scorecardresearch
 

India Today Conclave 2024: शिवसेना और एनसीपी पुत्र-पुत्री मोह में टूटी हैं, हमने नहीं तोड़ींः अमित शाह

2024 India Today Conclave: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2024 में कहा कि महाराष्ट्र में बीजेपी ने किसी पार्टी को नहीं तोड़ा बल्कि कई पार्टियां पुत्र-पुत्री मोह में टूट गईं.

Advertisement
X
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि महाराष्ट्र में बीजेपी ने किसी पार्टी को नहीं तोड़ा बल्कि कई पार्टियां 'पुत्र-पुत्री मोह' में टूट गईं. इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2024 में अमित शाह ने कहा कि एनडीए में तीनों पार्टियों के बीच सीट बंटवारा हो चुका है और कोई विवाद नहीं होने वाला है.

Advertisement

'पुत्र-पुत्री मोह में टूट गईं पार्टियां'

गृहमंत्री से सवाल किया गया कि महाराष्ट्र में बीजेपी ने कई पार्टियों को तोड़ा और अपना गठबंधन बनाया लेकिन राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि सहानुभूति उद्धव ठाकरे और शरद पवार के साथ है, आप कितना कॉन्फिडेंट हैं कि महाराष्ट्र में आपका गठबंधन अच्छा प्रदर्शन करेगा? जवाब में अमित शाह ने कहा, 'मैं इस बात से असहमत हूं कि बीजेपी ने कई पार्टियों को तोड़ा. हमने किसी पार्टी को नहीं तोड़ा है. बहुत सी पार्टियां पुत्र-पुत्री मोह में टूट गई हैं.' 

यह भी पढ़ें: India Today Conclave 2024: पीओके भारत का हिस्सा, वहां का हिंदू भी हमारा, मुसलमान भी हमाराः अमित शाह

'एनडीए में हो चुका है सीटों का बंटवारा'

उन्होंने कहा, 'उद्धव जी चाहते थे कि आदित्य ठाकरे सीएम बनें जिसकी वजह से एक बहुत बड़ा कुनबा अलग हो गया क्योंकि वे आदित्य ठाकरे को नेता स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं थे. बालासाहेब के समय से शिवसेना में काम करने वाले लोगों ने उद्धव जी को नेता स्वीकार कर लिया और अब आदित्य को स्वीकार करें जो उन्हें मान्य नहीं था.'

Advertisement

यह भी पढ़ें: सीएए आ गया, एनआरसी पर क्या तैयारी है? गृहमंत्री अमित शाह ने ये दिया जवाब

अमित शाह ने कहा, 'पवार साहब भी अपनी बेटी को नेता बनाना चाहते थे. बहुत सारे लोग इससे सहमत नहीं थे इसलिए वे अलग हो गए. हमने किसी पार्टी को नहीं तोड़ा. पुत्र-पुत्री मोह ने शिवसेना और एनसीपी को तोड़ा है. यह वास्तविकता है. जहां तक एनडीए की बात है, तीनों पार्टियों के बीच सीटों का बंटवारा नाम के साथ हो चुका है. कोई विवाद नहीं होगा.'

Live TV

Advertisement
Advertisement