असर संसद सत्र के दौरान भी दिखा था. INDIA गठबंधन की अबतक तीन बैठकें हो चुकी हैं. पहली बैठक पटना, दूसरी बेंगलुरु और तीसरी मीटिंग मुंबई में हुई थी. अब चुनाव नजदीक आने पर विपक्षी गठबंधन विभिन्न स्थानों पर एनडीए के खिलाफ संयुक्त रैलियां आयोजित करने की योजना बना रहा है.

Advertisement

मुंबई में हुई दो दिवसीय बैठक के बाद उद्धव ठाकरे ने गठबंधन के संयोजक को कहा था कि फिलहाल गठबंधन को संयोजक की कुछ खास जरूरत नहीं है. हमने आपसी सहमति से 14 सदस्यीय कोऑर्डिनेशन कमेटी का गठन किया गया है. उद्धव ने कहा कि इस कमेटी के सदस्य गठबंधन से जुड़े मुद्दों पर फैसला करेंगे और अपनी-अपनी पार्टी के नेताओं को इससे वाकिफ कराएंगे. इस कोऑर्डिनेशन कमेटी में कांग्रेस से केसी वेणुगोपाल, एनसीपी के शरद पवार, डीएमके के एमके स्टालिन, शिवसेना से संजय राउत, आरजेडी के तेजस्वी यादव, टीएमसी के अभिषेक बनर्जी, आप के राघव चड्ढा, सपा से जावेद खान, जदयू से लल्लन सिंह, जेएमएम के हेमंत सोरेन, डी राजा, एनसी के उमर अब्दुल्ला और पीडीपी की महबूबा मुफ्ती को शामिल किया गया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement