scorecardresearch
 

Kavkaz 2020: भारत की दो टूक, चीन-पाकिस्तान की सेना के साथ रूस में नहीं करेंगे युद्धाभ्यास

भारत ने स्पष्ट करते हुए कहा कि बहुराष्ट्रीय कावकाज युद्धाभ्यास में पाकिस्तान और चीन की सेना भी शामिल होगी. इनकी सेनाओं के साथ बॉर्डर पर हमारा तनाव चल रहा है.

Advertisement
X
भारत, चीन-पाकिस्तान के साथ युद्धाभ्यास में नहीं लेगा हिस्सा (सांकेतिक फोटो)
भारत, चीन-पाकिस्तान के साथ युद्धाभ्यास में नहीं लेगा हिस्सा (सांकेतिक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत ने अपनी सेनाओं की टुकड़ी भेजने से किया मना
  • युद्धाभ्यास में पाकिस्तान और चीन की सेना भी होगी शामिल
  • बॉर्डर पर दोनों देशों की सेना के साथ है तनाव

भारत ने अगले महीने से रूस में शुरू होने वाले युद्धाभ्यास में अपनी सेनाओं की टुकड़ी भेजने से मना कर दिया है. भारत ने स्पष्ट करते हुए कहा कि बहुराष्ट्रीय कावकाज युद्धाभ्यास में पाकिस्तान और चीन की सेना भी शामिल होगी. इनकी सेनाओं के साथ बॉर्डर पर हमारा तनाव चल रहा है. ऐसे में इनके साथ युद्धाभ्यास करने का सवाल ही नहीं उठता है. दक्षिणी रूस के अस्त्राखन इलाके में 15 सितंबर से 26 सितंबर तक चलने वाले इस मेगा वॉर गेम में भारत से आर्मी के करीब 150, एयर फोर्स के 45 और नेवी के कुछ अधिकारी हिस्सा लेने वाले थे.  

Advertisement

वरिष्ठ सरकारी सूत्रों ने आजतक से बात करते हुए कहा, 'साउथ ब्लॉक में हाल ही में एक बैठक हुई थी. इस बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. इस दौरान यह तय किया गया है कि युद्धाभ्यास के लिए रूस द्वारा भेजा गया निमंत्रण स्वीकार नहीं किया जाएगा.'

सूत्र के मुताबिक पहले वहां जाने की तैयारी चल रही थी. इन्फेंट्री बटालियन को वहां भेजे जाने के लिए तैयार किया जा रहा था. लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए यह तय किया गया है कि चीन के साथ सामान्य दिनों की तरह काम नहीं किया जा सकता है. इसलिए रूस में आयोजित होने वाले वॉर गेम में भारतीय सेना भाग नहीं लेगी. क्योंकि ऐसा करने से विश्व समुदाय के बीच भी गलत संदेश जाएगा.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक चीन इस सैन्य अभ्यास के लिए अपनी नौसेना के तीन जहाजों और सेना की एक टुकड़ी को वहां दिखावे के लिए भेजेगा. जाहिर है भारत और चीनी सेनाओं के बीच लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर तीन महीने से ज्यादा लंबे समय से गतिरोध बना हुआ है. बातचीत के कई स्तरों के बावजूद लद्दाख में तनाव कम करने में सफलता नहीं मिली है और गतिरोध जारी है.

ये भी पढ़ें- फिलीपींस की चीन को चेतावनी, युद्धाभ्यास रोके वरना होंगे गंभीर परिणाम
 
15 जून को गलवान घाटी में बिना हथियारों के इस्तेमाल के भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच कई झड़पें हुई थीं जिसमें कई भारतीय जवानों की मौत हो गई थी. जबकि चीन ने अपने मृत सैनिकों की संख्या सार्वजनिक नहीं की थी. 

इस  युद्धाभ्यास में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सदस्यों- (भारत के अलावा) चीन, पाकिस्तान, रूस, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान और उजबेकिस्तान के अलावा 11 अन्य देश हिस्सा लेने वाले थे. ड्रिल में शामिल अन्य राष्ट्रों में मंगोलिया, सीरिया, ईरान, मिस्र, बेलारूस, तुर्की, आर्मेनिया, अबकाज़िया, दक्षिण ओसेतिया, अजरबैजान और तुर्कमेनिस्तान हैं. यह अभ्यास दक्षिण रूस के अस्त्रखान क्षेत्र में 15 से 26 सितंबर के बीच आयोजित होना है.

 

Advertisement
Advertisement