scorecardresearch
 

भारत ने तोड़ा एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना केस का रिकॉर्ड, हालात चिंताजनक

भारत में 28 अगस्त को 77,266 मामले दर्ज किए गए. पूरे कोरोना काल के दौरान किसी देश में दर्ज की गई ये अब तक की सबसे बड़ी संख्या है. इसके पहले संयुक्त राज्य अमेरिका में 16 जुलाई को 77,255 केस दर्ज किए गए थे.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 28 अगस्त को दर्ज हुए 77,266 केस
  • 24 घंटे में दुनिया का सबसे बड़ा आंकड़ा
  • अमेरिका, ब्राजील को भारत ने पीछे छोड़ा

यह एक ऐसा रिकॉर्ड है जिसे भारत तोड़ना नहीं चाहता था, लेकिन एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना केस दर्ज करने का रिकॉर्ड भारत के नाम दर्ज हो चुका है. 28 अगस्त को भारत में 77,266 कोरोना केस दर्ज किए गए जो कि दुनिया में अब तक का सबसे ज्यादा वन डे रिकॉर्ड है.

Advertisement

कोरोना के ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (JHU CCSE) से लिए गए हैं, जो करीब 200 देशों के आधिकारिक आंकड़े एकत्र करता है. भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच समय के अंतर के कारण भारत के दैनिक मौतों के आंकड़े भिन्न हो सकते हैं.

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों से पता चलता है कि भारत में 28 अगस्त को 77,266 मामले दर्ज किए गए. पूरे कोरोना काल के दौरान किसी देश में दर्ज की गई ये अब तक की सबसे बड़ी संख्या है. इसके पहले संयुक्त राज्य अमेरिका में 16 जुलाई को 77,255 केस दर्ज किए गए थे. 28 अगस्त तक भारत में कोरोना के कुल केस करीब 34 लाख हो गए, क्योंकि देश भर में तेजी से केस बढ़ रहे हैं.

Advertisement

एक तरफ भारत और दूसरी ओर ब्राजील-अमेरिका के बीच की खाई लगातार बढ़ती जा रही है. दरअसल, पिछले 10 दिनों में कई बार ऐसा हुआ है जब  भारत ने ब्राजील और अमेरिका के कुल केस से भी ज्यादा केस दर्ज किए हैं. 17, 23 और 24 अगस्त को अमेरिका और ब्राजील ​को मिलाकर जितने केस दर्ज हुए, भारत में उससे ज्यादा केस दर्ज किए गए.

 
हालांकि, ऐसा प्रतीत होता है कि भारत अभी उस बिंदु पर नहीं पहुंचा है, जहां अमेरिका और ब्राजील हैं. जून की शुरुआत तक ब्राजील में भारत की तुलना में केस तेजी से दोगुने हो रहे थे, लेकिन उसके बाद से लगातार इसमें गिरावट आई है. केस दोगुना होने में लगने वाले समय के मामले में भारत, ब्राजील और अमेरिका में काफी अंतर है. अब भारत में कोरोना केस ब्राजील की तुलना में लगभग दोगुना और अमेरिका की तुलना में लगभग तीन गुना तेजी से बढ़ रहे हैं.

भारत के लिए उम्मीद की किरण ये है कि यहां पर अब भी मृत्यु दर काफी कम है. 26 अगस्त तक भारत में केस मृत्यु दर (CFR) 1.8 प्रतिशत थी, जिसका अर्थ है कि कोरोना से संक्रमित हर 100 लोगों में 2 से भी कम की मौत हो रही है. अमेरिका ने अप्रैल में जिस मृत्यु दर का सामना किया, भारत अभी उससे दूर है. लेकिन ये स्थिति बदल सकती है क्योंकि फिलहाल भारत में मौतों का साप्ताहिक औसत अमेरिका और ब्राजील से ज्यादा है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement