scorecardresearch
 

पहले चिराग, अब नीतीश... जातिगत जनगणना पर JDU ने संसद की OBC कल्याण समिति में INDIA ब्लॉक का दिया साथ, BJP पर बढ़ने लगा दबाव

INDIA गठबंधन के दलों ने भी जातिगत जनगणना की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने समिति के अध्यक्ष से अनुरोध किया कि वे गृह मंत्रालय को एक सिफारिशी पत्र भेजें, जिसमें देश में जातिगत जनगणना कराने की मांग की जाए.

Advertisement
X
जेडीयू ने भी उठाया जातिगत जनगणना का मुद्दा
जेडीयू ने भी उठाया जातिगत जनगणना का मुद्दा

OBC कल्याण पर संसदीय समिति की हाल ही में हुई बैठक में INDIA गठबंधन के दलों और NDA सहयोगियों ने जातिगत जनगणना को लेकर अपनी मांगों को मजबूती से उठाया.

Advertisement

JDU ने रखी ये मांग
सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में JDU ने विशेष रूप से जातिगत जनगणना कराने की मांग की और OBC के लिए क्रीमी लेयर की सीमा को मौजूदा सीमा से बढ़ाकर 20 लाख रुपये करने का प्रस्ताव रखा. JDU का कहना है कि वर्तमान में क्रीमी लेयर की सीमा OBC वर्ग के लिए पर्याप्त नहीं है, और इसे बढ़ाने की आवश्यकता है ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें.

INDIA गठबंधन के दलों ने भी उठाई जातिगत जनगणना की मांग
INDIA गठबंधन के दलों ने भी जातिगत जनगणना की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने समिति के अध्यक्ष से अनुरोध किया कि वे गृह मंत्रालय को एक सिफारिशी पत्र भेजें, जिसमें देश में जातिगत जनगणना कराने की मांग की जाए.बैठक में OBC के लिए खाली पदों को भरने और आरक्षण लागू करने की भी मांग की गई. केंद्रीय विश्वविद्यालयों में OBC की खाली सीटों को तत्काल भरने और अस्थायी पदों (Adhoc posts) में भी आरक्षण को लागू करने की मांग प्रमुखता से उठाई गई.

Advertisement

चिराग पासवान भी जातिगत जनगणना की कर चुके हैं बात
ये सभी मांगें OBC कल्याण पर संसदीय समिति की बैठक के दौरान रखी गईं, जो OBC वर्ग के हितों की रक्षा और उनके कल्याण के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही हैं. इन मांगों पर आगे क्या निर्णय होता है, इस पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं. पहले चिराग और अब नीतीश की पार्टी के रुख से केंद्र में एनडीए सरकार की अगुवाई कर रही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर दबाव बढ़ने लगा है. एलजेपी (रामविलास) के चीफ चिराग पासवान भी जातिगत जनगणना की मांग का समर्थन कर चुके हैं.

क्या बोले थे चिराग पासवान
बीते रविवार को रांची में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए थे. अध्यक्ष चुने जाने के बाद, चिराग पासवान ने कहा, "मेरी पार्टी ने हमेशा जाति जनगणना के समर्थन में अपनी स्थिति स्पष्ट रखी है. हम चाहते हैं कि जाति जनगणना हो. इसका कारण यह है कि कई बार राज्य सरकार और केंद्र सरकार ऐसी योजनाएं बनाती हैं जो जाति को ध्यान में रखकर तैयार की जाती हैं. ये योजनाएं मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से बनाई जाती हैं. ऐसे में सरकार के पास उस जाति की जनसंख्या की जानकारी होनी चाहिए. कम से कम यह जानकारी होनी चाहिए ताकि उस जाति को मुख्यधारा से जोड़ने या संबंधित योजना के तहत धन का वितरण उचित मात्रा में किया जा सके. इस संबंध में ये आंकड़े कम से कम सरकार के पास होने चाहिए."

Live TV

Advertisement
Advertisement