scorecardresearch
 

कोरोना के डराने वाले आंकड़े: 24 घंटे में सामने आए 12,847 केस, 14 की मौत

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12,847 नए मामले दर्ज किए गए हैं. यह कल की तुलना में 5.2 फीसदी अधिक है. सबसे अधिक 4,255 मामलों के साथ महाराष्ट्र टॉप पर है.

Advertisement
X
कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं
कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 24 घंटे में 14 मौतें
  • महाराष्ट्र में 4,255 मामले

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12,847 नए मामले दर्ज किए गए हैं. यह कल की तुलना में 5.2 फीसदी अधिक है. सबसे अधिक 4,255 मामलों के साथ महाराष्ट्र टॉप पर है. इसके बाद केरल में 3,419 मामले, दिल्ली में 1,323 मामले, कर्नाटक में 833 मामले और हरियाणा में 625 मामले सामने आए हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 14 मौतें दर्ज की गईं हैं. देश में फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या 63 हजार के पार हो गई है. कुल एक्टिव मरीज 63,063 हैं.

Advertisement

इन पांच राज्यों से सबसे ज्यादा मरीज
देश में आने वाले कुल मामलों में 81.37 फीसदी अकेले इन पांच राज्यों से सामने आए हैं. अकेले महाराष्ट्र से 33.12 फीसदी मामले दर्ज किए गए हैं. देश में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5,24,817 हो गई है.

रिकवरी रेट अब 98.64 फीसदी
रिकवरी रेट की बात करें तो भारत का रिकवरी रेट अब 98.64 फीसदी है. पिछले 24 घंटों में कुल 7,985 मरीज ठीक हुए हैं, जिससे देश भर में कुल ठीक होने वालों की संख्या 4,26,82,697 हो गई है.

एक्टिव मामलों की संख्या में इजाफा
बता दें कि पिछले 24 घंटे में एक्टिव मामलों की संख्या में 4,848 का इजाफा हुआ है. देश में पिछले 24 घंटे में 15,27,365 लोगों को वैक्सीन लगाए गए हैं. जिसके बाद अब तक वैक्सीन लगवाने वालों की कुल संख्या 1,95,84,03,471 हो गई है. देश में पिछले 24 घंटे में कुल 5,19,903 सैंपल की जांच की गई. भारत में कल कोरोना के 12,213 नए मामले सामने आए थे और 11 मौतें दर्ज की गई थीं. जबकि इस बीमारी से 7,624 मरीज ठीक हुए.

Advertisement

दिल्ली में एक दिन में 1300 से ज्यादा कोविड के मामले
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1300 से ज्यादा मामले सामने आए और दो लोगों की मौत हो गई. राष्ट्रीय राजधानी में लगातार तीसरे कोरोना केसों की संख्या 1000 से ज्यादा रही. दिल्ली में कल कोविड के 1375 मामले दर्ज किए गए. जबकि पॉजिटिविटी दर 6.69 फीसदी रही. पिछले 24 घंटे में 19776 टेस्ट किए गए. इस बीमारी से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1016 रही. फिलहाल दिल्ली में 3948 एक्टिव केस हैं. पिछले एक हफ्ते में दिल्ली में कोविड के मामलों में भारी उछाल देखा गया है.

 

Advertisement
Advertisement