scorecardresearch
 

चार तीर्थस्थलों पर दुर्घटनाओं की जिम्मेदारी किसकी? NGT का उत्तराखंड सरकार से सवाल

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने उत्तराखंड सरकार को निर्देश दिया है कि वे चारों तीर्थ स्थलों पर दुर्घटनाओं की जांच करें. ट्रिब्यूनल ने अथॉरिटी से पूछा है कि इन तीर्थस्थलों पर संभावित दुर्घटनाओं की जिम्मेदारी किसकी है? एनजीटी का मानना है कि इन तीर्थ स्थलों पर तीर्थयात्रियों के लिए वहन क्षमता तय की जानी चाहिए.

Advertisement
X
एनजीटी
एनजीटी

एनजीटी ने उत्तराखंड के अधिकारियों से 4 तीर्थस्थलों पर दुर्घटना के मामले में जिम्मेदारी किसकी है यह बताने के कहा. एनजीटी ने राज्य के सचिव, पर्यावरण विभाग को 12 सितंबर को वर्चुअल मोड के माध्यम से अदालत में पेश होने को कहा है.

Advertisement

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने राज्य के पर्यावरण विभाग के सचिव से यह बताने को कहा है कि इस मामले में किसे जिम्मेदार ठहराया जाएगा. एनजीटी केदारनाथ, हेमकुंड साहिब, यमुनोत्री और गोमुख के तीर्थ मार्गों पर घोड़ों के गोबर और उनके शवों सहित कचरे के अनियमित डंपिंग के बारे में एक याचिका पर सुनवाई कर रही थी.

यह भी पढ़ें: केदारनाथ में इन तीर्थयात्रियों को मिलेगी 25% छूट, CM धामी ने की घोषणा, देखें VIDEO

तीर्थयात्रियों के लिए कोई वहन क्षमता तय नहीं

एनजीटी अध्यक्ष जस्टिस प्रकाश श्रीवास्तव की पीठ ने कहा कि 10 मई, 2022 के राज्य सरकार के परिपत्र के अनुसार, बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के लिए तीर्थयात्रियों की वहन क्षमता क्रमशः 16,000, 13,000, 8,000 और 5,000 निर्धारित की गई थी. एनजीटी ने कहा कि आज तक, बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री की पटरियों पर तीर्थयात्रियों के लिए कोई वहन क्षमता तय नहीं है, और उनके संबंध में कोई प्रतिबंध नहीं है.

Advertisement

संभावित दुर्घटनाओं की जिम्मेदारी किसकी?

राज्य सरकार के वकील के मुताबिक, चारों तीर्थ स्थलों पर वहन क्षमता के बारे में रिपोर्ट हासिल करने में एक साल का समय लगेगा और इस तरह याचिकाकर्ता के वकील ने तर्क दिया था कि तीर्थयात्रियों की अनियंत्रित संख्या की वजह से दुर्घटना हो सकती है और किसी को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: सीएम धामी का ऐलान, केदारनाथ के लिए कल से फिर शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा, तीर्थयात्रियों को मिलेगी 25% छूट

एनजीटी ने कहा, "इन परिस्थितियों में, हम पर्यावरण विभाग के सचिव को अगली सुनवाई की तारीख पर वर्चुअल मोड के माध्यम से उपस्थित होने और वहन क्षमता के अभाव में किसी भी असामयिक दुर्घटना के बारे में आवेदक के वकील के तर्क के संबंध में अपना रुख बताने का निर्देश देते हैं और ऐसे मामले में नुकसान की भरपाई कैसे की जाएगी और इसके लिए किसे जिम्मेदार ठहराया जाएगा."

Live TV

Advertisement
Advertisement