देश में कोरोना की रफ्तार बढ़ती जा रही है. पिछले 24 घंटे में 13,216 नए केस दर्ज किए गए. जो शुक्रवार की तुलना में 2.9% ज्यादा हैं. देश में अब तक कुल केस 4,32,83,793 हो गए हैं.
सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में मिले हैं. यहां 4,165 मामले आए. इसके बाद केरल में 3,162, दिल्ली में 1,797, हरियाणा में 689 और कर्नाटक में 634 केस सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में कुल 5,19,903 सैंपल का टेस्ट किया गया.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, नए केसों में इन पांच राज्यों में ही 79.05% मामले सामने आए हैं. महाराष्ट्र में ही 31.51 फीसदी केस मिले हैं. देश में पिछले 24 घंटे में 23 मरीजों की जान गई है. मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5,24,840 हो गई है.
हालांकि राहत की बात ये है कि देश में रिकवरी रेट 98.63% बना हुआ है. पिछले 24 घंटे में कुल 8,148 मरीज ठीक हुए हैं, जिससे देशभर में कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 4,26,90,845 हो गई है. भारत का कुल 68,108 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटे में 5,045 एक्टिव केस बढ़े हैं.
इसके अलावा, देश में पिछले 24 घंटे में कुल 14,99,824 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन किया गया है. अब तक कुल 1,96,00,42,768 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन हो गया है.
इससे पहले शुक्रवार को देश में कोरोना के 12847 केस मिले थे. जबकि 14 मरीजों की जान गई थी. यह गुरुवार की तुलना में 5.2 फीसदी ज्यादा थी. सबसे ज्यादा 4,255 मामलों के साथ महाराष्ट्र टॉप पर था. इसके बाद केरल में 3,419 मामले, दिल्ली में 1,323 मामले, कर्नाटक में 833 मामले और हरियाणा में 625 मामले सामने आए थे.