scorecardresearch
 

Ind Vs Pak: असदुद्दीन ओवैसी भी भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के खिलाफ, कही ये बात

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि जम्मू कश्मीर में हमारे नौ सैनिक मारे गए हैं और भारत 24 अक्टूबर को पाकिस्तान से टी-20 मैच खेलेगा.

Advertisement
X
असदुद्दीन ओवैसी (फाइल फोटो)
असदुद्दीन ओवैसी (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जम्मू कश्मीर में 9 सैनिक मार दिए गए, भारत मैच खेलेगा- ओवैसी
  • एआईएमआईएम प्रमुख ने चीन को लेकर पीएम मोदी को घेरा

जम्मू कश्मीर में आतंकी घटनाएं बढ़ गई हैं. आए दिन आतंकी आम नागरिकों को निशाना बना रहे हैं. जम्मू कश्मीर में बढ़ रही टारगेट किलिंग की घटनाओं के बीच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में चल रहे टी-20 क्रिकेट विश्वकप में भारत और पाकिस्तान का मैच होना है. 24 अक्टूबर को होने वाले इस मैच का देश में विरोध और तीव्र होता जा रहा है. गिरिराज सिंह, तारकिशोर प्रसाद के बाद असदुद्दीन ओवैसी भी इस मुकाबले के विरोध में आ गए हैं.

Advertisement

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि जम्मू कश्मीर में हमारे नौ सैनिक मारे गए हैं और भारत 24 अक्टूबर को पाकिस्तान से टी-20 मैच खेलेगा. असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोला और पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों के लिए भी घेरा.

बढ़ी आतंकी घटनाओं के कारण 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मैच न खेलने की मांग जोर पकड़ रही है. आम नागरिकों के साथ ही राजनीतिज्ञ भी ये मैच रद्द करने की मांग कर रहे हैं. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने भी मैच रद्द करने की वकालत की थी. बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने मैच रद्द किए जाने की संभावनाओं से इनकार करते हुए कहा था कि आईसीसी के साथ प्रतिबद्धता की वजह से हम मैच रद्द नहीं कर सकते.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement