इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के प्रतिष्ठित मंच पर पहले दिन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने 'Why the 2024 Election Will Be a Watershed in the History of India' सेशन में आगामी लोकसभा चुनाव समेत कई मुद्दों पर चर्चा की. अमित शाह ने कहा कि बीजेपी 300 पार और एनडीए 400 से ज्यादा सीटें जीतेगी. उन्होंने कहा कि मैं आज फिर कहता हूं कि काउंटिंग के दिन देखना एनडीए इस बार 400 से ज्यादा सीटें जीतेगी.
दिल्ली में हर सीट पर हमारा 50 फीसदी से ज्यादा वोट: शाह
इसके साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश के सियासी गणित और दिल्ली को लेकर भी बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि यूपी और दिल्ली में बीजेपी और मजबूत होगी. सवालों के जवाब देते हुए अमित शाह ने कहा कि 'दिल्ली में हर सीट पर हमारा 50 फीसदी से ज्यादा वोट है. इस बार ये बढ़ने वाला है. एक बार आप 50 फीसदी पार कर लेते हैं तो बाकी के 49 फीसदी में कितने हैं, इसका कोई महत्व नहीं हैं.
यूपी को लेकर कही ये बात
जबकि यूपी को लेकर उन्होंने कहा कि पिछली बार सपा, बसपा, रालोद एकत्र थे. बड़ा मजबूत गठबंधन माना जाता था, उन्होंने कहा कि पॉलिटिक्स फिजिक्स नहीं है, बल्कि केमिस्ट्री है, कई बार 1+1=2 नहीं होता, कई बार 11 भी हो जाता है. जयंत चौधरी के साथ गठबंधन के सवाल पर अमित शाह ने कहा कि हमनेो ये अलायंस इसलिए किया है, ताकि हमारी पार्टी दूसरे एरिया में ज्यादा फोकस कर पाए इसलिए हमारे जो अच्छे एरिया थे, वहां संघर्ष कम किया है. उन्होंने कहा कि अलायंस के कई कारण होते हैं.
कोई झगड़ा या मनमुटाव नहींः अमित शाह
हरियाणा में जेजेपी के साथ बीजेपी का गठबंधन टूटने पर अमित शाह ने कहा कि दोनों पार्टियों के बीच कोई झगड़ा या मनमुटाव नहीं है. अमित शाह ने कहा कि जेजीपी की सीटों को लेकर कुछ डिमांड थी जिसे हम पूरा नहीं कर सकते थे. अमित शाह ने कहा कि जेजेपी का मानना था कि उन्हें अधिक सीटें मिलनी चाहिए लेकिन हम उन्हें इतनी सीट नहीं दे सकते थे. अमित शाह ने कहा कि दोनों पार्टियों के बीच एक डिफरेंस आफ ऑपिनियन हुआ जिसके बाद हम दोनों दलों ने चुनाव से पहले ही अलग होने का फैसला किया.