केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में शिरकत की और विभिन्न सवालों के जवाब दिए. इस दौरान अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि सिर्फ बोलने से सीटें नहीं आती हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी इस बार 300 पार करेगी और एनडीए की सीटें 400 के पार जाएगी.
आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू ने तो पीएम मोदी को हार्डकोर टेररिस्ट कहा था उसके बाद भी आपने उन्होंने टीडीपी से गठबंधन कर लिया? इस सवाल का जवाब देते हुए अमित शाह ने कहा, ' चंद्रबाबू जी को हमने गठबंधन से हमने नहीं निकाला था, वो उनका फैसला था कि हम गठबंधन से बाहर निकालेंगे.हार्डकोर टेररिस्ट कहा मुझे नहीं मालूम, अगर कहा तो जनता की अदालत में वो गए और चुनाव हार गए, फिर समझ आ गई तो वापस आ गए.उनका स्वागत है.'
यह भी पढ़ें: India Today Conclave 2024 : इलेक्टोरल बॉन्ड पर किसी से भी, किसी भी मंच पर बहस को तैयार हूंः गृहमंत्री अमित शाह
बीआरएस से गठबंधन पर दी प्रतिक्रिया
तेलंगाना को लेकर पूछे गए सवाल पर कि क्या बीजेपी और बीआरएस का टाइ-अप हो सकता था? इस पर अमित शाह ने कहा कि मैं प्रोफेशनल पॉलिटिकल मैनेजमेंट करने वाला आदमी नहीं हूं, मेरा राजनीतिक जन्म भी बीजेपी में हुआ है और मेरा शरीर की मृत्यु भी बीजेपी में होगी. इसे कोई बदल नहीं सकता है.'
जगन रेड्डी ने इतने बिलों पर राज्यसभा में आपका समर्थन किया फिर भी आपने चंद्रबाबू नायडू से गठबंधन कर लिया? इस पर अमित शाह ने कहा, 'राज्यसभा में जो वोटिंग होता है वो ईश्यू बेस वोटिंग होता है. उन्होंने तीन मुद्दों पर हमारा विरोध भी किया था. किसी इश्यू पर समर्थन को आप राजनीतिक समर्थन मत मानिए. '
ओडिशा में बीजेडी के साथ गठबंधन पर दिया जवाब
ओडिशा में बीजेडी के साथ संभावित गठबंधन को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, 'इस पर अभी मैं कोई टिप्पणी नहीं करूंगा क्योंकि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष और पीएम मोदी ने यह तय नहीं किया है कि वो ओडिशा में आगे कैसे बढ़ेंगे. लेकिन हमारी पार्टी वहां विधानसभा और लोकसभा में बहुत अच्छा प्रदर्शन करेगी. हम हार्डकोर राजनीति में है, इसमें फिलोसॉफी नहीं होती है. इसमें हार-जीत का गणित और पार्टी की ऑइडियोलॉजी का होता है.'
यह भी पढ़ें: India Today Conclave 2024: 'JJP से झगड़ा करके नहीं, अच्छे मूड में अलग हुए हैं,' हरियाणा के मुद्दे पर बोले अमित शाह
खट्टर की तारीफ
हरियाणा से संबंधित एक सवाल का जवाब देते हुए अमित शाह ने कहा कि खट्टर साहब एक पुराने और अनुभवी नेता हैं और उनका उपयोग कहीं भी हो सकता है. जेजेपी के साथ गठबंधन क्यों टूटा? इसका जवाब देते हुए कहा कि दोनों दलों ने बिना झगड़े गठबंधन तोड़ा, किसी तरह की लड़ाई नहीं हुआ. उनके अपने कुछ कंसर्न थे जिससे हम राजी नहीं थे इसलिए दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया. अमित शाह ने कहा कि बिहार में एनडीए में कोई बिखराव नहीं होगा और राज्य की सभी की सभी सीटें एनडीए के खाते में आएंगी.