scorecardresearch
 

Turkey Earthquake: NDRF की टीमें तुर्की रवाना, बचाव के लिए चार विमानों से भेजी गई राहत सामग्री

भारत ने तुर्की के बचाव प्रयासों में मदद के लिए  चार सी -17 ग्लोबमास्टर सैन्य ट्रांसपोर्ट विमानों में राहत सामग्री, एक मोबाइल अस्पताल और विशेष खोज और बचाव दल को भेजा.  इसके अलावा भारत ने भारतीय वायु सेना (IAF) के एक ट्रांसपोर्ट विमान में जीवन रक्षक दवाओं और चिकित्सा वस्तुओं सहित छह टन राहत सामग्री तुर्की के अलावा भूकंप से प्रभावित हुए सीरिया में भेजी हैं.

Advertisement
X
भारत से तुर्की भेजा जा रहा बचाव दल
भारत से तुर्की भेजा जा रहा बचाव दल

तुर्की में आए महा विनाशकारी भूकंप में फंसे हजारों लोगों की मदद के लिए भारत से एनडीआरएफ की तीसरी टुकड़ी आज वाराणसी से रवाना हो गई. वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से 11 एनडीआरएफ CSSR (Collapsed Structure Search and Rescue) की 51 सदस्यी टीम अपने राहत बचाव के सभी साजो सामान के साथ एयरपोर्ट के विमान में सवार होकर गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गई. 

Advertisement

11 एनडीआरएफ की 51 सदस्यी टीम रवाना

CSSR (Collapsed Structure Search and Rescue) टीम को लीड करने वाले  51 सदस्यी टीम की 11 एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट अभिषेक कुमार राय ने बताया कि जिस तरह से टर्की में आए भूकंप के बाद सभी देश मदद के लिए आगे बढ़ रहे हैं. उसी कड़ी में भारत से भी यह तीसरी एनडीआरएफ की टीम यानी 11 एनडीआरएफ अपने 51 सदस्यों के साथ रवाना हो रही है. जिसमें दो डॉग स्क्वायड और कम्युनिकेशन के सेटअप हैं जो इमरजेंसी में काम आते हैं और राहत बचाव के भी सभी साजों सामान लेकर आज वह रवाना हो रहे हैं. 

राहत सामग्री, मोबाइल अस्पताल और डॉग स्क्वॉड भेजे गए

भारत ने तुर्की के बचाव प्रयासों में मदद के लिए चार सी -17 ग्लोबमास्टर सैन्य ट्रांसपोर्ट विमानों में राहत सामग्री, एक मोबाइल अस्पताल और विशेष खोज और बचाव दल को भेजा.  इसके अलावा भारत ने भारतीय वायु सेना (IAF) के एक ट्रांसपोर्ट विमान में जीवन रक्षक दवाओं और चिकित्सा वस्तुओं सहित छह टन राहत सामग्री तुर्की के अलावा भूकंप से प्रभावित हुए सीरिया में भेजी हैं. दुनिया भर के कई देशों ने बचाव और बचाव के प्रयासों में इन दोनों देशों की मदद की है. भारतीय सेना की इन टीमों में महिला कर्मी भी शामिल हैं.

Advertisement

'कठिन समय में हम तुर्की के लोगों के साथ'

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट किया, ''भारत इस चुनौतीपूर्ण क्षण में अपनी एकजुटता व्यक्त करता है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी कहा कि भारत इस "कठिन समय" में तुर्की के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है.  खोज और बचाव कर्मियों का एक समूह, विशेष रूप से प्रशिक्षित डॉग स्क्वॉड, ड्रिलिंग मशीन, राहत सामग्री और दवाओं को लेकर भारतीय वायु सेना का पहला सी-17 परिवहन विमान सुबह भूकंप प्रभावित देश अदाना में उतर गया है. दूसरा आईएएफ  विमान इसी तरह की खेप के साथ दोपहर के आसपास तुर्किये को भेजा गया.  

जयशंकर ने ट्विटर पर कहा, "50 से अधिक NDRF खोज और बचाव कर्मियों, विशेष रूप से प्रशिक्षित डॉग स्क्वॉड, ड्रिलिंग मशीन, राहत सामग्री, दवाओं और अन्य आवश्यक उपयोगिताओं और उपकरणों के साथ पहली भारतीय C17 उड़ान अदाना, पहुंची है." अदाना 7.8 तीव्रता के भूकंप से प्रभावित क्षेत्रों में से एक है.

सोमवार को लगातार तीन भूकंपों से दहल गया तुर्की 
 
बता दें कि तुर्की और सीरिया के लिए सोमवार का दिन काला साबित हुआ. सुबह, दोपहर और शाम के समय में तीन बड़े भूकंप आए. सोमवार सुबह से ही भूकंप ने ऐसी तबाही मचाई कि बड़ी-बड़ी इमारतें भी सेकेंडों में जमींदोज हो गईं. भूकंप की चपेट में आकर अब तक 7000 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. जबकि हजारों लोग इस तबाही में घायल हुए हैं. 8 हजार से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है, जबकि काफी लोगों को अभी तक भी रेस्क्यू किया जा रहा है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement