देश में लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. मुकाबला एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच है. सत्तारूढ़ बीजेपी लगातार एनडीए के 400 से अधिक सीटें जीतने का दावा कर रही है. विपक्ष के 'इंडिया' गठबंधन की तैयारियों पर बात करने के लिए शनिवार को इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2024 में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट और दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशि ने हिस्सा लिया.
'कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे पर बातचीत लगभग पूरी'
उमर अब्दुल्ला से जब पूछा गया कि क्या वह 'इंडिया' गठबंधन का हिस्सा हैं तो उन्होंने कहा, 'बिल्कुल, हम इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं और कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे को लेकर हमारी बातचीत लगभग पूरी हो चुकी है. उनसे पूछा गया कि पीडीपी 'इंडिया' का हिस्सा क्यों नहीं है, जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि इसके लिए कांग्रेस जवाबदेह है. मैं 'इंडिया' अलायंस के साथ सिर्फ अपने रिश्तों के लिए जवाबदेह हूं.
'हमारी कोशिश विपक्ष को एकजुट करने की है'
राजस्थान की टोंक सीट से विधायक सचिन पायलट ने कहा, 'हम यह चुनाव जीतने के लिए लड़ रहे हैं. हम जीतेंगे या नहीं यह इस देश की जनता पर निर्भर करता है. 'इंडिया' गठबंधन उन परिस्थितियों की वजह से सामने आया जो इस देश ने पिछले 9 साल में फेस की हैं. पिछले 9 साल में गवर्नेंस, सरकार का रिपोर्ट कार्ड, डेटा, लोगों के मुद्दे केंद्र में होने चाहिए थे लेकिन अफसोस पिछले 9 साल में सिर्फ देश की संवैधानिक संस्थाओं पर हमले हुए. हमारा प्रयास सभी विपक्षी दलों को एकजुट करने का है ताकि एनडीए को चुनौती दी जा सके.'
'गली के गुंडे बन गए हैं ईडी-सीबीआई'
दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशि ने बताया, 'हर पार्टी, हर गठबंधन की अपनी रणनीति होती है. हमने अपने सभी उम्मीदवारों का चुनाव सीटें जीतने के लिए किया है क्योंकि यह चुनाव इस देश और संविधान के लिए 'करो या मरो' का मुकाबला है. देश के हर लोकतांत्रिक संस्थान पर हमला हो रहा है. इलेक्ट्रोरल बॉन्ड मामले में हमने देखा कि देश की सबसे बड़ी सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बीजेपी का मोहरा बन गई है.
उन्होंने कहा कि सीबीआई-ईडी के छापों के हफ्ते भर बाद ही देश के बड़े-बड़े व्यवसायी सैकड़ों करोड़ के इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदने लगे. यह बिल्कुल किसी बॉलीवुड मूवी की तरह है. ईडी और सीबीआई आज 'गली के गुंडे' बन गए हैं. सभी को समझने की जरूरत है कि यह असली लड़ाई है जो हम लड़ रहे हैं.
देखें पूरा वीडियो