scorecardresearch
 

देश में कोरोना के 2841 नए केस आए, एक्टिव केस 18 हजार के पार

Corona in India: पिछले कुछ दिनों से देश में 2.5 हजार से 3.5 हजार के बीच कोरोना के नए मामले रोजाना आ रहे हैं. गुरुवार के मुकाबले शुक्रवार को ज्यादा नए केस मिले हैं. उधर, एक्टिव केसों में बढ़ोतरी के बाद अब कमी दर्ज होना शुरू हो गई है. आज देश में कल के मुकाबले 0.5 फीसदी ज्यादा केस आए हैं.

Advertisement
X
पिछले 24 घंटों में कोरोना के 9 मरीजों की मौत हुई है. -फाइल फोटो
पिछले 24 घंटों में कोरोना के 9 मरीजों की मौत हुई है. -फाइल फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कल के मुकाबले 0.5 फीसदी ज्यादा केस आए
  • पिछले 24 घंटे में 463 एक्टिव केस कम हुए

Corona in India: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2841 नए केस मिले हैं जबकि कुल 9 मरीजों की मौत हुई है. शुक्रवार को दर्ज किए गए केस कल के मुकाबले 0.5 फीसदी ज्यादा हैं. देश में अब तक कोरोना के 4 करोड़ 31 लाख 16 हजार 254 केस दर्ज किए गए हैं. वहीं, संक्रमण के चलते देश में 5 लाख 24 हजार 190 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में इस वक्त 18 हजार 604 एक्टिव केस हैं. 

Advertisement

भारत की रिकवरी दर इस वक्त 98.74 फीसदी है. पिछले 24 घंटे में 3 हजार 295 कोरोना संक्रमित महामारी से रिकवर हुए हैं. इसके साथ ही देश में अब तक रिकवर होने वाले लोगों की संख्या 4 करोड़ 25 लाख 73 हजार 460 हो गई है.

इन 5 राज्यों में सबसे ज्यादा केस

पिछले 24 घंटे में जिन 5 राज्यों में सबसे ज्यादा कोरोना केस मिले हैं. उनमें 1 हजार 032 मामलों के साथ दिल्ली पहले नंबर पर है. वहीं, केरल में 413 मामले मिले हैं और वह दूसरे नंबर पर है. इसके साथ ही हरियाणा में 354 केस मिले हैं और राज्य तीसरे नंबर पर है. वहीं, 231 मामलों के साथ महाराष्ट्र चौथे नंबर पर है. 204 मामलों के साथ उत्तर प्रदेश पांचवे नंबर पर है. नए मामलों में से 78.64 फीसदी इन 5 राज्यों में ही सामने आए हैं. अकेले दिल्ली में कुल मामलों के 34.31 फीसदी केस मिले हैं.

Advertisement

पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस में आई कमी

भारत में फिलहाल कोरोना के एक्टिव केस 18 हजार 604 हैं. पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों में 463 की गिरावट आई है. वहीं, वैक्सीन की स्थिति के बारे में बात करें तो देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 14 लाख 03 हजार 220 वैक्सीन डोज लगाए गए हैं. इसके साथ ही देश में अब तक 1 अरब, 90 करोड़, 99 लाख, 44 हजार, 803 वैक्सीन डोज दिए जा चुके हैं. गुरुवार को पूरे देश में 4 लाख 71 हजार 276 सैंपल की जांच की गई.

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement