scorecardresearch
 

प्यार, खुलेआम इकरार और निकाह... झूठ पर झूठ बोलती रही अंजू, उधर नसरुल्ला संग कर ली शादी

राजस्थान से पाकिस्तान पहंची अंजू ने नसरुल्ला से निकाह कर लिया है. इस बात की पुष्टि खुद एक पाकिस्तानी पुलिस अधिकारी ने की है. दोनों के निकाहनामा की तस्वीरें भी सामने आई हैं. हालांकि, अंजू और नसरुल्ला दोनों ही इस बात को गलत बता रहे हैं.

Advertisement
X
अंजू और नसरुल्ला.
अंजू और नसरुल्ला.

राजस्थान से पंजाब होकर पाकिस्तान पहुंची अंजू का मामला इन दिनों सुर्खियों में है. पाक मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, अंजू ने पाकिस्तानी नसरुल्ला से निकाह कर लिया है. उसके निकाहनामा की तस्वीरें भी सामने आई हैं. इस बात की पुष्टि खुद मालकुंड डिवीजन के DIG नासिर महमूद दस्ती ने की है. हालांकि, अंजू और नसरुल्ला इसे गलत बता रहे हैं. दोनों का कहना है कि हमने निकाह नहीं किया है.

Advertisement

उधर, DIG नासिर महमूद दस्ती की मानें तो अंजू ने अपना धर्म बदल लिया है. जिसके बाद अंजू का इस्लामिक नाम फातिमा रखा गया है. शादी जिला अदालत में 25 जुलाई को हुई और अंजू ने इस्लाम अपना लिया है. दोनों की शादी जिला और सत्र न्यायाधीश डीआइजी मालकुंद की अदालत में कराई गई, जिसके बाद अंजू को पुलिस सुरक्षा में घर पहुंचाया गया.

‘जियो न्यूज’ की खबर के अनुसार, दस्ती ने कहा कि इससे पहले, सोमवार को दोनों कड़ी सुरक्षा के बीच घूमने निकले थे. उन्होंने अपर दीर जिले को चित्राल जिले से जोड़ने वाली लावारी सुरंग की यात्रा की. पर्यटन स्थलों की यात्रा के वीडियो में अंजू और नसरुल्ला हरे-भरे बगीचे में बैठे और हाथ पकड़े नजर आए. इस वीडियो को लेकर दावा किया गया कि ये अंजू और नसरुल्ला का प्री वेडिंग शूट है.

Advertisement

वहीं, इन सब बातों को लेकर अंजू और नसरुल्ला अभी भी यही कह रहे हैं कि उन दोनों ने निकाह नहीं किया है. 'आजतक' से बातचीत में अंजू ने कहा कि वो तो भारत लौटने की तैयारी कर रही है. एक से दो दिन में भारत लौट आएगी. प्री वेडिंग शूट के वीडियो को लेकर कहा कि वो एक नॉर्मल वीडियो है जिसे गलत तरीके से वायरल किया गया है.

फेसबुक के जरिए 2019 में बने दोस्त

मंगलवार को जब 'आजतक' के ललित यादव ने नसरुल्ला से बात की तो उसने कहा कि अंजू के बारे में गलत अफवाहें न फैलाई जाएं. नसरुल्ला ने बताया कि वो अंजू को फेसबुक के जरिए साल 2019 से जानता है. दोनों के बीच बहुत अच्छी दोस्ती है. वो अंजू को प्यार करता है और शादी भी करना चाहता है. अंजू के लिए वो भारत भी आने को राजी है. उसे पता है कि अंजू शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं. फिर भी वो अंजू से शादी करने को तैयार है, अगर अंजू चाहेगी तो. अंजू अगर उससे शादी नहीं करना चाहती तो वो उसमें भी खुश है. लेकिन अभी जो कुछ भी उनके बारे में कहा जा रहा है वो गलत है. उसने अंजू से निकाह नहीं किया है.

Advertisement

अंजू ने शेयर किया था वीडियो

इससे पहले अंजू ने पाकिस्तान से एक वीडियो भी साझा किया. इसमें कहा कि वह पाकिस्तान में सुरक्षित महसूस करती है. उसने वीडियो में कहा, ‘‘मैं सभी को यह संदेश देना चाहती हूं कि मैं यहां कानूनी तौर पर और योजना बनाकर आई हूं. यह दो दिन की बात नहीं है कि मैं यहां अचानक आ गई हूं. मैं यहां सुरक्षित हूं. मैं सभी मीडियाकर्मियों से अनुरोध करती हूं कि वे मेरे रिश्तेदारों और बच्चों को परेशान न करें. मैं सिर्फ घूमने के लिए यहां आई हूं. निकाह करने नहीं.’’ खैर इन बातों में कितनी सच्चाई है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.

बता दें, अंजू की शादी राजस्थान में रहने वाले अरविंद सें साल 2007 में हुई थी. दोनों की 15 साल की बेटी और छह साल का बेटा है. अंजू ने कहा कि उसकी उसके पति के साथ बिल्कुल भी नहीं बनती है. जब वह पाकिस्तान से वापस लौटेगी तो पति अरविंद से अलग होकर अपने बच्चों के साथ रहना चाहेगी.

कहा कहना है अंजू के भाई और पति का ?

जबकि, उसके भाई डेविड का कहना है, ''दीदी-जीजा के आपसी संबंध अच्छे हैं. हमने कभी नहीं सुना कि दोनों के बीच में किसी भी बात को लेकर कोई झगड़ा है. दोनों के दो बच्चे हैं. खुशहाल परिवार है. बाकी पति-पत्नी के बारे में हम क्या ही बोल सकते हैं. हमें तो बस इतना पता है कि परिवार अच्छे से रह रहा था.''

Advertisement

उधर अंजू के पति अरविंद का कहना है, ''मेरी पत्नी मुझे झूठ बोलकर भिवाड़ी से पाकिस्तान पहुंच गई है. उसने मुझे कहा था कि वो जयपुर अपनी किसी सहेली के पास जा रही है. 4 दिन तक मेरी उससे व्हाट्सएप के जरिए बात भी होती रही. लेकिन रविवार को मुझे पता चला कि वो जयपुर नहीं, बल्कि पाकिस्तान के लाहौर में है. पहली बार उसने मुझसे झूठ बोला, जो कि बिल्कुल गलत है. अब मेरे बच्चे ही तय करेंगे कि हम अंजू के साथ रहेंगे या नहीं.''

Advertisement
Advertisement